Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 14 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए यह Practice Set 14 बेहद खास है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) हर साल Group D CBT परीक्षा आयोजित करता है जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं लेकिन सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो सही रणनीति नियमित अभ्यास और मजबूत तैयारी के साथ आगे बढ़ते हैं इस परीक्षा में विज्ञान (Physics, Chemistry, Biology) और सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े सवाल अहम भूमिका निभाते हैं खास बात यह है कि इनमें से कई प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए इनका अभ्यास करना बेहद ज़रूरी हो जाता है।

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 14
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 14

RRB Group D Practice Set 14 को खासतौर पर उन्हीं सवालों पर आधारित किया गया है जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके 2025 की रेलवे परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है इस सेट को हल करने से उम्मीदवार अपनी तैयारी का सही आकलन कर पाएंगे और यह समझ सकेंगे कि किन विषयों पर उनकी पकड़ मजबूत है और किन टॉपिक्स पर अभी और मेहनत करने की आवश्यकता है इस तरह आपकी पढ़ाई और भी व्यवस्थित होगी और सफलता की संभावना भी बढ़ जाएगी।

Practice Set 14 सिर्फ सवालों का संग्रह नहीं है बल्कि यह आपके समय प्रबंधन (Time Management) और आत्मविश्वास (Confidence) को भी मजबूत बनाता है जब आप इन सवालों को असली परीक्षा जैसी स्थिति में हल करते हैं तो आपको यह अनुभव होता है कि सीमित समय में तेज़ और सटीक उत्तर कैसे देना है लगातार प्रैक्टिस न केवल गलतियों को कम करती है बल्कि हर बार बेहतर प्रदर्शन करने की आदत भी डालती है जो परीक्षा में आपकी सफलता की कुंजी है।

जो भी विद्यार्थी रेलवे Group D या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह प्रैक्टिस सेट बेहद फायदेमंद साबित होगा अगर आप इसे रोज़ाना हल करते हैं तो आपकी तैयारी मज़बूत होगी आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता की राह आसान हो जाएगी इस RRB Group D Practice Set 14 में कुल 25 प्रश्न शामिल हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है और ये सभी सवाल आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 14

1 / 25

Q. ‘शक्ति स्थल’ कहाँ स्थित है?

2 / 25

Q. लोकसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?

3 / 25

Q. बिजली चालाक का आविष्कार किसने किया?

4 / 25

Q. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ के लेखक कौन हैं?

5 / 25

Q. अमजद अली खान का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?

6 / 25

Q. भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना थी?

7 / 25

Q. चंद्रमा को पृथ्वी का एक चक्कर पूरा करने में कितने दिन लगते है?

8 / 25

Q. पंचतंत्र के कथाओं का लेखक कौन था?

9 / 25

Q. पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह ______ है?

10 / 25

Q. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?

11 / 25

Q. पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ किसके काल में हुआ?

12 / 25

Q. मणिपुर राज्य का राजकीय पशु कौन है?

13 / 25

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य भारत कब बना?

14 / 25

Q. तारों में पाया जाने वाला प्रमुख तत्त्व कौन-सा है?

15 / 25

Q. ब्रह्मांड में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन है?

16 / 25

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

17 / 25

Q. फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले प्रथम भारतीय सेना अधिकारी कौन थे?

18 / 25

Q. सांभर लवण झील कहाँ स्थित है?

19 / 25

Q. सरिस्का अभयारण्य कहाँ है?

20 / 25

Q. लोहा किस अयस्क से निर्मित होता है?

21 / 25

Q. केंद्रीय इत्र अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

22 / 25

Q. हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र कौन सा था?

23 / 25

Q. ‘भारत भारती’ के लेखक कौन हैं?

24 / 25

Q. ‘सद्भावना दिवस’ कब मनाया जाता है?

25 / 25

Q. लाल रक्त कणिकाओं (RBC) की औसत आयु कितनी होती है?

Your score is

The average score is 69%

0%

RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें

RRB Group D Latest Test Series

टेस्ट शुरू करे 13 TEST
टेस्ट शुरू करे 12 TEST
टेस्ट शुरू करे 11 TEST
टेस्ट शुरू करे 10 TEST

