RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए यह Practice Set 7 एक बेहतरीन अवसर है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा आयोजित Group D CBT परीक्षा देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं इस परीक्षा में विज्ञान (Physics Chemistry Biology) और सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े सवाल अहम भूमिका निभाते हैं इनकी खासियत यह है कि कई प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए अगर आप इनका नियमित अभ्यास करते हैं तो परीक्षा में अच्छे अंक लाना और भी आसान हो जाता है।

इस RRB Group D Practice Set 7 में वही महत्वपूर्ण सवाल शामिल किए गए हैं जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके 2025 की रेलवे परीक्षा में आने की पूरी संभावना है इस सेट को हल करने से आप अपनी तैयारी का सही आकलन कर पाएंगे साथ ही यह भी समझ पाएंगे कि कौन-से टॉपिक आपकी मज़बूत तैयारी वाले हैं और किन विषयों पर अभी और मेहनत करने की ज़रूरत है इस तरह आपकी पढ़ाई और व्यवस्थित होगी और सफलता की संभावना भी बढ़ जाएगी।
Practice Set 7 सिर्फ प्रश्नों का अभ्यास करने का तरीका नहीं है बल्कि यह आपके समय प्रबंधन (Time Management) और आत्मविश्वास (Confidence) को भी मजबूत करता है जब आप इस तरह के प्रश्न असली परीक्षा जैसी स्थिति में हल करते हैं तो आपको यह अनुभव होता है कि सीमित समय में तेज़ और सटीक उत्तर कैसे दिया जाए यह नियमित अभ्यास आपकी गलतियों को कम करेगा और हर बार बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
जो भी विद्यार्थी रेलवे Group D या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह प्रैक्टिस सेट बेहद फायदेमंद साबित होगा अगर आप इसे रोज़ाना हल करते हैं तो आपकी तैयारी मज़बूत होगी आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता की राह आसान हो जाएगी यही वजह है कि RRB Group D Practice Set 7 आपकी तैयारी का एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए।
नीचे दिए गए टेस्ट को Solve करें और अपनी तैयारी चेक करें
RRB Group D Latest Test Series
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 7 for Railway Group D CBT Exam
Q. ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थीं?
(a) पी.टी. उषा
(b) कर्णम मल्लेश्वरी
(c) मैरीकॉम
(d) सायना नेहवाल
उत्तर – (b) कर्णम मल्लेश्वरी
Q. खाने वाला मशरूम किस श्रेणी का होता है?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) लाइकेन
(d) बैक्टीरिया
उत्तर – (b) कवक
Q. _______ भारत में सबसे गहरा भूआबंद और अच्छी तरह से संरक्षित पत्तन है।
(a) मुंबई
(b) कांडला
(c) विशाखापत्तनम पत्तन
(d) चेन्नई
उत्तर – (c) विशाखापत्तनम पत्तन
Q. भारत का सबसे ज्वारीय बंदरगाह कौन-सा है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कांडला
(d) कोचीन
उत्तर – (c) कांडला
Q. कालाहारी मरुस्थल कहाँ स्थित है?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अफ्रीका (बोत्सवाना)
(d) एशिया
उत्तर – (c) दक्षिण अफ्रीका (बोत्सवाना)
Q. पेरिस किस नदी के किनारे बसा है?
(a) राइन
(b) सीन
(c) डेन्यूब
(d) वोल्गा
उत्तर – (b) सीन
Q. ‘ग्रेट आर्टीजियन बेसिन’ कहाँ स्थित है?
(a) भारत
(b) अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अमेरिका
उत्तर – (c) ऑस्ट्रेलिया
Q. अष्ट प्रधान की स्थापना किसने की?
(a) छत्रपती शिवाजी महाराज
(b) अकबर
(c) कृष्णदेव राय
(d) समुद्रगुप्त
उत्तर – (a) छत्रपती शिवाजी महाराज
Q. विट्ठल स्वामी का मंदिर किसने बनवाया था?
(a) अशोक
(b) कृष्णदेव राय
(c) नरसिंह देव
(d) हरिहर
उत्तर – (b) कृष्णदेव राय
Q. चन्द्रप्रभा राष्ट्रीय वन्यप्राणी अभयारण्य कहाँ है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर – (b) उत्तर प्रदेश
Q. मध्य प्रदेश का नेपनगर किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) भेल (BHEL)
(b) अखबारी कागज़ मिल
(c) कपड़ा मिल
(d) जूट उद्योग
उत्तर – (b) अखबारी कागज़ मिल
Q. हैदराबाद और सिकन्दरावाद को किस नाम से जाना जाता है?
(a) मेट्रो शहर
(b) जुड़वाँ शहर
(c) पर्ल सिटी
(d) टेक सिटी
उत्तर – (b) जुड़वाँ शहर
Q. वायुमंडल के समताप मंडल में सबसे अधिक किसका घनत्व पाया जाता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) ओज़ोन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर – (c) ओज़ोन
Q. हरियाणा हरिकेन किसे कहा जाता है?
(a) सुनील गावस्कर
(b) कपिल देव
(c) अजहरुद्दीन
(d) सचिन तेंदुलकर
उत्तर – (b) कपिल देव
Q. प्रोटीन के निर्माण में आधारभूत इकाई क्या है?
(a) ग्लूकोज
(b) एमिनो–एसिड
(c) फैटी एसिड
(d) न्यूक्लियोटाइड
उत्तर – (b) एमिनो–एसिड
Q. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
(a) अमुंडसन (नॉर्वे)
(b) स्कॉट
(c) हेनसन
(d) कुक
उत्तर – (a) अमुंडसन (नॉर्वे)
Q. 1857 की क्रांति में कानपुर से नेतृत्व किसने किया था?
(a) झांसी की रानी
(b) तात्या टोपे
(c) नाना साहेब
(d) बेगम हज़रत महल
उत्तर – (c) नाना साहेब
Q. भारत का सबसे बड़ा नदीमुख किस नदी पर है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) हुगली
(d) गोदावरी
उत्तर – (c) हुगली
Q. किस केन्द्रशासित राज्य में उच्च न्यायालय स्थित है?
(a) चंडीगढ़
(b) दिल्ली
(c) लक्षद्वीप
(d) दमन दीव
उत्तर – (b) दिल्ली
Q. भारी जल को किस रूप में प्रयोग लाया जाता है ?
(a) धोने के जल के रूप में
(b) नाभिकीय रिएक्टर में मन्दक के रूप में
(c) पीने के जल के रूप में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b) नाभिकीय रिएक्टर में मन्दक के रूप में
Q. सेल्यूलोज किससे बना होता है?
(a) कार्बनिक अम्ल
(b) ग्लूकोज
(c) अल्कली धातु
(d) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर – (b) ग्लूकोज
Q. बांग्लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) पद्मा
(b) जमुना
(c) हुगली
(d) काबुल
उत्तर – (a) पद्मा
Q. तानसेन का असली नाम क्या था?
(a) रामतनु पाण्डेय
(b) राघव शरण
(c) मियां तानसेन
(d) जयदेव
उत्तर – (a) रामतनु पाण्डेय
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 7 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद


Gurdev apka bahut abhar
My question dought clear
Okay
My question dought clear