RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए यह Practice Set 15 बेहद खास है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) हर साल Group D CBT परीक्षा आयोजित करता है जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं लेकिन सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो सही रणनीति नियमित अभ्यास और मजबूत तैयारी के साथ आगे बढ़ते हैं इस परीक्षा में विज्ञान (Physics, Chemistry, Biology) और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल अहम भूमिका निभाते हैं खास बात यह है कि इनमें से कई प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए इनका अभ्यास करना बेहद ज़रूरी हो जाता है।

RRB Group D Practice Set 15 को खासतौर पर उन्हीं सवालों पर आधारित किया गया है जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके 2025 की रेलवे परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है इस सेट को हल करने से उम्मीदवार अपनी तैयारी का सही आकलन कर पाएंगे और यह समझ सकेंगे कि किन विषयों पर उनकी पकड़ मजबूत है और किन टॉपिक्स पर अभी और मेहनत करने की आवश्यकता है इस तरह आपकी पढ़ाई और भी व्यवस्थित होगी और सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।
Practice Set 15 सिर्फ सवालों का संग्रह नहीं है बल्कि यह आपके समय प्रबंधन (Time Management) और आत्मविश्वास (Confidence) को भी मजबूत करता है जब आप इन सवालों को असली परीक्षा जैसी स्थिति में हल करते हैं तो आपको यह अनुभव होता है कि सीमित समय में तेज़ और सटीक उत्तर कैसे देना है लगातार प्रैक्टिस न केवल गलतियों को कम करती है बल्कि हर बार बेहतर प्रदर्शन करने की आदत भी डालती है जो परीक्षा में आपकी सफलता की कुंजी है।
जो भी विद्यार्थी रेलवे Group D या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह प्रैक्टिस सेट बेहद फायदेमंद साबित होगा अगर आप इसे रोज़ाना हल करते हैं तो आपकी तैयारी मज़बूत होगी आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता की राह आसान हो जाएगी इस RRB Group D Practice Set 15 में कुल 25 प्रश्न शामिल हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है और ये सभी सवाल आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें
RRB Group D Latest Test Series
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 15 for Railway Group D CBT Exam
Q. राज्यसभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 13 मई 1952
(c) 26 नवम्बर 1949
(d) 2 अप्रैल 1951
उत्तर – (b) 13 मई 1952
Q. पर्वत चोटी K2 की ऊँचाई कितनी है?
(a) 8848 मीटर
(b) 8611 मीटर
(c) 8126 मीटर
(d) 7856 मीटर
उत्तर – (b) 8611 मीटर
Q. समाचार पत्र ‘मराठा’ के सम्पादक कौन थे?
(a) बिपिन चन्द्र पाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) गणेश शंकर विद्यार्थी
उत्तर – (c) बाल गंगाधर तिलक
Q. वसा का पूर्णतः पाचन कहाँ होता है?
(a) आमाशय
(b) मुख
(c) छोटी आँत
(d) बड़ी आँत
उत्तर – (c) छोटी आँत
Q. भारत का राष्ट्रीय वन्यप्राणी उद्यान ‘चन्द्रप्रभा’ कहाँ स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
उत्तर – (a) उत्तर प्रदेश
Q. ‘ज्यामिति का जनक’ किसे कहा जाता है?
(a) आर्किमिडीज
(b) यूक्लिड
(c) पाइथागोरस
(d) प्लेटो
उत्तर – (b) यूक्लिड
Q. 1929 में दिल्ली में हुए असेंबली बम कांड के मुख्य आरोपी कौन थे?
(a) चंद्रशेखर आज़ाद व रामप्रसाद बिस्मिल
(b) भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त
(c) राजगुरु व सुखदेव
(d) खुदीराम बोस
उत्तर – (b) भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त
Q. पिग्मी का निवास – क्षेत्र कहाँ है?
(a) केन्या
(b) ग्रीनलैण्ड
(c) जायेर
(d) कज़ाकिस्तान
उत्तर – (a) केन्या
Q. SMS का पूरा रूप क्या है?
(a) Simple Messaging Service
(b) Short Message Service
(c) Social Media System
(d) Small Mail Service
उत्तर – (b) Short Message Service
Q. दिल्ली सल्तनत की स्थापना कब और किसने की थी?
(a) 1192, मोहम्मद गौरी
(b) 1206, कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) 1209, इल्तुतमिश
(d) 1250, बलबन
उत्तर – (b) 1206, कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. अकबर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
(a) 15 अक्टूबर 1524, आगरा
(b) 15 अक्टूबर 1542, अमरकोट
(c) 5 सितम्बर 1530, दिल्ली
(d) 25 दिसम्बर 1540, लाहौर
उत्तर – (b) 15 अक्टूबर 1542, अमरकोट
Q. ‘जन-गण-मन’ को कब राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?
(a) 24 जनवरी 1947
(b) 24 जनवरी 1950
(c) 26 जनवरी 1949
(d) 15 अगस्त 1947
उत्तर – (b) 24 जनवरी 1950
Q. 1911 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) बॉम्बे
(b) लखनऊ
(c) कलकत्ता
(d) नागपुर
उत्तर – (c) कलकत्ता
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
(a) बदरुद्दीन तैयबजी
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) मौलाना मुहम्मद अली
(d) रफी अहमद किदवई
उत्तर – (a) बदरुद्दीन तैयबजी
Q. संविधान के भाग-9 में किसका उल्लेख है?
(a) नागरिक अधिकार
(b) पंचायतें
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) राष्ट्रपति शासन
उत्तर – (b) पंचायतें
Q. स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित हुई थी?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1948
(d) 1950
उत्तर – (c) 1948
Q. भारत का पहला स्टील प्लांट कहाँ स्थापित हुआ था?
(a) टाटा आयरन एंड स्टील, जमशेदपुर
(b) भिलाई
(c) बोकारो
(d) दुर्गापुर
उत्तर – (a) टाटा स्टील (जमशेदपुर)
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 15 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद


Mere 26 me se 22 sahi h es test me
Mera 26 me 3 wrong