RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए यह Practice Set 12 बेहद खास है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) हर साल Group D CBT परीक्षा आयोजित करता है जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं लेकिन सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो सही रणनीति नियमित अभ्यास और मजबूत तैयारी के साथ आगे बढ़ते हैं इस परीक्षा में विज्ञान (Physics, Chemistry, Biology) और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल अहम भूमिका निभाते हैं खास बात यह है कि इनमें से कई प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए इनका अभ्यास करना बेहद ज़रूरी हो जाता है।

RRB Group D Practice Set 12 को खासतौर पर उन्हीं सवालों पर आधारित किया गया है जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके 2025 की रेलवे परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है इस सेट को हल करने से उम्मीदवार अपनी तैयारी का सही आकलन कर पाएंगे और यह समझ सकेंगे कि किन विषयों पर उनकी पकड़ मजबूत है और किन टॉपिक्स पर अभी और मेहनत करने की आवश्यकता है इस तरह आपकी पढ़ाई और भी व्यवस्थित होगी और सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।
Practice Set 12 सिर्फ सवालों का संग्रह नहीं है बल्कि यह आपके समय प्रबंधन (Time Management) और आत्मविश्वास (Confidence) को भी मजबूत करता है जब आप इन सवालों को असली परीक्षा जैसी स्थिति में हल करते हैं तो आपको यह अनुभव होता है कि सीमित समय में तेज़ और सटीक उत्तर कैसे देना है लगातार प्रैक्टिस न केवल गलतियों को कम करती है बल्कि हर बार बेहतर प्रदर्शन करने की आदत भी डालती है जो परीक्षा में आपकी सफलता की कुंजी है।
जो भी विद्यार्थी रेलवे Group D या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह प्रैक्टिस सेट बेहद फायदेमंद साबित होगा अगर आप इसे रोज़ाना हल करते हैं तो आपकी तैयारी मज़बूत होगी आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता की राह आसान हो जाएगी इस RRB Group D Practice Set 12 में कुल 25 प्रश्न शामिल हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है और ये सभी सवाल आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें
RRB Group D Latest Test Series
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 12 for Railway Group D CBT Exam
Q. ______ भारत का सबसे बड़ा द्वीप है।
(a) लक्ष
(b) दीव
(c) माजुली
(d) द ग्रेट निकोबार द्वीप
उत्तर – (d) द ग्रेट निकोबार द्वीप
Q. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का गठन किस वर्ष हुआ था?
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1969
(d) 1972
उत्तर – (c) 1969
Q. ‘SEBI’ का गठन किस वर्ष हुआ था?
(a) 1975
(b) 1988
(c) 1991
(d) 1995
उत्तर – (b) 1988
Q. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(a) हैदराबाद
(b) बेंगलुरु
(c) दिल्ली
(d) श्रीहरिकोटा
उत्तर – (b) बेंगलुरु
Q. ‘एफिल टावर’ कहाँ स्थित है?
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) रोम
(d) न्यूयॉर्क
उत्तर – (b) पेरिस
Q. मोहनजोदड़ो के ‘महान स्नानागार’ को ______ की परत के साथ जलरोधी बनाया गया था।
(a) व्हेजिटेबल स्टार्च
(b) प्राकृतिक टार
(c) अस्फ़ाल्ट
(d) मोम
उत्तर – (b) प्राकृतिक टार
Q. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे कहा गया है?
(a) कृष्णा
(b) यमुना
(c) सरस्वती
(d) सिंधु
उत्तर – (c) सरस्वती
Q. भारत कितने भूकंप क्षेत्रों (भूकंपीय क्षेत्र) में विभाजित है?
(a) 4
(b) 2
(c) 6
(d) 5
उत्तर – (a) 4
Q. पृथ्वी की अंतरतम परत मुख्य रूप से किससे बनी है?
(a) सिलिका और लौह
(b) निकल और एल्यूमिना
(c) सिलिका और एलुमिना
(d) निकल और लौह
उत्तर – (d) निकल और लौह
Q. प्रसिद्ध बाँसुरी वादक कौन थे?
(a) हरिप्रसाद चौरसिया
(b) भीमसेन जोशी
(c) कुमार गंधर्व
(d) बिस्मिल्लाह खाँ
उत्तर – (a) हरिप्रसाद चौरसिया
Q. विजयवाड़ा किस नदी के किनारे बसा है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
उत्तर – (c) कृष्णा
Q. चिपको आंदोलन की शुरुआत किसने की थी?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा
(b) महात्मा गांधी
(c) विनोबा भावे
(d) बाबा आमटे
उत्तर – (a) सुन्दरलाल बहुगुणा
Q. बल्ब के फिलामेंट के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) कॉपर
(b) एल्युमिनियम
(c) टंग्स्टन
(d) आयरन
उत्तर – (c) टंग्स्टन
Q. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना किस समझौते के अंतर्गत हुई थी?
(a) लंदन
(b) ब्रेटन वुड्स
(c) वाशिंगटन
(d) पेरिस
उत्तर – (b) ब्रेटन वुड्स
Q. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1914
(b) 1944
(c) 1934
(d) 1924
उत्तर – (b) 1944
Q. सबसे बड़ी जीवित स्तनपायी कौन-सी है?
(a) हाथी
(b) व्हेल
(c) दरियाई घोड़ा
(d) गैंडा
उत्तर – (b) व्हेल
Q. एड्स (AIDS) की जाँच किस परीक्षण से की जाती है?
(a) X-ray
(b) एलिसा टेस्ट
(c) ब्लड शुगर टेस्ट
(d) MRI
उत्तर – (b) एलिसा टेस्ट
Q. ‘विश्व युवा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 21 जून
(c) 12 अगस्त
(d) 1 मई
उत्तर – (c) 12 अगस्त
Q. हर्षवर्धन की राजधानी क्या थी?
(a) कन्नौज
(b) पाटलिपुत्र
(c) उज्जैन
(d) काशी
उत्तर – (a) कन्नौज
Q. हल्दी घाटी का युद्ध कब हुआ था?
(a) 1565 ई.
(b) 1576 ई.
(c) 1582 ई.
(d) 1600 ई.
उत्तर – (b) 1576 ई.
Q. ‘आनंद मठ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) प्रेमचंद
(d) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
उत्तर – (b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 12 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable practice set to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2.5 years specializing in educational content.
Best chhanel
Thanks