SSC MTS 2025 का एग्जाम वो मौका है जो 36 लाख लगभग उम्मीदवारों के बीच तुम्हें चमका सकता है दिसंबर में होने वाला CBT Exam पास करने के लिए हमारा Practice Set 2 तैयार है लेटेस्ट पैटर्न पर बने समान्य ज्ञान के सवालों के साथ फ्री मॉक टेस्ट लें अपनी स्पीड बढ़ाओ कमजोरियां पकड़ो और टॉप रैंक की ओर बढ़ो।

SSC MTS 2025 Practice Set 2: Free Mock Test for CBT Exam
SSC MTS 2025 Practice Set 2: Free Mock Test for CBT Exam

SSC MTS का CBT Exam टफ है लेकिन सही प्रैक्टिस से सब मुमकिन है यह सभी सवाल महत्वपूर्ण सवाल है हमारे Practice Set 2 में हाई-क्वालिटी सवाल हैं जो पिछले पेपर्स और 2025 के ट्रेंड्स पर बेस्ड हैं फ्री टेस्ट से अपनी ताकत चेक करो और गलतियों को सुधारो 36 लाख में से टॉप 1% बनने का टाइम है अभी शुरू कर दो टेस्ट और अपनी तैयारी को बैहतर करो।

सक्सेस का फंडा है नॉन-स्टॉप प्रैक्टिस और स्मार्ट अप्रोच हमारे टेस्ट सीरीज में टॉपर्स की ट्रिक्स टाइम मैनेजमेंट टिप्स और सिलेबस ब्रेकडाउन है चाहे गाँव से हो या शहर से ये सेट तुम्हारी जरूरतों के लिए डिज़ाइन किया गया है फ्री मॉक टेस्ट के साथ अपनी तैयारी को अगला लेवल दो।

नोटिफिकेशन बस आने वाला है और लाखों स्टूडेंट्स रेस में हैं Practice Set 2 से तुम सबसे आगे निकल सकते हो फ्री टेस्ट लो गलतियाँ पकड़ो और टॉपर बनने की राह पकड़ो देर मत करो नीचे लिंक से अभी फ्री मॉक टेस्ट शुरू करो और सरकारी नौकरी के सपने को हकीकत बनाओ।

SSC MTS 2025 Practice Set 2

1 / 25

Q. भारत की पहली महिला गवर्नर कौन थीं?

2 / 25

Q. भारत का सबसे ऊँचा बांध कौन सा है?

3 / 25

Q. भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ किस किताब से लिया गया है?

4 / 25

Q. रक्त में हीमोग्लोबिन का मुख्य कार्य क्या है?

5 / 25

Q. भारत का सबसे छोटा राज्य (क्षेत्रफल) कौन सा है?

6 / 25

Q. स्वतंत्रता संग्राम में ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया?

7 / 25

Q. पृथ्वी का सबसे गहरा महासागर खंड कौन सा है?

8 / 25

Q. भारत में पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?

9 / 25

Q. विटामिन A की कमी से कौन सी बीमारी होती है?

10 / 25

Q. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है?

11 / 25

Q. भारत में लोकसभा के कितने सदस्य हैं?

12 / 25

Q. भारत में वित्त आयोग का गठन कौन करता है?

13 / 25

Q. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ का नारा किसने दिया?

14 / 25

Q. भारत में नोटबंदी (Demonetisation) कब लागू हुई थी?

15 / 25

Q. पृथ्वी का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन सा है?

16 / 25

Q. ब्रिटिश भारत में महिलाओं को मतदान का अधिकार कब से दिया गया?

17 / 25

Q. न्यूटन के गति का दूसरा नियम क्या बताता है?

18 / 25

Q. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?

19 / 25

Q. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कब लागू किया गया था?

20 / 25

Q. भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब हुआ था?

21 / 25

Q. भारत का सबसे लंबा समुद्री तट वाला राज्य कौन सा है?

22 / 25

Q. भारत में ‘हरित क्रांति’ का जनक किसे कहा जाता है?

23 / 25

Q. भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर कौन सा है?

24 / 25

Q. विद्युत धारा की इकाई क्या है?

25 / 25

Q. सबसे हल्की धातु कौन-सी है?

Your score is

The average score is 56%

0%

समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें

Free Mock Test for Exams

SSC MTS टेस्ट शुरू करे 1 TEST
टेस्ट शुरू करे 46 TEST
टेस्ट शुरू करे 45 TEST
टेस्ट शुरू करे 44 TEST
टेस्ट शुरू करे 43 TEST

SSC MTS 2025 Practice Set 2: Free Mock Test for CBT Exam

Q. भारत की पहली महिला गवर्नर कौन थीं?

a) सरोजिनी नायडू
b) सुचेता कृपलानी
c) इंदिरा गांधी
d) विजयलक्ष्मी पंडित

सही जवाब: a) सरोजिनी नायडू

Q. भारत का सबसे ऊँचा बांध कौन सा है?

a) भाखरा बांध
b) टिहरी बांध
c) सरदार सरोवर बांध
d) हीराकुंड बांध

सही जवाब: b) टिहरी बांध

Q. भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ किस किताब से लिया गया है?

a) गीतांजलि
b) आनंदमठ
c) सत्यार्थ प्रकाश
d) इंडिया डिवाइडेड

सही जवाब: b) आनंदमठ

Q. रक्त में हीमोग्लोबिन का मुख्य कार्य क्या है?

a) ऑक्सीजन ले जाना
b) रक्त का थक्का बनाना
c) इम्यूनिटी बढ़ाना
d) ग्लूकोज ले जाना

सही जवाब: a) ऑक्सीजन ले जाना

Q. भारत का सबसे छोटा राज्य (क्षेत्रफल) कौन सा है?

a) गोवा
b) सिक्किम
c) त्रिपुरा
d) मणिपुर

सही जवाब: a) गोवा

Q. स्वतंत्रता संग्राम में ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया?

a) महात्मा गांधी
b) सुभाष चंद्र बोस
c) भगत सिंह
d) जवाहरलाल नेहरू

सही जवाब: b) सुभाष चंद्र बोस

Q. पृथ्वी का सबसे गहरा महासागर खंड कौन सा है?

a) मारियाना ट्रेंच
b) प्यूर्टो रिको ट्रेंच
c) जावा ट्रेंच
d) साउथ सैंडविच ट्रेंच

सही जवाब: a) मारियाना ट्रेंच

Q. भारत में पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?

a) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
b) काजीरंगा नेशनल पार्क
c) सुंदरबन नेशनल पार्क
d) रणथंभौर नेशनल पार्क

सही जवाब: a) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

Q. विटामिन A की कमी से कौन सी बीमारी होती है?

a) रतौंधी
b) स्कर्वी
c) रिकेट्स
d) बेरी-बेरी

सही जवाब: a) रतौंधी

Q. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है?

a) मुंबई पोर्ट
b) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट
c) चेन्नई पोर्ट
d) विशाखापट्टनम पोर्ट

सही जवाब: b) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट

Q. भारत में लोकसभा के कितने सदस्य हैं?

a) 543
b) 552
c) 545
d) 550

सही जवाब: a) 543

Q. भारत में वित्त आयोग का गठन कौन करता है?

a) राष्ट्रपति
b) प्रधानमंत्री
c) वित्त मंत्री
d) मुख्य न्यायाधीश

सही जवाब: a) राष्ट्रपति

Q. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ का नारा किसने दिया?

a) बाल गंगाधर तिलक
b) लाला लाजपत राय
c) बिपिन चंद्र पाल
d) महात्मा गांधी

सही जवाब: a) बाल गंगाधर तिलक

Q. भारत में नोटबंदी (Demonetisation) कब लागू हुई थी?

a) 8 नवंबर 2016
b) 8 नवंबर 2015
c) 8 दिसंबर 2016
d) 8 दिसंबर 2015

सही जवाब: a) 8 नवंबर 2016

Q. पृथ्वी का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन सा है?

a) माउंट एवरेस्ट
b) K2
c) कंचनजंगा
d) ल्होत्से

सही जवाब: a) माउंट एवरेस्ट

Q. ब्रिटिश भारत में महिलाओं को मतदान का अधिकार कब से दिया गया?

a) 1947
b) 1921
c) 1952
d) 1960

सही जवाब: b) 1921

Q. न्यूटन के गति का दूसरा नियम क्या बताता है?

a) बल द्रव्यमान और त्वरण के गुणनफल के बराबर होता है।
b) प्रत्येक क्रिया में एक बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है।
c) बल द्रव्यमान और वेग के गुणनफल के बराबर होता है
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही जवाब: a) बल द्रव्यमान और त्वरण के गुणनफल के बराबर होता है।

Q. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?

a) डॉल्फिन
b) मगरमच्छ
c) कछुआ
d) मछली

सही जवाब: a) डॉल्फिन

Q. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कब लागू किया गया था?

a) 1 July 2016
b) 1 July 2017
c) 1 April 2017
d) 1 April 2018

Correct Answer: b) 1 July 2017

Q. भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब हुआ था?

a) 1974
b) 1984
c) 1998
d) 1964

सही जवाब: a) 1974

Q. भारत का सबसे लंबा समुद्री तट वाला राज्य कौन सा है?

a) गुजरात
b) तमिलनाडु
c) आंध्र प्रदेश
d) महाराष्ट्र

सही जवाब: a) गुजरात

Q. भारत में ‘हरित क्रांति’ का जनक किसे कहा जाता है?

a) एम.एस. स्वामीनाथन
b) वर्गीज कुरियन
c) सी.वी. रमन
d) होमी भाभा

सही जवाब: a) एम.एस. स्वामीनाथन

Q. भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर कौन सा है?

a) शक संवत
b) विक्रम संवत
c) हिजरी संवत
d) ग्रेगोरियन संवत

सही जवाब: a) शक संवत

SSC MTS 2025 Practice Set 2 PDF

अगर आप SSC MTS या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC MTS 2025 Practice Set 2 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद

Author Profile

Subham Kumar
Subham Kumar
Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now