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 14 for Railway Group D CBT Exam

Q. ‘शक्ति स्थल’ कहाँ स्थित है?

(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई

उत्तर – (c) नई दिल्ली

Q. लोकसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा के सदस्य
(d) सुप्रीम कोर्ट

उत्तर – (c) लोकसभा के सदस्य

Q. बिजली चालाक का आविष्कार किसने किया?

(a) थॉमस एडिसन
(b) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(c) न्यूटन
(d) फैराडे

उत्तर – (b) बेंजामिन फ्रैंकलिन

Q. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ के लेखक कौन हैं?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) जस सिंह
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) राजेंद्र प्रसाद

उत्तर – (a) जवाहरलाल नेहरू

Q. अमजद अली खान का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?

(a) तबला
(b) सरोद
(c) सितार
(d) बांसुरी

उत्तर – (b) सरोद

Q. भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना थी?

(a) शिवसमुद्रम
(b) दामोदर घाटी
(c) हीराकुंड
(d) राजस्थान नहर

उत्तर – (b) दामोदर घाटी

Q. चंद्रमा को पृथ्वी का एक चक्कर पूरा करने में कितने दिन लगते है?

(a) 7 दिन
(b) 10 दिन
(c) 27 दिन
(d) 20 दिन

उत्तर – (c) 27 दिन

Q. पंचतंत्र के कथाओं का लेखक कौन था?

(a) कौटिल्य
(b) कण्वक
(c) विष्णु शर्मा
(d) कालिदास

उत्तर – (c) विष्णु शर्मा

Q. पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह ______ है?

(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) अरुण

उत्तर – (b) शुक्र

Q. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1900
(b) 1916
(c) 1921
(d) 1935

उत्तर – (b) 1916

Q. पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ किसके काल में हुआ?

(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) महात्मा गांधी
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाष चंद्र बोस

उत्तर – (c) पं. जवाहरलाल नेहरू

Q. मणिपुर राज्य का राजकीय पशु कौन है?

(a) सिंगा हिरण
(b) संगाई हिरण
(c) बारहसिंगा
(d) कस्तूरी मृग

उत्तर – (b) संगाई हिरण

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य भारत कब बना?

(a) 1945
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1950

उत्तर – (a) 1945

Q. तारों में पाया जाने वाला प्रमुख तत्त्व कौन-सा है?

(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) टाइटेनियम

उत्तर – (c) हाइड्रोजन

Q. ब्रह्मांड में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन है?

(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) टाइटेनियम

उत्तर – (c) हाइड्रोजन

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) ए. ओ. ह्यूम
(b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर – (b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

Q. फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले प्रथम भारतीय सेना अधिकारी कौन थे?

(a) करियप्पा
(b) सैम मानेकशॉ
(c) थिम्मैया
(d) जनरल अरोड़ा

उत्तर – (b) सैम मानेकशॉ

Q. सांभर लवण झील कहाँ स्थित है?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार

उत्तर – (b) राजस्थान

Q. सरिस्का अभयारण्य कहाँ है?

(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

उत्तर – (a) राजस्थान

Q. लोहा किस अयस्क से निर्मित होता है?

(a) बॉक्साइट
(b) हेमाटाइट
(c) कौलिन
(d) स्टील शेल

उत्तर – (b) हेमाटाइट

Q. केंद्रीय इत्र अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) हैदराबाद

उत्तर – (b) लखनऊ

Q. हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र कौन सा था?

(a) उदन्त मार्तण्ड
(b) हिंदुस्तानी
(c) आज
(d) प्रताप

उत्तर – (a) उदन्त मार्तण्ड

Q. ‘भारत भारती’ के लेखक कौन हैं?

(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) हरिवंश राय बच्चन

उत्तर – (c) मैथिलीशरण गुप्त

Q. ‘सद्भावना दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 14 अगस्त
(b) 15 अगस्त
(c) 20 अगस्त
(d) 21 अगस्त

उत्तर – (c) 20 अगस्त

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 14 Mock Test Challenge PDF

अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “RRB Group D Exam 2025 Practice SET 14 for Railway Group D CBT Exam”

Leave a Comment

100+ Free Test Series & Current Affairs – Download App