RRB Group D Exam 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिस सेट बेहद जरूरी हैं रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) हर साल CBT Exam में भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) जीव विज्ञान (Biology) और सामान्य ज्ञान (GK) से कई प्रश्न पूछता है।

खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए यदि आपकी तैयारी इन टॉपिक्स पर मजबूत है तो परीक्षा में स्कोर बढ़ाना आसान हो जाता है।
इस RRB Group D Practice Set 1 में आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण और चयनित प्रश्न मिलेंगे जो न केवल पिछले वर्षों के पेपर्स से लिए गए हैं बल्कि आगामी Railway Group D Exam 2025 के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होंगे।
यह सेट आपकी तैयारी को मजबूत करेगा रिवीजन को आसान बनाएगा और समय प्रबंधन की आदत डालने में मदद करेगा।
RRB Group D Previous Year Latest Mock Test
RRB Group D Exam Mock Test SET-1 | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2 | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-3 | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-4 | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 | Click Here |
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 1 for Railway Group D CBT Exam
Q. भारतीय रेलवे की पहली महिला रेल चालक कौन थीं?
(a) सुरेखा यादव
(b) सुशीला कश्यप
(c) सविता देवी
(d) वंदना सिंह
उत्तर – (a) सुरेखा यादव
Q. भारत में रेल बजट को किस वर्ष आम बजट में मिला दिया गया?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
उत्तर – (c) 2017
Q. “पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर” पहले किस नाम से जाना जाता था?
(a) मुगलसराय
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) पटना
उत्तर – (a) मुगलसराय
Q. राष्ट्रीय रेल संग्रहालय किस शहर में स्थित है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
उत्तर – (b) नई दिल्ली
Q. रेलवे भर्ती बोर्डों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 15
(b) 18
(c) 21
(d) 25
उत्तर – (c) 21
Q. भारत में पहली बार स्थानीय ट्रेन सेवा कहाँ शुरू की गई थी?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
उत्तर – (a) मुंबई
Q. भारतीय रेलवे का डीज़ल इंजन कारखाना कहाँ स्थित है?
(a) वाराणसी
(b) चेन्नई
(c) पेराम्बूर
(d) चित्तरंजन
उत्तर – (a) वाराणसी
Q. भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा ज़ोन कौन-सा है?
(a) उत्तर रेलवे
(b) दक्षिण रेलवे
(c) पूर्व रेलवे
(d) पश्चिम रेलवे
उत्तर – (a) उत्तर रेलवे
Q. भारतीय रेलवे का सबसे छोटा ज़ोन कौन-सा है?
(a) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
(b) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
(c) कोलकाता मेट्रो
(d) पश्चिम मध्य रेलवे
उत्तर – (c) कोलकाता मेट्रो
Q. भारतीय रेलवे की कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है?
(a) कपूरथला
(b) वाराणसी
(c) गोरखपुर
(d) कोलकाता
उत्तर – (a) कपूरथला
Q. भारतीय रेलवे की इंजन निर्माण फैक्ट्री (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) कहाँ स्थित है?
(a) वाराणसी
(b) चेन्नई (पेराम्बूर)
(c) चित्तरंजन
(d) मुंबई
उत्तर – (b) चेन्नई (पेराम्बूर)
Q. स्वतंत्र भारत के प्रथम रेलमंत्री कौन थे?
(a) नंदन प्रसाद
(b) जॉन मथाई
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) ललित नारायण मिश्र
उत्तर – (b) जॉन मथाई
Q. ब्रिटिश काल के दौरान भारत में पहला अलग रेल बजट किस वर्ष पेश किया गया था?
(a) 1922
(b) 1924
(c) 1926
(d) 1928
उत्तर – (b) 1924
Q. भारत की पहली महिला रेलमंत्री कौन थीं?
(a) प्रतिभा पाटिल
(b) ममता बनर्जी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) शीला दीक्षित
उत्तर – (b) ममता बनर्जी
Q. भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन कौन-सी है?
(a) शताब्दी एक्सप्रेस
(b) राजधानी एक्सप्रेस
(c) वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18)
(d) दूरंतो एक्सप्रेस
उत्तर – (c) वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18)
Q. वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) का शुभारंभ कब हुआ?
(a) 2018
(b) 2019
(c) 2020
(d) 2021
उत्तर – (b) 2019
Q. पहली राजधानी एक्सप्रेस कब चली थी?
(a) 1965
(b) 1967
(c) 1969
(d) 1971
उत्तर – (c) 1969
Q. पहली राजधानी एक्सप्रेस किन दो स्थानों के बीच चली थी?
(a) दिल्ली – मुंबई
(b) दिल्ली – पटना
(c) दिल्ली – हावड़ा
(d) दिल्ली – चेन्नई
उत्तर – (c) दिल्ली – हावड़ा
Q. ‘कोंकण रेल ’_____________ को जोड़ती है।
(a) मैंगलोर और मुंबई
(b) कोच्चि और गोवा
(c) कोल्लम और कोझिकोड
(d) अलापुझा और मैंगलोर
उत्तर – (a) मैंगलोर और मुंबई
Q. रेल कर्मचारियों के लिए बीमा योजना कब लागू हुई?
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1978
उत्तर – (c) 1977
Q. देश का सबसे लंबा रेल पुल कौन-सा है?
(a) गोदावरी ब्रिज
(b) पंबन ब्रिज
(c) बोगीबील ब्रिज
(d) महात्मा गांधी सेतु
उत्तर – (c) बोगीबील ब्रिज
Q. बोगीबील पुल किस नदी पर बना है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा
उत्तर – (b) ब्रह्मपुत्र
Q. भारतीय रेलवे की पहली महिला डीज़ल रेल इंजन चालक कौन थीं?
(a) सुशीला वर्मा
(b) मुमताज काज़ी
(c) कुसुम कुमारी
(d) अंजना शर्मा
उत्तर – (b) मुमताज काज़ी
Q. भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?
(a) समझौता एक्सप्रेस
(b) मैत्री एक्सप्रेस
(c) पूर्वोत्तर एक्सप्रेस
(d) सताब्दी एक्सप्रेस
उत्तर – (b) मैत्री एक्सप्रेस
Q. देश का सबसे पुराना भाप इंजन कौन-सा है?
(a) फेयरी क्वीन
(b) इंपीरियल क्वीन
(c) विक्टोरिया इंजन
(d) इंडियन क्वीन
उत्तर – (a) फेयरी क्वीन
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 1 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद
Author Profile

- Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Latest Practice Set
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 48 for Railway Group D CBT Exam
- October 17, 2025Competitive Exam MCQsSSC MTS 2025 Practice Set 2: Free Mock Test for CBT Exam
- October 17, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 47 for Railway Group D CBT Exam
Very very comfortable sir ji thank you