RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए यह Practice Set 11 बेहद खास है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) हर साल Group D CBT परीक्षा आयोजित करता है जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं लेकिन सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो सही रणनीति नियमित अभ्यास और मजबूत तैयारी के साथ आगे बढ़ते हैं इस परीक्षा में विज्ञान (Physics, Chemistry, Biology) और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल अहम भूमिका निभाते हैं खास बात यह है कि इनमें से कई प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं, इसलिए इनका अभ्यास करना बेहद ज़रूरी हो जाता है।

RRB Group D Practice Set 11 को खासतौर पर उन्हीं सवालों पर आधारित किया गया है जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके 2025 की रेलवे परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है इस सेट को हल करने से उम्मीदवार अपनी तैयारी का सही आकलन कर पाएंगे और यह समझ सकेंगे कि किन विषयों पर उनकी पकड़ मजबूत है और किन टॉपिक्स पर अभी और मेहनत करने की आवश्यकता है इस तरह आपकी पढ़ाई और व्यवस्थित होगी और सफलता की संभावना भी बढ़ जाएगी।
Practice Set 11 सिर्फ सवालों का संग्रह नहीं है बल्कि यह आपके समय प्रबंधन (Time Management) और आत्मविश्वास (Confidence) को भी मजबूत करता है जब आप इन सवालों को असली परीक्षा जैसी स्थिति में हल करते हैं तो आपको यह अनुभव होता है कि सीमित समय में तेज़ और सटीक उत्तर कैसे देना है लगातार प्रैक्टिस न केवल गलतियों को कम करती है बल्कि हर बार बेहतर प्रदर्शन करने की आदत भी डालती है जो परीक्षा में आपकी सफलता की कुंजी है।
जो भी विद्यार्थी रेलवे Group D या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह प्रैक्टिस सेट बेहद फायदेमंद साबित होगा अगर आप इसे रोज़ाना हल करते हैं तो आपकी तैयारी मज़बूत होगी आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता की राह आसान हो जाएगी इस RRB Group D Practice Set 11 में कुल 25 प्रश्न शामिल हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है और ये सभी सवाल आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें
RRB Group D Latest Test Series
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 11 for Railway Group D CBT Exam
Q. हीराकुंड परियोजना किस नदी पर बनाई गई है?
(a) गंगा
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा
उत्तर – (b) महानदी
Q. ‘गॉडफादर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) चार्ल्स डिकेन्स
(b) मारियो पूजो
(c) विक्टर ह्यूगो
(d) टॉलस्टॉय
उत्तर – (b) मारियो पूजो
Q. भारत का सबसे गहरा बंदरगाह _________ है।
(a) नेल्लोर
(b) विशाखापट्टनम
(c) काकीनाड़ा
(d) कृष्णापट्टनम बंदरगाह
उत्तर – (d) कृष्णापट्टनम बंदरगाह
Q. ‘इंडिया ऑफ़ माय ड्रीम्स’ पुस्तक ________ द्वारा लिखी गई है।
(a) शशि थरूर
(b) महात्मा गांधी
(c) चेतन भगत
(d) अमर्त्य सेन
उत्तर – (b) महात्मा गांधी
Q. सोडियम कार्बोनेट को क्या कहा जाता है?
(a) कास्टिक सोडा
(b) वॉशिंग सोडा
(c) बेकिंग सोडा
(d) सल्फ्यूरिक सोडा
उत्तर – (b) वॉशिंग सोडा
Q. सूर्य का उदय किस दिशा में होता है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) पूर्व
उत्तर – (d) पूर्व
Q. सूर्य के सबसे निकट होने पर पृथ्वी की कक्षा में उसकी स्थिति क्या कहलाती है?
(a) एपोजी
(b) सूर्य समीपक
(c) अपहेलियन
(d) पेरिजी
उत्तर – (b) सूर्य समीपक
Q. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) बैंगलोर
(c) अहमदाबाद
(d) चेन्नई
उत्तर – (b) बैंगलोर
Q. भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा कब होती है?
(a) मार्च – मई
(b) जून – सितम्बर
(c) अक्टूबर – नवम्बर
(d) दिसम्बर – जनवरी
उत्तर – (b) जून – सितम्बर
Q. ‘एस्कॉर्बिक एसिड’ किस विटामिन को कहा जाता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
उत्तर – (c) विटामिन C
Q. रक्त के लाल रंग का कारण क्या है?
(a) हीमोग्लोबिन
(b) प्लाज्मा
(c) RBC
(d) WBC
उत्तर – (a) हीमोग्लोबिन
Q. पाचन में सहायक द्रव ‘पित्त रस’ कहाँ से स्रावित होता है?
(a) अग्न्याशय
(b) आमाशय
(c) यकृत (लिवर)
(d) गुर्दा
उत्तर – (c) यकृत
Q. मनुष्य की पाचन नली की लंबाई कितनी होती है?
(a) 3 मीटर
(b) 6 मीटर
(c) 9 मीटर
(d) 100 मीटर
उत्तर – (c) 9 मीटर
Q. भारत में सर्वाधिक उत्पादन करने वाला खनिज कौन-सा है?
(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) बॉक्साइट
(d) अभ्रक
उत्तर – (a) कोयला
Q. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
(a) 8 मिनट 16.6 सेकेंड
(b) 10 मिनट 30 सेकंड
(c) 12 मिनट
(d) 6 मिनट 45 सेकंड
उत्तर – (a) 8 मिनट 16.6 सेकेंड
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 11 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद


Leave a Reply