RRB Group D Exam 2025 लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका लेकर आता है। यह परीक्षा न केवल रोजगार का अवसर देती है बल्कि एक स्थिर करियर की ओर पहला कदम भी साबित होती है इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पता है कि यहाँ प्रतिस्पर्धा बहुत कठिन होती है, इसलिए सफलता पाने के लिए केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि सही रणनीति, लगातार अभ्यास और समय प्रबंधन पर भी ध्यान देना जरूरी है।

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 30
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 30

रेलवे Group D परीक्षा में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं सामान्य विज्ञान (Physics, Chemistry, Biology) और सामान्य ज्ञान के सवाल पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों पर नज़र डालें तो यह स्पष्ट होता है कि कई सवाल बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए यदि आप इन टॉपिक्स पर अच्छी पकड़ बना लेते हैं और नियमित रूप से अभ्यास करते हैं तो अच्छे अंक हासिल करना आपके लिए कहीं आसान हो जाएगा।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है RRB Group D Practice Set 30 इसमें ऐसे सवालों का संग्रह है जिनके आगामी रेलवे परीक्षा 2025 में पूछे जाने की संभावना अधिक है इस सेट को हल करने से न केवल आपकी तैयारी का सही आकलन होगा बल्कि यह भी पता चलेगा कि किन विषयों पर आपकी पकड़ मजबूत है और किन हिस्सों पर और मेहनत करने की आवश्यकता है।

अगर आप रेलवे Group D या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह प्रैक्टिस सेट आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा इसमें कुल 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है नियमित अभ्यास से आपकी तैयारी और मजबूत होगी आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 30

1 / 26

Q. भारतीय संविधान का कौन सा भाग भारत में आपातकालीन प्रावधानों से संबंधित है?

2 / 26

Q. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन थे?

3 / 26

Q. भारत में सबसे पुरानी पत्थर की संरचना ______ है |

4 / 26

Q. भारत का प्रथम उपग्रह कौन था?

5 / 26

Q. पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की परिक्रमा की अनुमानित अवधि क्या है?

6 / 26

Q. भारत के राष्ट्रीय गान को गाने का समय कितना है?

7 / 26

Q. शांतिनिकेतन की स्थापना किसने की थी?

8 / 26

Q. 22वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (1969) में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य गठित हुआ था?

9 / 26

Q. चंद्रमा को पृथ्वी का एक चक्कर पूरा करने में कितने दिन लगते है?

10 / 26

Q. पंचतंत्र के कथाओं का लेखक कौन था?

11 / 26

Q. पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ किसके काल में हुआ?

12 / 26

Q. मणिपुर राज्य का राजकीय पशु कौन है?

13 / 26

Q. ब्रह्मांड में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन है?

14 / 26

Q. राज्यसभा की पहली बैठक कब हुई थी?

15 / 26

Q. 1911 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कहाँ हुआ था?

16 / 26

Q. 'जन-गण-मन' को कब राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?

17 / 26

Q. हरित पौधे भोजन किस प्रक्रिया से बनाते हैं?

18 / 26

Q. दूध को दही में बदलने की प्रक्रिया किसके कारण होती है?

19 / 26

Q. हीराकुंड परियोजना किस नदी पर बनाई गई है?

20 / 26

Q. सूर्य के सबसे निकट होने पर पृथ्वी की कक्षा में उसकी स्थिति क्या कहलाती है?

21 / 26

Q. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

22 / 26

Q. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय कहाँ है?

23 / 26

Q. मोहनजोदड़ो के 'महान स्नानागार' को ______ की परत के साथ जलरोधी बनाया गया था।

24 / 26

Q. भारत में स्थानीय स्वशासन की स्थापना किसके द्वारा की गई?

25 / 26

Q. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?

26 / 26

Q. लोकसभा सदस्य कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर सीट खाली हो सकती है?

Your score is

The average score is 73%

0%

RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें

RRB Group D Latest Test Series

टेस्ट शुरू करे 29 TEST
टेस्ट शुरू करे 28 TEST
टेस्ट शुरू करे 27 TEST
टेस्ट शुरू करे 26 TEST
टेस्ट शुरू करे 25 TEST

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 29 for Railway Group D CBT Exam

Q. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1902
(b) 1905
(c) 1910
(d) 1915

उत्तर – (b) 1905

Q. राष्ट्रीय रेल संग्रहालय किस शहर में स्थित है?

(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई

उत्तर – (b) नई दिल्ली

Q. गुलाम राजवंश का संस्थापक कौन था?

(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) रजिया सुल्तान

उत्तर – (b) कुतुबुद्दीन ऐबक

Q. यक्ष्मा (टीबी) रोग से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?

(a) हृदय
(b) फेफड़े
(c) गुर्दा
(d) मस्तिष्क

उत्तर – (b) फेफड़े

Q. महात्मा गांधी का चंपारण सत्याग्रह कब हुआ?

(a) 1915
(b) 1916
(c) 1917
(d) 1918

उत्तर – (c) 1917

Q. 22वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (1969) में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य गठित हुआ था?

(a) छत्तीसगढ़
(b) मेघालय
(c) झारखंड
(d) असम

उत्तर – (b) मेघालय

Q. शांतिनिकेतन की स्थापना किसने की थी?

(a) रामानुज
(b) महात्मा गांधी
(c) महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर
(d) विवेकानंद

उत्तर – (c) महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर

Q. ‘स्वदेशी आंदोलन’ की शुरुआत कब हुई थी?

(a) 1903
(b) 1905
(c) 1907
(d) 1909

उत्तर – (b) 1905

Q. ‘मुर्शिदाबाद’ के नवाब सिराजुद्दौला एवं अंग्रेजों के बीच ‘प्लासी का युद्ध’ किस वर्ष हुआ था?

(a) 1755 ई.
(b) 1756 ई.
(c) 1757 ई.
(d) 1758 ई.

उत्तर – (c) 1757 ई.

Q. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच की अवधि कितनी होती है?

(a) 60 मिनट
(b) 71 मिनट
(c) 75 मिनट
(d) 80 मिनट

उत्तर – (a) 60 मिनट

Q. रेलवे भर्ती बोर्डों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 15
(b) 18
(c) 21
(d) 25

उत्तर – (c) 21

Q. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950

उत्तर – (d) 1950

Q. 1929 में दिल्ली में हुए असेंबली बम कांड के मुख्य आरोपी कौन थे?

(a) चंद्रशेखर आज़ाद व रामप्रसाद बिस्मिल
(b) भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त
(c) राजगुरु व सुखदेव
(d) खुदीराम बोस

उत्तर – (b) भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त

Q. भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?

(a) गंगा
(b) यमुना
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गोदावरी

उत्तर – (a) गंगा

Q. ‘कर्नाटक संगीत के जनक’ के रूप में किसे जाना जाता है?

(a) तुलसीदास
(b) सूरदास
(c) पुरंदर दास
(d) कबीर

उत्तर – (c) पुरंदर दास

Q. पिग्मी का निवास – क्षेत्र कहाँ है?

(a) केन्या
(b) ग्रीनलैण्ड
(c) जायेर
(d) कज़ाकिस्तान

उत्तर – (a) केन्या

Q. देश की पहली मेट्रो रेल कहाँ और कब चली?

(a) मुंबई – 1980
(b) दिल्ली – 1982
(c) कोलकाता – 1984
(d) चेन्नई – 1985

उत्तर – (c) कोलकाता – 1984

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 29 Mock Test Challenge PDF

अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद

Author Profile

Subham Kumar
Subham Kumar
Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।