RRB Group D और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान (Science) सबसे अहम विषयों में से एक है भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) से हर साल कई प्रश्न पूछे जाते हैं और अक्सर इन्हें दोहराया भी जाता है।

अगर आप इन सवालों पर अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो परीक्षा में आपका स्कोर आसानी से बढ़ सकता है।
इस प्रैक्टिस सेट में आपको ऐसे ही चयनित और महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे जो न केवल पिछले वर्षों के पेपर्स में पूछे जा चुके हैं बल्कि आने वाले एग्ज़ाम्स में भी पूछे जाने की पूरी संभावना रखते हैं।
ये प्रश्न आपके कॉन्सेप्ट को मज़बूत करेंगे रिवीजन को आसान बनाएंगे और समय प्रबंधन की आदत डालेंगे।
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-1 for Railway Group D CBT Exam
Q. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है?
(a) मीटर
(b) डायाप्टर
(c) जूल
(d) न्यूटन
उत्तर – डायाप्टर
Q. आवर्धन की इकाई क्या है–
(a) मीटर
(b) डायाप्टर
(c) इसकी कोई इकाई नहीं है (यह अनुपात है)
(d) ओम
उत्तर – इसकी कोई इकाई नहीं है (यह अनुपात है)
Q. इकाई ‘वाट’ को ___ के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।
(a) 1 वाट = 1 वोल्ट × 1 कुलॉम
(b) 1 वाट = 1 वोल्ट × 1 न्यूटन
(c) 1 वाट = 1 वोल्ट × 1 एम्पियर
(d) 1 वाट = 1 जूल / 1 एम्पियर
उत्तर – 1 वाट = 1 वोल्ट × 1 एम्पियर
Q. प्रतिरोधकता की S.I. इकाई है–
(a) ओम/मी.
(b) हेन्री
(c) ओम-मी.
(d) ओम
उत्तर – ओम-मी.
Q. प्रतिरोधकता की SI इकाई बराबर होती है–
(a) एम्पियर/वोल्ट
(b) वोल्ट/एम्पियर
(c) कुलॉम/सेकंड
(d) ओम × मीटर
उत्तर – ओम × मीटर
Q. किस भौतिक राशि का मात्रक वोल्ट/एम्पियर होता है?
(a) प्रतिरोध
(b) धारा
(c) वोल्टेज
(d) आवेश
उत्तर – प्रतिरोध
Q. निम्न में से किन दो भौतिक राशियों की इकाई एक ही है?
(a) बल और दाब
(b) बल और ऊर्जा
(c) दाब और गति
(d) बल और भार
उत्तर – बल और भार
Q. हृदय की धड़कन का पता लगाने में निम्न में से कौन-सा यंत्र सहायक होता है?
(a) स्टेथोस्कोप
(b) स्पाइरोमीटर
(c) स्फिग्मोमैनोमीटर
(d) हिमोमीटर
उत्तर – स्टेथोस्कोप
Q. संवेग का SI पदकत्व में इकाई क्या है?
(a) Kg-m/s²
(b) Kg-m/s
(c) Kg-cm/s
(d) Kg-cm/s²
उत्तर – Kg-m/s
Q. प्रतिरोध की S.I. इकाई है –
(a) कुलॉम
(b) ओम
(c) जूल
(d) न्यूटन
उत्तर – ओम
Q. दाब की S.I. इकाई (SI) इकाई क्या है?
(a) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
(b) न्यूटन प्रति सेंटीमीटर
(c) न्यूटन प्रति वर्ग सेंटीमीटर
(d) न्यूटन प्रति वर्ग मिलीमीटर
उत्तर – न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
Q. विस्थापन की SI इकाई ___ है।
(a) मीटर
(b) किलोमीटर
(c) सेंटीमीटर
(d) मीटर प्रति सेकण्ड
उत्तर – मीटर
Q. विभवांतर की SI इकाई है –
(a) कुलॉम
(b) जूल
(c) वोल्ट
(d) वाट
उत्तर – वोल्ट
Q. शक्ति की अंतर्राष्ट्रीय इकाई (SI) ____ है।
(a) वाट
(b) अर्ग
(c) किलोवाट
(d) जूल
उत्तर – वाट
Q. ‘g’ के मान की S.I. इकाई वर्ग m/s² है, जो ___ की S.I. इकाई है।
(a) द्रव्यमान
(b) बल
(c) वेग
(d) त्वरण
उत्तर – त्वरण
Q. Nm²Kg⁻² की SI इकाई ___ है।
(a) बल
(b) संवेग
(c) गुरुत्वाकर्षण के कारण हुआ त्वरण
(d) गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियतांक
उत्तर – गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियतांक
Q. भार की SI इकाई ___ को SI इकाई के बराबर होती है।
(a) आवेश
(b) बल
(c) द्रव्यमान
(d) त्वरण
उत्तर – बल
Q. ___ चाल की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई है।
(a) मी./से.
(b) मी./से²
(c) मी./मिनट
(d) मी./घं.
उत्तर – मी./से.
Q. m/s² निम्नलिखित में से किसकी SI इकाई है?
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) बल
(d) तरंग
उत्तर – त्वरण
Q. ___ की SI इकाई जूल/सेकण्ड है।
(a) बल
(b) घर्षण
(c) द्रव्यमान
(d) शक्ति
उत्तर – शक्ति
Q. ___ की SI इकाई न्यूटन है।
(a) वजन और त्वरण
(b) वजन और बल
(c) वजन और द्रव्यमान
(d) वजन और आघूर्ण
उत्तर – वजन और बल
Q. विद्युत धारा की SI इकाई क्या है?
(a) वोल्ट
(b) कुलॉम
(c) एम्पियर
(d) ओम
उत्तर – एम्पियर
Q. ___ की SI इकाई एम्पियर है।
(a) आवेश
(b) विद्युत धारा
(c) विद्युत विभव
(d) प्रतिरोध
उत्तर – विद्युत धारा
Q. ___ की S.I. इकाई वोल्ट है।
(a) प्रतिरोध
(b) विद्युत आवेश
(c) विभवान्तर
(d) विद्युत प्रवाह
उत्तर – विभवान्तर
Q. कुलॉम किसकी SI इकाई है?
(a) प्रतिरोध
(b) विद्युत प्रवाह
(c) विभवान्तर
(d) विद्युत आवेश
उत्तर – विद्युत आवेश
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-1 PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें आपका धन्यवाद
Author Profile

- Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Latest Practice Set
- October 19, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 49 for Railway Group D CBT Exam
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 48 for Railway Group D CBT Exam
- October 17, 2025Competitive Exam MCQsSSC MTS 2025 Practice Set 2: Free Mock Test for CBT Exam
Test me mistakes bahut next test me koshish kre galtiya na ho sirji
okay
Okay
Question bahut mistakes h or option me bhi mistakes bahut h apke test me
okay
Or test bahut achha h
Bahut achha question hai aaj ye question dekha ke mere class ki yaad aa gai
Thanks Hmare whatsap Channel join ho jaiye vhaa rojana class milegi apko
Okay
Math ki previous year laiyea
okay