GK Questions : कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है? सरकारी नौकरी की तयारी करते हो तो जरूर आज का टेस्ट दे

GK Questions

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हो और अपनी तैयारी को बेहतर करना चाहते हो तो रोजाना पढ़ाई करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है इसलिए आज हम आप सभी के लिए एक टेस्ट लेकर आए हैं इस टेस्ट के जरिए आप अपनी तैयारी और भी बेहतर कर पाओगे |

यह सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी सरकारी एक्साम्स की तयारी करते हो और समान्य ज्ञान के प्रश्न एक्साम्स में आते हे तो यह सभी प्रश्न एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे सभी ध्यान से टेस्ट जरूर दे |

निचे दिए गे सभी प्रश्न एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे सभी प्रश्न एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे इसलिए टेस्ट जरूर दे इससे आप सभी को बोहत फायदा होगा |

Most Important GK Questions For Competitive Exams

Q. पंडित हरिप्रसाद चौरसिया एक प्रसिद्ध __ है।

बांसुरी वादक

Q. भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति कौन थे ?

जाकिर हुसैन

Q. राष्ट्रपति शासन के बाद 1993 में दिल्ली के प्रथम – CM कौन बने?

मदन लाल खुराना

Q. किसके परिणामस्वरूप, पाँचवीं शताब्दी ईस्वी में गुप्त साम्राज्य का पतन हुआ ?

हूण आक्रमण के

Q. पाण्ड्यों का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक केन्द्र था.

मदुराई

Q. ‘विश्व ईश्वर है तथा ईश्वर मेरी आत्मा है, दर्शन मिलता है

उपनिषद् में 

Q. किस गवर्नर जनरल ने भारत में सती प्रथा और भ्रूण हत्या की प्रथा को समाप्त कर दिया था?

लॉर्ड विलियम बेंटिक

Q. अहमदिया आंदोलन के संस्थापक कौन थे

गुलाम अहमद

Q. किलोवाट घण्टा एक यूनिट है ?

ऊर्जा का

Q. सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर कहाँ मिला ?

मोहनजोदड़ो में

Q. असम हिमालय किन दो नदियों के मध्य है

तीस्ता और दिहांग

Q. पूर्वांचल की पहाड़ियों में कौन सी चोटियां नहीं है

हिमांद्री पहाड़ियां

Q. दरिंगबाड़ी हिल स्टेशन किस भारतीय राज्य में स्थित है

ओड़िशा

Q. हिमालय पर्वत श्रृंखला का निमार्ण किसके टकराने से हुआ है

इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट

Q. पृथ्वी के घूर्णन के कारण उत्पन्न बल क्या कहलाता है

कोरीओलिस बल

Q. उत्तरी गोलार्थ में कोरीओलिस बल गतिमान वस्तुओं को किस दिशा में विक्षेत्पित करता है

दाई ओर

Q. खासी और गारो जातियां मुख्यतः कहां पाई जाती हैं?

मेघालय

Q. मूंगे की चट्टानों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किसे समुद्री पार्क घोषित किया?

कच्छ की खाड़ी

Q. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है ?

वरुण

Q. किस भारतीय नेता तीनों गोलमेज सम्मेलन में उपस्थित हुए ?

डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Q. ‘भारतीय असंतोष का नेता ब्रिटिश शासकों द्वारा किसे कहा गया?

बालगंगाधर तिलक को

Q. ग्राम पंचायतों का संगठन किस अनुच्छेद में है ?

अनुच्छेद 40

Q. हीमाग्लोबिन का कार्य है

ऑक्सीजन ले जाना

Q. यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो?

उसके भार में कमी आएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top