SSC MTS 2025 Practice Set 5: Free Mock Test for CBT Exam उन उम्मीदवारों के लिए तैयार किया गया है जो आगामी SSC MTS परीक्षा में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं यह प्रैक्टिस सेट पूरी तरह से नवीनतम परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार बनाया गया है ताकि अभ्यर्थियों को असली परीक्षा जैसा अनुभव मिल सके इस टेस्ट में General Knowledge के ऐसे प्रश्न शामिल हैं जो बार बार SSC परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और आने वाले एग्जाम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

SSC MTS 2025 Practice Set 5: Free Mock Test for CBT Exam
SSC MTS 2025 Practice Set 5: Free Mock Test for CBT Exam

अगर आप SSC MTS 2025 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो इस Free Mock Test को ज़रूर हल करें यह आपकी तैयारी का सही आकलन करेगा और यह बताएगा कि किन टॉपिक्स पर आपकी पकड़ मजबूत है और किन हिस्सों में सुधार की ज़रूरत है।

नियमित अभ्यास न केवल आपकी सटीकता और गति को बढ़ाएगा बल्कि परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास भी मजबूत करेगा इस SSC MTS Practice Set 5 को रोज़ाना हल करने की आदत बनाएं यह आपको सफलता की मंज़िल तक पहुंचाने में मदद करेगा।

SSC MTS 2025 Practice Set 5

1 / 26

Q. ‘भारत का बिस्मार्क’ किसे कहा जाता है?

2 / 26

Q. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कितनी होती है?

3 / 26

Q. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल कितना होता है?

4 / 26

Q. भारतीय संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?

5 / 26

Q. 2025 में भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त कौन बना?

6 / 26

Q. प्रकाश का अपवर्तन किसके कारण होता है?

7 / 26

Q. मुगल साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?

8 / 26

Q. GDP का पूरा नाम क्या है?

9 / 26

Q. सूर्य से पृथ्वी की औसत दूरी लगभग कितनी है?

10 / 26

Q. वर्तमान में भारत में मौलिक अधिकारों की संख्या कितनी है?

11 / 26

Q. विटामिन D की कमी से कौन सी बीमारी होती है?

12 / 26

Q. भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?

13 / 26

Q. पंचायती राज व्यवस्था किस संवैधानिक संशोधन से लागू हुई?

14 / 26

Q. भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत कौन सा है?

15 / 26

Q. राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कौन करता है?

16 / 26

Q. इनमें से कौन सा शिखर भारत की सबसे ऊँचा शिखर है?

17 / 26

Q. भारत का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल) कौन सा है?

18 / 26

Q. न्यूटन का पहला नियम क्या कहलाता है?

19 / 26

Q. संघ सूची या राज्य सूची भारत के संविधान की किस अनुसूची में दी गई है?

20 / 26

Q. संविधान के किस भाग में भाषा से संबंधित प्रावधान हैं?

21 / 26

Q. चुंबक द्वारा कौन सी सामग्री आकर्षित होती है?

22 / 26

Q. पृथ्वी अपने अक्ष पर एक घंटे में कितने डिग्री (कोण) घूमती है?

23 / 26

Q. उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर बहने वाली उष्ण महासागरीय धारा का नाम लिखिए

24 / 26

Q. पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक उपग्रह कौन है?

25 / 26

Q. भारत का पहला समाचार पत्र किसके द्वारा शुरू किया गया था?

26 / 26

Q. भारतीय संसद के दो सदन कौन से हैं?

Your score is

The average score is 62%

0%

SSC MTS Latest Test Series
टेस्ट शुरू करे 4 TEST
टेस्ट शुरू करे 3 TEST
टेस्ट शुरू करे 2 TEST
टेस्ट शुरू करे 1 TEST

SSC MTS 2025 Practice Set 5: Free Mock Test for CBT Exam

Q. राज्यसभा की पहली बैठक कब हुई थी?

(a) 26 जनवरी 1950
(b) 13 मई 1952
(c) 26 नवम्बर 1949
(d) 2 अप्रैल 1951

उत्तर – (b) 13 मई 1952

Q. आर्य महिला सभा की स्थापना किसने की थी?

(a) पंडिता रमाबाई
(b) सावित्रीबाई फुले
(c) कस्तूरबा गांधी
(d) एनी बेसेंट

उत्तर – (a) पंडिता रमाबाई

Q. ‘ऑपरेशन फ्लड’ किस वर्ष प्रारंभ हुआ?

(a) 1960
(b) 1970
(c) 1975
(d) 1980

उत्तर – (b) 1970

Q. आठवीं पंचवर्षीय योजना कब लागू की गई थी?

(a) 1987
(b) 1990
(c) 1992
(d) 1995

उत्तर – (c) 1992

Q. प्रकाश का अपवर्तन किसके लिए जिम्मेदार है?

(a) सितारों की जगमगाहट
(b) आसमान का नीला रंग
(c) इंद्रधनुष
(d) छाया का गठन

उत्तर – (a) सितारों की जगमगाहट

Q. बाज़ार नियंत्रण संबंधी सुधार किसने किए थे?

a. फिरोज शाह तुगलक
b. अलाउद्दीन खिलजी
c. इब्राहीम लोदी
d. शेरशाह सूरी

सही उत्तर: b. अलाउद्दीन खिलजी

Q. भारतीय सुपर कंप्यूटर के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?

a. चार्ल्स बैबेज
b. विजय पांडुरंग भाटकर
c. स्टीव जॉब्स
d. ब्लेज़ पास्कल

सही उत्तर: b. विजय पांडुरंग भाटकर

Q. व्हाइट हाउस संस्थान कहाँ है?

A. वॉशिंगटन
B. न्यूयॉर्क
C. लंदन
D. पेरिस

उत्तर – A. वॉशिंगटन

Q. प्राक्कलन समिति के कितने सदस्य होते हैं?

A. 30
B. 20
C. 15
D. 25

उत्तर – A. 30

Q. ‘हिडकल परियोजना’ किस नदी पर है?

a. गोदावरी
b. कावेरी
c. घाटप्रभा
d. कृष्णा

सही उत्तर: c. घाटप्रभा

Q. ‘गदर पार्टी’ की स्थापना कहाँ हुई थी?

(a) लंदन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) पेरिस
(d) रूस

उत्तर – (b) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q. 2000 ______  तीन राज्यों का गठन हुआ?

(a) उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार
(c) झारखंड, छत्तीसगढ़, गोवा
(d) मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड

उत्तर – (a) उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़

Q. मध्यकालीन यात्री मार्को पोलो का संबंध _____ से था?

a. ज्यूरिख़
b. पेरिस
c. इस्तांबुल
d. वेनिस

सही उत्तर: d. वेनिस

Q. पौधों में बैंगनी रंग किसके कारण होता है?

(a) क्लोरोफिल
(b) ऐन्थोसाइनिन
(c) कैरोटीन
(d) ज़ैंथोफिल

उत्तर – (b) ऐन्थोसाइनिन

Q. चंदन की लकड़ी भारत में किस प्रकार के वनों में पाई जाती है?

(a) हिमालय पर्णपाती वन
(b) अरावली पर्णपाती वन
(c) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(d) सतपुड़ा पर्णपाती वन

उत्तर – (c) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन

Q. पर्वत चोटी K2 की ऊँचाई कितनी है?

(a) 8848 मीटर
(b) 8611 मीटर
(c) 8126 मीटर
(d) 7856 मीटर

उत्तर – (b) 8611 मीटर

SSC MTS 2025 Practice Set 5 PDF

अगर आप SSC MTS या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC MTS 2025 Practice Set 4 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद