यदि आप RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो यह Science Mock Test Set-8 आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) की Group D CBT परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं लेकिन सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो मजबूत तैयारी करते हैं और सही दिशा में अभ्यास जारी रखते हैं।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-8
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-8

इस परीक्षा में विज्ञान (Physics Chemistry Biology) और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं खास बात यह है कि इनमें से कुछ प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं यही कारण है कि यदि आप इन टॉपिक्स पर अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो परीक्षा में आपका स्कोर काफी बेहतर हो सकता है।

RRB Group D Science Mock Test Set 8 को विशेष रूप से उन महत्वपूर्ण सवालों पर आधारित किया गया है जो पिछले वर्षों में पूछे जा चुके हैं और आने वाले Railway Group D Exam 2025 में पूछे जाने की पूरी संभावना रखते हैं इस प्रैक्टिस सेट को हल करने से न सिर्फ आपके कॉन्सेप्ट मज़बूत होंगे बल्कि आपको अपनी तैयारी का सही आकलन भी मिलेगा इसके साथ ही आप समय प्रबंधन और आत्मविश्वास दोनों में सुधार कर पाएंगे।

अगर आप रेलवे ग्रुप डी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं तो इस Science Mock Test को नियमित रूप से हल करना बेहद ज़रूरी है यह आपकी तैयारी को मज़बूत आधार देगा और सफलता की राह को आसान बनाएगा लगातार अभ्यास करने से आप परीक्षा में तेज़ और सटीक उत्तर देने में सक्षम होंगे और अपने लक्ष्य तक पहुंचना और भी सरल हो जाएगा।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-8

1 / 25

Q. निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण न्यूटन के गति विषयक तृतीय नियम की व्याख्या करता है? (RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-III))

2 / 25

Q. रॉकेट लॉन्चिंग कौन से नियम पर आधारित है? (RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-III))

3 / 25

Q. न्यूटन का गति का तीसरा नियम निम्नलिखित में से किस स्थितियों पर लागू होता है? (RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-I))

4 / 25

Q. निम्नलिखित में से कौन सा न्यूटन की गति के तीसरे नियम का उदाहरण है– (RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-I))

5 / 25

Q. किसी भी क्षण, किसी रॉकेट का त्वरण निर्वासित गैसों के वेग की nवीं घात के अनुक्रमानुपाती होता है। यहाँ n का मान होना चाहिए?

6 / 25

Q. एक 70 kg का आदमी 50 N के बल से एक 50 kg के आदमी को धक्का देता है 50 kg वाले आदमी ने दूसरे आदमी को कितने बल से धकेलता है? (RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-II))

7 / 25

Q. न्यूटन के नियम कणो के लिए अच्छे सिद्ध नहीं होते हैं (RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-III))

8 / 25

Q. आकर्षण के गुरुत्वाकर्षण बल के अभाव में रॉकेट पर प्रणोदन __ होता है (RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-II))

9 / 25

Q. स्थिर या गतिशील अवस्था में परिवर्तन का प्रतिरोध करने की एक वस्तु की प्रवृत्ति को ________ कहा जाता है– (RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-II))

10 / 25

Q. जब कार एक घुमावदार सड़क पर मुड़ती है तो उसमें बैठे यात्री, स्वयं पर केंद्र की विपरीत दिशा में एक बल महसूस करते हैं, यह बल _________ के कारण होता है। (RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-I))

11 / 25

Q. “जब एक गिलास पर रखे गए कार्ड को उंगली से धक्का दिया जाता है, तो उस पर रखा सिक्का गिलास में गिर जाता है”। यह कथन किस नियम को व्याख्यायित करता है? (RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-II))

12 / 25

Q. निम्नलिखित में से किसके मध्य जड़त्व का मान अधिकतम होता है? (RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-I))

13 / 25

Q. यदि 10 N और 5 N के दो बल एक वस्तु पर एक ही दिशा में लगाये जाते हैं, तो वस्तु पर कार्यरत कुल बल कितना होगा? (RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-III))

14 / 25

Q. यदि एक m द्रव्यमान वाली वस्तु को जमीन से h ऊँचाई तक उठाया जाता है, तो इस क्रिया के लिए बल की आवश्यकता होती है। वस्तु को उठाने के लिए आवश्यक न्यूनतम बल _________ के समान होता है। (RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-III))

15 / 25

Q. यदि m द्रव्यमान की कोई वस्तु ‘a’ से गतिशील है, तो उस पर प्रयुक्त बल क्या होगा? (RRB Group-D 12-10-2018 (Shift-II))

16 / 25

Q. _______ वाहन की गति जानने में मदद करता है।

17 / 25

Q. _______ का प्रयोग हवा की शक्ति और वेग को मापने के लिए किया जाता है।

18 / 25

Q. किस भौतिक राशि का मात्रक वोल्ट/एम्पियर होता है?

19 / 25

Q. हृदय की धड़कन का पता लगाने में निम्न में से कौन-सा यंत्र सहायक होता है?

20 / 25

Q. विभवांतर की SI इकाई है –

21 / 25

Q. भार की एस.आई इकाई वही है जो ____ की एस.आई इकाई है।

22 / 25

Q. दी गई भौतिक राशियों में से क्या सापेक्ष राशि नहीं है?

23 / 25

Q. निम्न में से किस युग्म की इकाइयाँ समान नहीं होती हैं?

24 / 25

Q. प्रतिरोधकता की SI इकाई बराबर होती है–

25 / 25

Q. इकाई ‘वाट’ को ___ के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।

Your score is

The average score is 56%

0%

नीचे दिए गए टेस्ट को Solve करें और अपनी तैयारी चेक करें

RRB Group D Latest Test Series

टेस्ट शुरू करे 7 TEST
टेस्ट शुरू करे 6 TEST
टेस्ट शुरू करे 5 TEST
टेस्ट शुरू करे 4 TEST

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-8 for Railway Group D CBT Exam

Q. निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण न्यूटन के गति विषयक तृतीय नियम की व्याख्या करता है? (RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-III))

(a) रॉकेट लॉन्च करना
(b) बस के अचानक चलने पर, यात्रियों को पीठ की ओर झटका लगता है।
(c) जब हम पैडल चलाना बंद करते हैं, तो साइकिल धीमी होना शुरू हो जाती है।
(d) तेजी से आती हुई क्रिकेट गेंद को पकड़ते समय, क्षेत्ररक्षक धीरे-धीरे अपने हाथ को पीछे की ओर ले जाता है।

उत्तर – (a) रॉकेट लॉन्च करना

Q. रॉकेट लॉन्चिंग कौन से नियम पर आधारित है? (RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-III))

(a) न्यूटन का गति का तृतीय नियम
(b) न्यूटन का गति का पहला नियम
(c) ऊष्मागतिकी का नियम
(d) न्यूटन के गति के सभी नियम

उत्तर – (a) न्यूटन का गति का तृतीय नियम

Q. न्यूटन का गति का तीसरा नियम निम्नलिखित में से किस स्थितियों पर लागू होता है? (RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-I))

(a) जब कोई व्यक्ति नाव से नदी के किनारे कूदता है, तो नाव पीछे की ओर जाती है
(b) जब बस के भीतर यात्री सीट की दिशा में गिरते हैं, जब बस अचानक रुकती है।
(c) जब कोई व्यक्ति सीमित वाली फ्लोर पर गिरता है, तो फ्लोर उसे बल लगाती है
(d) तेजी से चलती क्रिकेट गेंद को पकड़ते समय, क्षेत्ररक्षक अपने हाथ को पीछे की ओर करता है

उत्तर – (a) जब कोई व्यक्ति नाव से नदी के किनारे कूदता है, तो नाव पीछे की ओर जाती है

Q. निम्नलिखित में से कौन सा न्यूटन की गति के तीसरे नियम का उदाहरण है– (RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-I))

(a) तेजी से आती हुई क्रिकेट गेंद को पकड़ते समय, क्षेत्ररक्षक गतिमान गेंद के साथ धीरे-धीरे अपने हाथ को पीछे की ओर ले जाता है
(b) जब हम पैडल चलाना बंद करते हैं, तो साइकिल धीमी होना शुरू हो जाती है।
(c) बस के अचानक चलने पर, यात्री यात्रियों को पीछे की ओर झटका लगता है।
(d) रॉकेट लॉन्च करना

उत्तर – (d) रॉकेट लॉन्च करना

Q. किसी भी क्षण, किसी रॉकेट का त्वरण निर्वासित गैसों के वेग की nवीं घात के अनुक्रमानुपाती होता है। यहाँ n का मान होना चाहिए?

