नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं Modern India History के महत्वपूर्ण प्रश्न अगर आप भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं यह इतिहास के प्रश्न आप इन प्रश्नों को याद कर कर अपनी तैयारी और भी बेहतर कर सकते हो यह सभी प्रश्न आने वाली परीक्षा जैसे की रेलवे या अन्य किसी सरकारी परीक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी ध्यानपूर्वक ऑनलाइन टेस्ट दें |
नीचे हमने आप सभी को ऑनलाइन टेस्ट प्रोवाइड किया है जिसमें हमने 25 प्रश्न आप सभी को दिए हैं आप इन प्रश्नों को करके अपनी तैयारी जांच सकते हैं अगर आप टेस्ट में कम स्कोर करते हो तो आप सभी दोबारा से टेस्ट जरूर दें इससे आप सभी प्रश्नों को याद भी कर पाओगे और टेस्ट में अच्छे स्कोर भी कर पाओगे |
Modern Indian History Quiz For Competitive Exams
Q. ईस्ट इंडिया कंपनी का नाम किस चार्टर एक्ट के द्वारा रखा गया था
1833
Q. बंगाल में सर्वप्रथम अंग्रेजों को व्यापारिक छूट कब मिली थी
1651
Q. बंगाल के सूबेदार अजीम उस शान ने किस वर्ष अंग्रेजों को सुतानाती, कलोकाता और गोविंदपुर को नामक तीन गांव की जमींदारी प्रदान की थी
1698
Q. भारत आए डच कहा के निवासी थे
नीदरलैंड
Q. प्रथम डच यात्री भारत में किस वर्ष आया था
1596
Q. डच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब की गई थी
1602
Q. भारत में प्रथम पांच फैक्ट्री की स्थापना कहां हुई थी
मसूलीपत्तनम
Q. डचों ने किस राजा के साथ समझौता करके पुलीकट फैक्ट्री की स्थापन की थी
चंद्रगिरी
Q. डचों के स्वर्ण सिक्को को क्या कहा जाता था
पगोड़ा
Q. डचों ने बंगाल में प्रथम फैक्ट्री कब स्थापना की
1627
Q. बेदरा का युद्ध कब हुआ था
1759
Q. डच व्यापारिक व्यवस्था किस पद्धति पर आधारित थी
कार्टेल पद्धति
Q. इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने कितने वर्षों के लिए पूर्वी देशों के साथ व्यापार का अधिकार दिया था
15
Q. भारत में समुद्र रास्ते से प्रथम कदम रखने वाला अंग्रेज था
जॉन हॉकिंस
Q. हॉकिंस किसके दरबार में पहुंचा था
जहांगीर
Q. हॉकिंस ने अंग्रेजों के लिए कहां पर एक फैक्ट्री खोलने की अनुमति मांगी थी
सूरत
Q. हॉकिंस को जहांगीर ने किस उपाधी से नवाजा था
इंग्लिश खान
Q. कैप्टन मिडील्टन ने स्वाली में पुर्तगालियों के जहाजी बेड़े को कब परास्त किया था
1611
Q. जहागीर ने अंग्रेजों को सूरत में स्थाई कारखाना स्थापित करने की अनुमति कब दी थी
1613
Q. अंग्रेजों ने 1611 में व्यापारिक कोठी कहा स्थापित की थी
मसूलीपट्टनम
Q. मसूलीपट्टनम किस राज्य का मुख्य बंदरगाह था
गोलकुंडा
Q. सर टोमस रो जहांगीर के दरबार में कब आया था
1615
Q. इंग्लैंड के राजा चार्ल्स द्वितीय का विवाह पुर्तगाली राजकुमारी कैथरीन का कब हुआ था
1661
Q. पुर्तगालियों ने चार्ल्स को दहेज के रूप में कौन सा द्वीप दे दिया था
मुंबई
Q. बंबई का वास्तविक संस्थापक कौन था
गैराल्ड ओंगियार