RRB Group D Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप D के हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 1 मार्च 2025 तक पूरी हो चुकी है अब वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती में आवेदन किया था अपनी तैयारियों को और तेज कर लें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरआरबी जल्द ही ग्रुप D भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकता है परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा ऑनलाइन मोड में RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिफिकेशन के जरिए की जाएगी।

RRB Group D एडमिट कार्ड होंगे जारी
RRB Group D परीक्षा से करीब 10 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की जाएगी इसके जरिए अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और यात्रा की योजना पहले से बना पाएंगे वहीं एग्जाम डेट से लगभग 4 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा उम्मीदवार ध्यान रखें कि सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड के रूप में मान्य नहीं किया जाएगा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पाने के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य फोटो पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा पर नोटिफिकेशन के जरिए की जाएगी।
आरआरबी ग्रुप D परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे हर सही उत्तर पर उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी बिना उत्तर छोड़े गए प्रश्नों पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा परीक्षा पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
नीचे दिए गए टेस्ट को Solve करें और अपनी तैयारी चेक करें
RRB Group D Latest Test Series
RRB Group D एग्जाम पैटर्न
प्रश्न इस प्रकार होगा गणित से 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क से 30 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न और सामान्य जागरूकता से 15 प्रश्न लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा।
PET मानदंड के अनुसार पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी साथ ही 1000 मीटर दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों के लिए मानक थोड़ा अलग है उन्हें 20 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी और 1000 मीटर दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी ध्यान देने योग्य बात यह है कि PET में अभ्यर्थियों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा।
अंतिम शब्द
आरआरबी ग्रुप D भर्ती 2025 को लेकर उम्मीदवारों में उत्साह और तैयारी दोनों ही तेज़ हो चुके हैं परीक्षा की आधिकारिक तिथि भले ही अभी घोषित न हुई हो लेकिन उम्मीद है कि शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे अपनी पढ़ाई पर लगातार ध्यान दें और साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी भी जारी रखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन और एडमिट कार्ड डाउनलोड से जुड़ी हर अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in
पर विज़िट करना चाहिए सही रणनीति और निरंतर अभ्यास के साथ इस परीक्षा में सफलता पाना पूरी तरह संभव है।


Leave a Reply