नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं Jain dharma Most Important MCQ यह सभी प्रश्न आने वाली परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो और आप सभी के परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं तो विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करने में बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर हम टॉपिक वाइज सामान्य ज्ञान को याद करें तो हम सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को आसानी से याद कर पाएंगे|
नीचे हमने आप सभी को 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट दिया है आप इन प्रश्नों का टेस्ट करके अपनी तैयारी और भी बेहतर कर सकते हो यह सभी प्रश्न आने वाली परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी ध्यान पूर्वक इसका टेस्ट देना और टेस्ट में काम नंबर आने पर आप सभी दोबारा से टेस्ट जरूर दें इससे आप सभी प्रश्नों को याद कर पाओगे |
अगर आप टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना चाहते हो तो आप सभी एक बार नीचे दिए गए प्रश्नों को पढ़ ले उसके बाद टेस्ट दे इसे आप उन सभी प्रश्नों को बिल्कुल आसानी से याद कर पाओगे और टेस्ट में अच्छा स्कोर कर पाओगे यह सभी प्रश्न आने वाले परीक्षा जैसे की रेलवे एसएससी के लिए महत्वपूर्ण है |
Jain dharma Most Important MCQ Questions For RRB, SSC Exams
प्रश्न- जैन साहित्य आगम में कितने अंग थे
उत्तर- 12
प्रश्न- जैन धर्म के अनुसार कैवल्य का क्या अर्थ है
उत्तर- पूर्ण ज्ञान
प्रश्न- जैन धर्म के अनुसार जैन धर्म के कितने रत्न है
उत्तर- तीन
प्रश्न- जैन धर्म में क्या वर्जित नहीं है
उत्तर- ध्यान
प्रश्न- दिगंबर संप्रदाय के लोग किसके नेतृत्व में थे
उत्तर- भद्रवाहु
प्रश्न- प्रथम जैन संगति का अध्यक्ष कौन था
उत्तर- स्थूलभद्र
प्रश्न- जैन धर्म की द्वितीय संगीति किस वर्ष हुई थी
उत्तर- 512
प्रश्न- कर्नाटक में जैन धर्म का प्रचार किस सम्राट ने किया
उत्तर- चंद्रगुप्त मौर्य
प्रश्न- पांचवी सदी में कर्नाटक में जैन मठों को क्या कहते थे
उत्तर- बसदि
प्रश्न- अजीतनाथ जैन तीर्थकर का प्रतीक क्या है
उत्तर- हाथी
प्रश्न- महावीर जैन तीर्थकर का प्रतीक क्या है
उत्तर- सिंह
प्रश्न- साँप किस जैन तीर्थंकर का प्रतीक है
उत्तर- पार्श्वनाथ
प्रश्न- हिरण किस जैन तीर्थंकर का प्रतीक है
उत्तर- शांतिनाथ
प्रश्न- कल्पसूत्र को संस्कृत भाषा में किसने लिखा
उत्तर- भद्रवाहु
प्रश्न- प्रमेय कमलमार्तंड की रचना किसने की है
उत्तर- प्रभाचंद्र
प्रश्न- परिशिष्ट पर्व की रचना किसने की है
उत्तर- हेमचंद्र सूरी
प्रश्न- 16 महाजनपदो का उल्लेख कहा मिलता है
उत्तर- भगवती सूत्र
प्रश्न- जैन भिक्षुयो के आचार व नियमों का उल्लेख किसमे मिलता है
उत्तर- आचारांगसूत्र
प्रश्न- जैनों ने पहली बार किस भाषा में ग्रन्थ लिखे
उत्तर- अपभ्रांशभाषा
प्रश्न- स्वेताम्बर श्वेत वस्त्र धारण करने वाले किसके नेतृत्व में थे
उत्तर- स्थूलभद्र
प्रश्न- द्वितीय संगिति किस स्थान पर हुआ था
उत्तर- वल्लभी
प्रश्न- वृषक किसका प्रतीत था
उत्तर- ऋषभदेव
प्रश्न- जैन धर्म के अनुसार मति का अर्थ है
उत्तर- इंद्रिय जनित ज्ञान
प्रश्न- सम्यक ज्ञान, सम्यक ध्यान, सम्यक आचरण किस धर्म से संबंधित है
उत्तर- जैन
प्रश्न- जैन धर्म के सिद्धांत अस्तेय का क्या अर्थ है
उत्तर- चोरी नहीं करना
प्रश्न- जैन धर्म के सिद्धांत अपरिग्रह का क्या अर्थ है
उत्तर- संपत्ति अर्जित नहीं करना
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यबाद
Author Profile

- Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Latest Practice Set
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 48 for Railway Group D CBT Exam
- October 17, 2025Competitive Exam MCQsSSC MTS 2025 Practice Set 2: Free Mock Test for CBT Exam
- October 17, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 47 for Railway Group D CBT Exam
Leave a Reply