RRB Group D Exam 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिस सेट बेहद जरूरी हैं रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) हर साल CBT Exam में भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) जीव विज्ञान (Biology) और सामान्य ज्ञान (GK) से कई प्रश्न पूछता है।

खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए यदि आपकी तैयारी इन टॉपिक्स पर मजबूत है तो परीक्षा में स्कोर बढ़ाना आसान हो जाता है। इस RRB Group D Practice Set 2 में आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण और चयनित प्रश्न मिलेंगे जो न केवल पिछले वर्षों के पेपर्स से लिए गए हैं बल्कि आगामी Railway Group D Exam 2025 के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होंगे।
यह सेट आपकी तैयारी को मजबूत करेगा रिवीजन को आसान बनाएगा और समय प्रबंधन की आदत डालने में मदद करेगा।
RRB Group D Previous Year Latest Mock Test
RRB Group D Exam Mock Test SET-1 | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2 | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-3 | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-4 | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 | Click Here |
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 1 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 2 for Railway Group D CBT Exam
Q.1. पहली बार डाक टिकट निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में जारी किया गया था?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड कैनिंग
उत्तर – (c) लॉर्ड डलहौजी
Q.2. भारतीय रेलवे द्वारा कंप्यूटर आरक्षण प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) 1982
(b) 1983
(c) 1986
(d) 1987
उत्तर – (c) 1986
Q.3. पहली कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ शुरू हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर – (a) नई दिल्ली
Q.4. भारतीय रेलवे की सर्वप्रथम तत्काल आरक्षण सेवा कब शुरू हुई?
(a) 1995
(b) 1996
(c) 1997
(d) 1998
उत्तर – (c) 1997
Q.5. भारत की प्रथम वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन कब चली थी?
(a) 2010
(b) 2011
(c) 2012
(d) 2013
उत्तर – (b) 2011
Q.6. प्रथम उदय (उत्कृष्ट डबल डेकर वातानुकूलित यात्री) एक्सप्रेस ट्रेन किसके बीच चलती है?
(a) दिल्ली–जयपुर
(b) बेंगलुरु और कोयंबटूर
(c) मुंबई–पुणे
(d) चेन्नई–बैंगलुरु
उत्तर – (b) बेंगलुरु और कोयंबटूर
Q.7. विश्व की प्रथम रेल कहाँ चली थी?
(a) जर्मनी
(b) इंग्लैंड
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
उत्तर – (b) इंग्लैंड
Q.8. विश्व की प्रथम रेल कब चली थी?
(a) 1800
(b) 1810
(c) 1825
(d) 1830
उत्तर – (c) 1825
Q.9. जापान की पहली बुलेट ट्रेन कब चली थी?
(a) 1955
(b) 1960
(c) 1964
(d) 1970
उत्तर – (c) 1964
Q.10. लंदन में पहली भूमिगत रेल कब चली थी?
(a) 1860
(b) 1863
(c) 1865
(d) 1870
उत्तर – (b) 1863
Q.11. भारत किस क्षेत्र में स्थित है और उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है?
(a) पश्चिम एशिया
(b) दक्षिण एशिया
(c) मध्य एशिया
(d) पूर्वी एशिया
उत्तर – (b) दक्षिण एशिया
Q.12. भारत का प्राचीन नाम क्या था?
(a) दुस्तान
(b) आर्यावर्त एवं जंबूद्वीप
(c) इंडिका
(d) भारतवर्ष
उत्तर – (b) आर्यावर्त एवं जंबूद्वीप
Q.13. भारत का सबसे पूर्वी राज्य कौन-सा है?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
उत्तर – (c) अरुणाचल प्रदेश
Q.14. ‘फेयरी क्वीन’ इंजन का निर्माण कब हुआ था?
(a) 1845
(b) 1850
(c) 1855
(d) 1860
उत्तर – (c) 1855
Q.15. भारत का सबसे पश्चिमी राज्य कौन-सा है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
उत्तर – (c) गुजरात
Q.16. भारत का सबसे दक्षिणी राज्य कौन-सा है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर – (d) तमिलनाडु
Q.17. भारत का सबसे उत्तरी बिंदु कौन-सा है?
(a) इंदिरा पॉइंट
(b) इंदिरा कोल
(c) कंचनजंघा
(d) कन्याकुमारी
उत्तर – (b) इंदिरा कोल
Q.18. भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कौन-सा है?
(a) कन्याकुमारी
(b) इंदिरा पॉइंट
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान सागर
उत्तर – (b) इंदिरा पॉइंट
Q.19. भारत का देशांतर विस्तार कितना है?
(a) 68°7′ से 97°25′ पूर्वी देशांतर
(b) 66°7′ से 96°25′ पूर्वी देशांतर
(c) 70°7′ से 100°25′ पूर्वी देशांतर
(d) 65°7′ से 95°25′ पूर्वी देशांतर
उत्तर – (a) 68°7′ से 97°25′ पूर्वी देशांतर
Q.20. भारत का अक्षांशीय व देशांतर विस्तार का अंतर कितना है?
(a) लगभग 20°
(b) लगभग 25°
(c) लगभग 30°
(d) लगभग 35°
उत्तर – (c) लगभग 30°
Q.21. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
उत्तर – (c) 8
Q.22. कर्क रेखा किन 8 राज्यों से होकर गुजरती है?
(a) गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
(b) महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश
(c) पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम
(d) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मिजोरम
उत्तर – (a) गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
Q.23. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
उत्तर – (d) राजस्थान
Q.24. भारत का सबसे दक्षिणी भाग कौन-सा है?
(a) कन्याकुमारी
(b) लक्षद्वीप
(c) इंदिरा पॉइंट
(d) निकोबार द्वीप
उत्तर – (c) इंदिरा पॉइंट
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 2 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable practice set to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2.5 years specializing in educational content.
RRB grup d ka
Mor question rrb