Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 for Railway Group D CBT Exam

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान (Science) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाता है।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 for Railway Group D CBT Exam

चाहे बात RRB Group D की हो रेलवे भर्ती परीक्षा की हो या फिर SSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की हर साल भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) से दर्जनों प्रश्न पूछे जाते हैं।

पिछले वर्षों के पेपर्स यह साबित करते हैं कि इन टॉपिक्स से प्रश्न अक्सर दोहराए जाते हैं इसलिए अगर आपकी पकड़ इन पर मजबूत है तो आप आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

इस प्रैक्टिस सेट में आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न मिलेंगे जो आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी होंगे।

यह न केवल आपके कॉन्सेप्ट क्लियर करेंगे बल्कि रिवीजन को आसान बनाएंगे और समय प्रबंधन की आदत भी डालेंगे।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5

1 / 25

Q. ऊर्जा संरक्षण के सिद्धान्त के संबंध में कौन सा कथन सही है? ( RRB Group-D 27-11-2018 (Shift-I))

2 / 25

Q. ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है और न ही नष्ट की जा सकती है, लेकिन इसे एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है। इसे __________ कहा जाता है? ( RRB Group-D 11-10-2018 (Shift-II))

3 / 25

Q. यदि वायु प्रतिरोध को नगण्य मानें तो मुक्त रूप से गिरते हुए पिण्ड की स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा का योग क्या होगा? ( RRB Group-D 28-11-2018 (Shift-I))

4 / 25

Q. जब आप एक रबर बैंड खींचते हैं, तो हस्तांतरित ऊर्जा ______ रूप में संग्रहीत होती है? ( RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-I))

5 / 25

Q. _______ के कणों की गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है। ( RRB Group-D 26-10-2018 (Shift-III))

6 / 25

Q. ________ में कणों की गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है। ( RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-III))

7 / 25

Q. एक घर में एक माह में 900 × 10⁶ J ऊर्जा की खपत हुई। इकाई में यह ऊर्जा कितनी है? ( RRB Group-D 26-11-2018 (Shift-III))

8 / 25

Q. जब एक संपीडित स्प्रिंग को छोड़ा जाता है, तो यह अपनी स्थितिज ऊर्जा को ___________ में बदल लेता है। (RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-I))

9 / 25

Q. एक वस्तु की स्थितिज ऊर्जा में इसकी ___________ के साथ वृद्धि होती है। ( RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-I))

10 / 25

Q. निम्न में से कौन सी ऊर्जा किसी वस्तु की ऊँचाई के साथ बदलती है? ( RRB Group-D 11-10-2018 (Shift-I))

11 / 25

Q. किसी वस्तु द्वारा अपनी स्थिति या आकार लेने की वजह से लगने वाली ऊर्जा को ___________ कहा जाता है। ( RRB Group-D 23-10-2018 (Shift-I))

12 / 25

Q. बाँध में संग्रहित पानी में कौन सी ऊर्जा होती है? ( RRB Group-D 26-09-2018 (Shift-I))

13 / 25

Q. एक कार उच्च गति से चल रही हो। यह किस ऊर्जा से युक्त होती है? ( RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-II))

14 / 25

Q. निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा सदैव धनात्मक होती है? ( RRB Group-D 26-10-2018 (Shift-II))

15 / 25

Q. ऊर्जा की व्यावसायिक इकाई ___________ है। ( RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-II))

16 / 25

Q. 8 kg भार वाली लोहे की गेंद और 3 kg भार वाली एल्युमिनियम की गेंद 20 m की ऊँचाई से गिराई जाती हैं। भूमि से 10 m की ऊँचाई पर उनमें निम्नलिखित में से कौन-सी राशि समान रहेगी? ( RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-I))

17 / 25

Q. एक संपीडित स्प्रिंग में ___________ ऊर्जा होती है। ( RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-II))

18 / 25

Q. किसी खींचे हुए रबर बैंड में ___________ प्रकार की ऊर्जा होती है। ( RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-III))