(a) 1
(b) 2
(c) -1
(d) -2

उत्तर – (a) 1

Q. एक 70 kg का आदमी 50 N के बल से एक 50 kg के आदमी को धक्का देता है 50 kg वाले आदमी ने दूसरे आदमी को कितने बल से धकेलता है? (RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-II))

(a) 50N
(b) 30N
(c) 100N
(d) 60N

उत्तर – (a) 50N

Q. न्यूटन के नियम कणो के लिए अच्छे सिद्ध नहीं होते हैं (RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-III))

(a) विश्रांति पर
(b) धीरे चलने पर
(c) उच्च वेग के साथ चलने पर
(d) प्रकाश के वेग के साथ तुलनीय वेग में गति करने पर

उत्तर – (d) प्रकाश के वेग के साथ तुलनीय वेग में गति करने पर

Q. आकर्षण के गुरुत्वाकर्षण बल के अभाव में रॉकेट पर प्रणोदन __ होता है (RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-II))

(a) स्रावित गैस की दर स्थिर होने पर स्थिर होता है
(b) लघु रेंज के रॉकेट हेतु स्थिर होता है
(c) स्थिर नहीं
(d) स्थिर

उत्तर – (a) स्रावित गैस की दर स्थिर होने पर स्थिर होता है

Q. स्थिर या गतिशील अवस्था में परिवर्तन का प्रतिरोध करने की एक वस्तु की प्रवृत्ति को ________ कहा जाता है– (RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-II))

(a) संवेग
(b) बल
(c) वेग
(d) जड़त्व

उत्तर – (d) जड़त्व

Q. जब कार एक घुमावदार सड़क पर मुड़ती है तो उसमें बैठे यात्री, स्वयं पर केंद्र की विपरीत दिशा में एक बल महसूस करते हैं, यह बल _________ के कारण होता है। (RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-I))

(a) अपकेंद्री बल
(b) जड़त्व
(c) अपकेंद्रीय बल
(d) गुरुत्वाकर्षण बल

उत्तर – (b) जड़त्व

Q. “जब एक गिलास पर रखे गए कार्ड को उंगली से धक्का दिया जाता है, तो उस पर रखा सिक्का गिलास में गिर जाता है”। यह कथन किस नियम को व्याख्यायित करता है? (RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-II))

(a) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत
(b) जड़त्व का नियम
(c) न्यूटन का गति विषयक तीसरा नियम
(d) संवेग संरक्षण का सिद्धांत

उत्तर – (b) जड़त्व का नियम

Q. निम्नलिखित में से किसके मध्य जड़त्व का मान अधिकतम होता है? (RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-I))

(a) एक ही आकार के बॉल बियरिंग और पत्थर के बीच
(b) स्कूटर और बस
(c) दस रुपये के सिक्के और पांच रुपये के सिक्के
(d) रेलगाड़ी और हवाई जहाज

उत्तर – (d) रेलगाड़ी और हवाई जहाज

Q. यदि 10 N और 5 N के दो बल एक वस्तु पर एक ही दिशा में लगाये जाते हैं, तो वस्तु पर कार्यरत कुल बल कितना होगा? (RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-III))

(a) 10 N
(b) 25 N
(c) 15 N
(d) 50 N

उत्तर – (c) 15 N

Q. यदि एक m द्रव्यमान वाली वस्तु को जमीन से h ऊँचाई तक उठाया जाता है, तो इस क्रिया के लिए बल की आवश्यकता होती है। वस्तु को उठाने के लिए आवश्यक न्यूनतम बल _________ के समान होता है। (RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-III))

(a) जमीन से लेने वाली वस्तु
(b) वस्तु का वजन
(c) वस्तु बल
(d) वस्तु का द्रव्यमान

उत्तर – (b) वस्तु का वजन

Q. यदि m द्रव्यमान की कोई वस्तु ‘a’ से गतिशील है, तो उस पर प्रयुक्त बल क्या होगा? (RRB Group-D 12-10-2018 (Shift-II))

(a) a/m
(b) m/a
(c) m × a
(d) a + m

उत्तर – (c) m × a

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-8 PDF

अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम आशा करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें आपका धन्यवाद