RRB Group D Exam 2025 की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए यह Practice Set 4 एक सुनहरा मौका है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा आयोजित Group D CBT परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं लेकिन उनमें से वही आगे बढ़ पाते हैं जिन्होंने सही दिशा में और लगातार प्रैक्टिस के साथ तैयारी की होती है।

इस परीक्षा में भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) जीव विज्ञान (Biology) और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) से पूछे जाने वाले प्रश्न उम्मीदवारों के लिए सफलता की कुंजी साबित होते हैं खास बात यह है कि इनमें से कई सवाल बार-बार दोहराए जाते हैं और जो विद्यार्थी इन पर मजबूत पकड़ बना लेते हैं उनका स्कोर आसानी से बढ़ जाता है।
इस RRB Group D Practice Set 4 को खासतौर पर उन्हीं टॉपिक्स पर आधारित किया गया है जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में बार-बार पूछे गए हैं और जिनके आगामी Railway Group D Exam 2025 में पूछे जाने की पूरी संभावना है इस प्रैक्टिस सेट को हल करने से न केवल आपके कॉन्सेप्ट क्लियर होंगे बल्कि आपको अपनी तैयारी का वास्तविक आकलन करने का भी मौका मिलेगा इससे आप यह समझ पाएंगे कि किन विषयों पर आपकी पकड़ मजबूत है और किन टॉपिक्स पर अभी और मेहनत की ज़रूरत है।
RRB Group D Practice Set 4 आपके लिए रिवीजन को आसान बनाएगा समय प्रबंधन की आदत डालेगा और परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ प्रश्न हल करने में मदद करेगा जो भी अभ्यर्थी रेलवे या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह सेट बेहद फायदेमंद साबित होगा यदि आप इसे नियमित रूप से हल करते हैं तो न केवल आपका स्कोर बढ़ेगा बल्कि सफलता पाने की राह भी आसान हो जाएगी।
RRB Group D Practice SET 3 | Click Here |
RRB Group D Practice SET 2 | Click Here |
RRB Group D Mock Test Challenge 2025
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 4 for Railway Group D CBT Exam
Q. दिल्ली के सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
(a) अकबर II
(b) शाह आलम II
(c) बहादुर शाह ज़फर
(d) औरंगजेब
उत्तर – (c) बहादुर शाह ज़फर
Q. हेजा (कॉलर) का जीवाणु किससे उत्पन्न होता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) फंगस
(d) प्रोटोजोआ
उत्तर – (a) बैक्टीरिया
Q. साइलेंट वैली परियोजना किस राज्य में है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर – (c) केरल
Q. सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के आधार पर चुनाव कराने वाला भारत का पहला भाग कौन सा था?
(a) असम
(b) बिहार
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
उत्तर – (c) मणिपुर
Q. तापमान _____ द्वारा मापा जाता है।
(a) थर्मामीटर
(b) पायरामीटर
(c) रेडियोमीटर
(d) ड्राई बल्ब
उत्तर – (a) थर्मामीटर
Q. वह यंत्र जो ताप का सूचक होता है—
(a) गैल्वेनोमीटर
(b) थर्मामीटर
(c) वोल्टमीटर
(d) एमीटर
उत्तर – (b) थर्मामीटर
Q. सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश किस विधि से आता है?
(a) परावर्तन
(b) विकिरण
(c) अपवर्तन
(d) संचरण
उत्तर – (b) विकिरण
Q. भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब प्रारंभ हुई?
(a) 1984
(b) 1985
(c) 1986
(d) 1987
उत्तर – (c) 1986
Q. नागालैंड राज्य की राजकीय भाषा कौन-सी है?
(a) हिंदी
(b) नागा
(c) अंग्रेजी
(d) असमिया
उत्तर – (c) अंग्रेजी
Q. ‘शंकराचार्य पर्वत’ किस नगर में प्रसिद्ध है?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) श्रीनगर
(d) मद्रास
उत्तर – (c) श्रीनगर
Q. भारत ने किस ओलंपिक खेल में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था?
(a) 1936 बर्लिन
(b) 1968 मेक्सिको
(c) 1928 एम्स्टर्डम
(d) 1952 हेलसिंकी
उत्तर – (c) 1928 एम्स्टर्डम
Q. लोहड़ी पर्व विशेष रूप से कहाँ मनाया जाता है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू–कश्मीर
उत्तर – (a) पंजाब
Q. नेपाल का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है?
(a) नंदा देवी
(b) कंचनजंघा
(c) माउंट एवरेस्ट
(d) धौलागिरि
उत्तर – (c) माउंट एवरेस्ट
Q. लोहे में जंग लगने का मुख्य कारण क्या है?
(a) हाइड्रोजन एवं कार्बन
(b) ऑक्सीजन एवं नमी
(c) नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हीलियम एवं ऑक्सीजन
उत्तर – (b) ऑक्सीजन एवं नमी
Q. त्रिनिदाद कहाँ स्थित है?
(a) कैरेबियन सागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) हिन्द महासागर
उत्तर – (a) कैरेबियन सागर
Q. हर्षवर्धन के शासनकाल के दौरान भारत का दौरा करने वाला विदेशी दूत कौन था?
(a) ह्वेन त्सांग
(b) फाह्यान
(c) मेगास्थनीज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a) ह्वेन त्सांग
Q. हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन कब होता है?
(a) 6 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 12 वर्ष
उत्तर – (d) 12 वर्ष
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 4 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद
Author Profile

- Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Latest Practice Set
- October 19, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 49 for Railway Group D CBT Exam
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 48 for Railway Group D CBT Exam
- October 17, 2025Competitive Exam MCQsSSC MTS 2025 Practice Set 2: Free Mock Test for CBT Exam
Sir galti repeat mt kro
Baki test bahut sandar h apke
Hi
Tanuja joshi
jtanu3157@gmail.com