19 / 25

Q. पहाड़ से गिर रहे किसी पिंड में होती है: ( RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-III))

20 / 25

Q. गिरते हुए नारियल में होती है: ( RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-II))

21 / 25

Q. 50 kg के भार का एक लड़का 40 सीढ़ियाँ 10 s में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। ( मान लीजिए g = 10 ms⁻² )

22 / 25

Q. यदि 40 N भार वाली कोई लड़की 160 W की शक्ति से 20 सेकण्ड तक रस्सी पर चढ़ती है तो वह कितनी ऊँचाई तक पहुँच सकेगी?

23 / 25

Q. कार्य करने की दर ........ कहलाती है।

24 / 25

Q. ‘शक्ति’ को किस रूप में व्याख्यायित किया जाता है?

25 / 25

Q. _______ वाहन की गति जानने में मदद करता है।

Your score is

The average score is 57%

0%

RRB Group D Previous Year Latest Mock Test

  1. RRB Group D Exam Science Mock Test SET-4 for Railway Group D CBT Exam
  2. RRB Group D Exam Science Mock Test SET-3 for Railway Group D CBT Exam
  3. RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2 for Railway Group D CBT Exam
  4. RRB Group D Exam Science Mock Test SET-1 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 for Railway Group D CBT Exam

Q. ऊर्जा संरक्षण के सिद्धान्त के संबंध में कौन सा कथन सही है? ( RRB Group-D 27-11-2018 (Shift-I))

(a) ऊर्जा को केवल निर्मित किया जा सकता है।
(b) ऊर्जा को केवल नष्ट किया जा सकता है।
(c) ऊर्जा का निर्माण किया जाता है और इसे नष्ट भी किया जाता है।
(d) ऊर्जा का न तो निर्माण किया जाता है और न ही इसे नष्ट किया जाता है।

उत्तर – (d) ऊर्जा का न तो निर्माण किया जाता है और न ही इसे नष्ट किया जाता है।

Q. ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है और न ही नष्ट की जा सकती है, लेकिन इसे एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है। इसे __________ कहा जाता है? ( RRB Group-D 11-10-2018 (Shift-II))

(a) सतत ऊर्जा का नियम
(b) ऊर्जा–संरक्षण का नियम
(c) न्यूटन का नियम
(d) द्रव्यमान–संरक्षण का नियम

उत्तर – (b) ऊर्जा–संरक्षण का नियम

Q. यदि वायु प्रतिरोध को नगण्य मानें तो मुक्त रूप से गिरते हुए पिण्ड की स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा का योग क्या होगा? ( RRB Group-D 28-11-2018 (Shift-I))

(a) अनन्त
(b) स्थितिज ऊर्जा के योग का दोगुना
(c) शून्य
(d) स्थिर

उत्तर – (d) स्थिर

Q. जब आप एक रबर बैंड खींचते हैं, तो हस्तांतरित ऊर्जा ______ रूप में संग्रहीत होती है? ( RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-I))

(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) मांसपेशीय ऊर्जा
(c) यांत्रिक ऊर्जा
(d) गतिज ऊर्जा

उत्तर – (a) स्थितिज ऊर्जा

Q. _______ के कणों की गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है। ( RRB Group-D 26-10-2018 (Shift-III))

(a) द्रव
(b) प्लाज्मा
(c) ठोस
(d) गैस

उत्तर – (d) गैस

Q. ________ में कणों की गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है। ( RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-III))

(a) द्रवों और ठोसों
(b) ठोसों
(c) द्रवों
(d) गैसों

उत्तर – (d) गैसों

Q. एक घर में एक माह में 900 × 10⁶ J ऊर्जा की खपत हुई। इकाई में यह ऊर्जा कितनी है? ( RRB Group-D 26-11-2018 (Shift-III))

(a) 25
(b) 2.5
(c) 2500
(d) 250

उत्तर – (d) 250

Q. जब एक संपीडित स्प्रिंग को छोड़ा जाता है, तो यह अपनी स्थितिज ऊर्जा को ___________ में बदल लेता है। (RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-I))

