RRB Group D और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान (Science) सबसे अहम विषयों में से एक है भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) से हर साल कई प्रश्न पूछे जाते हैं और अक्सर इन्हें दोहराया भी जाता है।

अगर आप इन सवालों पर अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो परीक्षा में आपका स्कोर आसानी से बढ़ सकता है।
इस प्रैक्टिस सेट में आपको ऐसे ही चयनित और महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे जो न केवल पिछले वर्षों के पेपर्स में पूछे जा चुके हैं बल्कि आने वाले एग्ज़ाम्स में भी पूछे जाने की पूरी संभावना रखते हैं।
ये प्रश्न आपके कॉन्सेप्ट को मज़बूत करेंगे रिवीजन को आसान बनाएंगे और समय प्रबंधन की आदत डालेंगे।
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-1 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2 for Railway Group D CBT Exam
Q. त्वरण की SI इकाई क्या है?
(a) ms
(b) ms⁻¹
(c) ms⁻²
(d) Kg ms⁻¹
उत्तर – ms⁻²
Q. निम्न में से कौन-सी तापमान की SI इकाई है?
(a) डिग्री
(b) सेल्सियस
(c) फ़ारेनहाइट
(d) केल्विन
उत्तर – केल्विन
Q. Nm⁻² ___________की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई है।
(a) बल
(b) प्रपोद
(c) संवेग
(d) दाब
उत्तर – दाब
Q. भार की एस.आई इकाई वही है जो ____ की एस.आई इकाई है।
(a) दाब
(b) प्रपोद
(c) बल
(d) द्रव्यमान
उत्तर – बल
Q. दी गई भौतिक राशियों में से क्या सापेक्ष राशि नहीं है?
(a) समय
(b) त्वरण
(c) वेग
(d) दूरी
उत्तर – समय
Q. निम्न में से किस राशि के लिए मात्रक नहीं?
(a) घनत्व
(b) बल
(c) आपेक्षिक घनत्व
(d) संवेग
उत्तर – आपेक्षिक घनत्व
Q. निम्न में से किस युग्म की इकाइयाँ समान नहीं होती हैं?
(a) चाल और वेग
(b) कार्य और ऊर्जा
(c) दूरी और विस्थापन
(d) बल और दाब
उत्तर – बल और दाब
Q. ओम-मीटर ………. की इकाई है।
(a) प्रतिरोधकता
(b) विद्युत प्रवाह
(c) आवेश
(d) प्रतिरोधक
उत्तर – प्रतिरोधकता
Q. मंदता की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई ………. है।
(a) ms²
(b) ms
(c) ms⁻¹
(d) ms⁻²
उत्तर – ms⁻²
Q. निम्नलिखित में से किन युग्म की SI इकाइयाँ समान हैं?
(a) बल और दूरी
(b) संवेग और बल
(c) बल और दाब
(d) कार्य और ऊर्जा
उत्तर – कार्य और ऊर्जा
Q. एक पास्कल = ?
(a) 1 N m⁻²
(b) 100 atmosphere
(c) 1 dyne cm⁻²
(d) 1 N m²
उत्तर – 1 N m⁻²
Q. विद्युत धारा की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई क्या होती है?
(a) ओम-मीटर
(b) एम्पियर
(c) वोल्ट
(d) ओम
उत्तर – एम्पियर
Q. ध्वनि की प्रबलता __________में मापी जा सकती है–
(a) प्रतिध्वनि
(b) आवृत्ति
(c) डेसीबल
(d) हर्ट्ज
उत्तर – डेसीबल
Q. 1 एटमॉस्फियर = __________
(a) 1.01 × 10⁵ Pa
(b) 10.1 × 10⁵ Pa
(c) 1.01 × 10⁶ Pa
(d) 10.1 × 10⁶ Pa
उत्तर – 1.01 × 10⁵ Pa
Q. 746 Watts को क्या कहा जाता है?
(a) 1 अश्व शक्ति
(b) 1 KW
(c) 1 पास्कल
(d) 1 जूल
उत्तर – 1 अश्व शक्ति
Q. 1 kWh = ?
(a) 3.6 × 10⁵ J
(b) 3.6 × 10⁻⁶ J
(c) 3.6 × 10⁶ J
(d) 3.6 × 10⁻⁵ J
उत्तर – 3.6 × 10⁶ J
Q. 1 KW = ?
(a) 1000 Js⁻¹
(b) 100 Js⁻¹
(c) 10 Js⁻¹
(d) 10000 Js⁻¹
उत्तर – 1000 Js⁻¹
Q. 5.5 kWh = ?
(a) 14.4 × 10⁸ J
(b) 14.4 × 10⁵ J
(c) 14.0 × 10⁶ J
(d) 19.8 × 10⁶ J
उत्तर – 19.8 × 10⁶ J
Q. 5.6 kWh = ?
(a) 20.16 × 10⁶ J
(b) 14.4 × 10⁶ J
(c) 14.4 × 10⁸ J
(d) 14.4 × 10⁵ J
उत्तर – 20.16 × 10⁶ J
Q. 1 न्यूटन = ?
(a) 1 kg × 1 ms¹
(b) 1 kg × 1 ms⁻²
(c) 1 kg × 1 ms⁻¹
(d) 1 kg × 1 ms
उत्तर – 1 kg × 1 ms⁻²
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2 PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें आपका धन्यवाद

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable practice set to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2.5 years specializing in educational content.
best qu
Thanks
Very good sir thank you sir