भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए RRB Group D परीक्षा 2025 सबसे बड़ा अवसर है इस परीक्षा में लाखों युवा शामिल होते हैं और हर दिन प्रतियोगिता और भी कठिन होती जा रही है।

इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं 1 Day Mock Test Challenge जहां आप वास्तविक परीक्षा जैसा माहौल पाकर अपनी तैयारी को परख सकते हैं।
यह मॉक टेस्ट आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा और उन कमजोरियों को उजागर करेगा, जिन पर ध्यान देकर आप अपने स्कोर में सुधार कर सकते हैं।
इस चैलेंज में शामिल होकर आप न सिर्फ अपनी तैयारी का स्तर जान पाएंगे बल्कि अगले एग्ज़ाम में खुद को और मज़बूत बना सकेंगे।
RRB Group D Previous Year Latest Mock Test
- RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 for Railway Group D CBT Exam
- RRB Group D Exam Science Mock Test SET-4 for Railway Group D CBT Exam
- RRB Group D Exam Science Mock Test SET-3 for Railway Group D CBT Exam
- RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2 for Railway Group D CBT Exam
- RRB Group D Exam Science Mock Test SET-1 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam 2025 – 1 Days Mock Test Challenge for Railway Group D CBT Exam
Q. भारतीय रेल विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इससे बड़े नेटवर्क किन देशों के हैं?
(a) रूस, चीन, जापान
(b) अमेरिका, चीन, रूस
(c) जापान, अमेरिका, फ्रांस
(d) फ्रांस, चीन, कनाडा
उत्तर – (b) अमेरिका, चीन, रूस
Q. भारतीय रेल का मूल मंत्र क्या है?
(a) सुरक्षा, समय, सेवा
(b) अनुशासन, ईमानदारी, परिश्रम
(c) सुरक्षा, संरक्षा एवं समय पालन
(d) देश सेवा, विकास और तकनीक
उत्तर – (c) सुरक्षा, संरक्षा एवं समय पालन
Q. भारत में सर्वप्रथम रेल कब चली थी?
(a) 1851
(b) 1852
(c) 1853
(d) 1854
उत्तर – (c) 1853
Q. भारत की पहली रेल मुंबई से किस स्थान तक चली थी?
(a) ठाणे
(b) पुणे
(c) सूरत
(d) नासिक
उत्तर – (a) ठाणे
Q. भारत की पहली विद्युतीय रेल कब चली थी?
(a) 1920
(b) 1923
(c) 1925
(d) 1928
उत्तर – (c) 1925
Q. भारतीय रेलवे अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?
(a) 1885
(b) 1890
(c) 1895
(d) 1900
उत्तर – (b) 1890
Q. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1902
(b) 1905
(c) 1910
(d) 1915
उत्तर – (b) 1905
Q. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950
उत्तर – (d) 1950
Q. देश की पहली मेट्रो रेल कहाँ और कब चली?
(a) मुंबई – 1980
(b) दिल्ली – 1982
(c) कोलकाता – 1984
(d) चेन्नई – 1985
उत्तर – (c) कोलकाता – 1984
Q. भारत की दूसरी मेट्रो रेल किस शहर में चली?
(a) चेन्नई
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु
उत्तर – (b) दिल्ली
Q. IRCTC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Indian Rail Catering & Trading Corporation
(b) Indian Railway Catering & Tourism Corporation
(c) Indian Railway Cargo & Transport Corporation
(d) Indian Regional Catering & Travel Corporation
उत्तर – (b) Indian Railway Catering & Tourism Corporation
Q. भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?
(a) राजधानी एक्सप्रेस
(b) शताब्दी एक्सप्रेस
(c) विवेक एक्सप्रेस
(d) पूर्वोत्तर एक्सप्रेस
उत्तर – (c) विवेक एक्सप्रेस
Q. सबसे पहला रेल बजट किसने प्रस्तुत किया था?
(a) जॉन मथाई
(b) आर.के. शंकर
(c) मोरारजी देसाई
(d) मदन मोहन मालवीय
उत्तर – (a) जॉन मथाई
Q. भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन-सा है?
(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर
(d) हुबली जंक्शन
उत्तर – (d) हुबली जंक्शन
Q. भारतीय रेलवे का “राष्ट्रीय रेल संग्रहालय” कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) भोपाल
उत्तर – (b) नई दिल्ली
Q. भारत की पहली मोनो रेल कब और कहाँ चली?
(a) 2012 – कोलकाता
(b) 2013 – दिल्ली
(c) 2014 – मुंबई
(d) 2015 – चेन्नई
उत्तर – (c) 2014 – मुंबई
Q. भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित है?
(a) 15
(b) 16
(c) 18
(d) 20
उत्तर – (c) 18
Q. दिल्ली मेट्रो की शुरुआत कब हुई थी?
(a) 1998
(b) 2000
(c) 2002
(d) 2004
उत्तर – (c) 2002
Q. विवेक एक्सप्रेस किस स्थान से किस स्थान तक जाती है?
(a) डिब्रूगढ़ – कन्याकुमारी
(b) डिब्रूगढ़ – तिरुवनंतपुरम
(c) गुवाहाटी – कन्याकुमारी
(d) पटना – कन्याकुमारी
उत्तर – (a) डिब्रूगढ़ – कन्याकुमारी
Q. भारतीय रेल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 26 जनवरी
(c) 1 जुलाई
(d) 16 अप्रैल
उत्तर – (d) 16 अप्रैल
Q. भारतीय रेलवे की स्थापना किस वर्ष मानी जाती है?
(a) 1845
(b) 1849
(c) 1853
(d) 1857
उत्तर – (c) 1853
Q. भारत में पहली रेलगाड़ी कितनी दूरी तक चली थी?
(a) लगभग 24 किमी
(b) लगभग 30 किमी
(c) लगभग 34 किमी
(d) लगभग 40 किमी
उत्तर – (c) 34 किमी
Q. भारत की पहली विद्युतीय रेल कहाँ से चली थी?
(a) मुंबई (V.T.) – कुर्ला
(b) दिल्ली – गाजियाबाद
(c) चेन्नई – आर्कोट
(d) कोलकाता – हावड़ा
उत्तर – (a) मुंबई (V.T.) – कुर्ला
Q. भारत की पहली मेट्रो रेल परियोजना किस शहर में शुरू की गई थी?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई
उत्तर – (b) कोलकाता
Q. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण किस प्रधानमंत्री के समय हुआ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लालबहादुर शास्त्री
(c) राजीव गांधी
(d) इंदिरा गांधी
उत्तर – (a) जवाहरलाल नेहरू
RRB Group D Exam 2025 – 1 Days Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable practice set to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2.5 years specializing in educational content.
👌👌🆗