(a) यांत्रिक ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा
(d) गतिज ऊर्जा

उत्तर – (d) गतिज ऊर्जा

Q. एक वस्तु की स्थितिज ऊर्जा में इसकी ___________ के साथ वृद्धि होती है। ( RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-I))

(a) वेग
(b) ऊँचाई
(c) विस्थापन
(d) दूरी

उत्तर – (b) ऊँचाई

Q. निम्न में से कौन सी ऊर्जा किसी वस्तु की ऊँचाई के साथ बदलती है? ( RRB Group-D 11-10-2018 (Shift-I))

(a) गतिज ऊर्जा
(b) परमाणु ऊर्जा
(c) रासायनिक ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा

उत्तर – (d) स्थितिज ऊर्जा

Q. किसी वस्तु द्वारा अपनी स्थिति या आकार लेने की वजह से लगने वाली ऊर्जा को ___________ कहा जाता है। ( RRB Group-D 23-10-2018 (Shift-I))

(a) गुप्त ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) स्थायी ऊर्जा

उत्तर – (b) स्थितिज ऊर्जा

Q. बाँध में संग्रहित पानी में कौन सी ऊर्जा होती है? ( RRB Group-D 26-09-2018 (Shift-I))

(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा

उत्तर – (a) स्थितिज ऊर्जा

Q. एक कार उच्च गति से चल रही हो। यह किस ऊर्जा से युक्त होती है? ( RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-II))

(a) गुरुत्वाकर्षण बल
(b) घर्षण बल
(c) स्थितिज ऊर्जा
(d) गतिज ऊर्जा

उत्तर – (d) गतिज ऊर्जा

Q. निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा सदैव धनात्मक होती है? ( RRB Group-D 26-10-2018 (Shift-II))

(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
(c) स्थायी ऊर्जा
(d) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा

उत्तर – (b) गतिज ऊर्जा

Q. ऊर्जा की व्यावसायिक इकाई ___________ है। ( RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-II))

(a) किलोवॉट-घंटा
(b) किलोवाट
(c) जूल
(d) वाट-घंटा

उत्तर – (a) किलोवाट-घंटा

Q. 8 kg भार वाली लोहे की गेंद और 3 kg भार वाली एल्युमिनियम की गेंद 20 m की ऊँचाई से गिराई जाती हैं। भूमि से 10 m की ऊँचाई पर उनमें निम्नलिखित में से कौन-सी राशि समान रहेगी? ( RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-I))

(a) गतिज ऊर्जा
(b) त्वरण
(c) स्थितिज ऊर्जा
(d) संवेग

उत्तर – (b) त्वरण

Q. एक संपीडित स्प्रिंग में ___________ ऊर्जा होती है। ( RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-II))

(a) स्थितिज
(b) रासायनिक
(c) गतिज
(d) विद्युत

उत्तर – (a) स्थितिज

Q. किसी खींचे हुए रबर बैंड में ___________ प्रकार की ऊर्जा होती है। ( RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-III))

(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) उष्मीय ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा

उत्तर – (a) स्थितिज ऊर्जा

Q. पहाड़ से गिर रहे किसी पिंड में होती है: ( RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-III))

(a) गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों
(b) केवल गतिज ऊर्जा
(c) केवल घर्षण बल
(d) केवल स्थितिज ऊर्जा

उत्तर – (a) गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों

Q. गिरते हुए नारियल में होती है: ( RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-II))

(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) ध्वनि ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा

उत्तर – (c) गतिज ऊर्जा

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 PDF

अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम आशा करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें आपका धन्यवाद

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

100+ Free Test Series & Current Affairs – Download App