RRB Group D Exam 2025 युवाओं के लिए सिर्फ एक प्रतियोगी परीक्षा नहीं बल्कि एक बेहतर करियर और सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ने का सुनहरा अवसर है हर साल लाखों अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं लेकिन इसमें सफलता उन्हीं को मिलती है जो सही तैयारी रणनीति अपनाते हैं समय का बेहतर प्रबंधन करते हैं और लगातार अभ्यास करते रहते हैं।

रेलवे Group D परीक्षा में सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान के प्रश्न सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं पिछले वर्षों के पेपर्स पर नज़र डालें तो यह साफ पता चलता है कि कई सवाल बार-बार रिपीट होते हैं यही कारण है कि अगर आप इन विषयों की गहराई से तैयारी करते हैं और नियमित प्रैक्टिस करते हैं तो अच्छे अंक लाना बिल्कुल आसान हो जाता है।
इसी बात को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है RRB Group D Practice Set 33 इस सेट में उन्हीं सवालों को शामिल किया गया है जो पिछले सालों की परीक्षाओं में पूछे गए हैं या आगामी रेलवे परीक्षा 2025 में आने की संभावना रखते हैं इस प्रैक्टिस सेट को हल करने से आपको अपनी तैयारी का स्तर समझने में मदद मिलेगी और यह भी पता चलेगा कि किन टॉपिक्स पर आपकी पकड़ मजबूत है और किन विषयों पर और मेहनत की आवश्यकता है।
अगर आप रेलवे Group D परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो यह प्रैक्टिस सेट आपके लिए बेहद कारगर साबित होगा इसमें कुल 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं और हर प्रश्न 1 अंक का है निरंतर अभ्यास से न केवल आपकी तैयारी मजबूत होगी बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें
RRB Group D Latest Test Series
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 33 for Railway Group D CBT Exam
Q. मानव शरीर का ऊर्जा उत्पादन केंद्र किसे कहा जाता है?
(A) नाभिक (Nucleus)
(B) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria)
(C) राइबोसोम (Ribosome)
(D) गोल्गी बॉडी (Golgi body)
उत्तर – (B) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria)
Q. जल का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CO₂
(B) H₂O
(C) NaCl
(D) HCl
उत्तर – (B) H₂O
Q. ‘श्वसन’ की प्रक्रिया मुख्यतः किस अंग में होती है?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) फेफड़े
(D) गुर्दे
उत्तर – (C) फेफड़े
Q. विद्युत बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) हाइड्रोजन
उत्तर – (B) नाइट्रोजन
Q. विद्युत धारा की इकाई क्या है?
(A) वोल्ट
(B) वाट
(C) एम्पीयर
(D) ओम
उत्तर – (C) एम्पीयर
Q. ऋतुओं के परिवर्तन का क्या कारण है?
(A) चंद्रमा का घूर्णन
(B) पृथ्वी का परिक्रमण और अपनी धुरी का झुकाव
(C) सूर्य का घूर्णन
(D) पृथ्वी का आकार
उत्तर – (B) पृथ्वी का परिक्रमण और अपनी धुरी का झुकाव
Q. सबसे हल्की धातु कौन-सी है?
(A) सोडियम
(B) लिथियम
(C) एल्युमिनियम
(D) मैग्नीशियम
उत्तर – (B) लिथियम
Q. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ किस वर्ष शुरू हुआ था?
(A) 1935
(B) 1942
(C) 1947
(D) 1950
उत्तर – (B) 1942
Q. DNA का पूरा नाम क्या है?
(A) Deoxyribonucleic Acid
(B) Dioxynitrogen Acid
(C) Dynamic Nuclear Acid
(D) Double Nitrogenous Acid
उत्तर – (A) Deoxyribonucleic Acid
Q. दूध में कौन-सा कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है?
(A) ग्लूकोज़
(B) सुक्रोज़
(C) लैक्टोज़
(D) माल्टोज़
उत्तर – (C) लैक्टोज़
Q. मंगलयान को किस केंद्र से लॉन्च किया गया था?
(A) थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन, तिरुवनंतपुरम
(B) इसरो उपग्रह केंद्र, बेंगलुरु
(C) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा
(D) इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम के लिए प्रयोगशाला, बेंगलुरु
उत्तर – (C) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा
Q. शुद्ध पानी का pH मान कितना होता है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
उत्तर – (C) 7
Q. क्विक सिल्वर इसका दूसरा नाम है:-
(A) सोना
(B) चांदी
(C) पारा (मर्करी)
(D) तांबा
उत्तर – (C) पारा (मर्करी)
Q. ओजोन परत मुख्यतः किसे रोकती है?
(A) अवरक्त किरणें
(B) एक्स-रे
(C) अल्ट्रावायलेट किरणें
(D) गामा किरणें
उत्तर – (C) अल्ट्रावायलेट किरणें
Q. कौन-सा विटामिन ‘सूर्य की रोशनी’ से प्राप्त होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
उत्तर – (D) विटामिन D
Q. भारत का पहला उपग्रह, आर्यभट्ट अंतरिक्ष यान कब लॉन्च किया गया था?
(A) 10 जून, 1979
(B) 19 अप्रैल ,1976
(C) 10 जून, 1980
(D) 19 अप्रैल ,1975
उत्तर – (D) 19 अप्रैल ,1975
Q. रक्त का लाल रंग किस कारण से होता है?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) ग्लूकोज
(C) आयरन
(D) प्लाज़्मा
उत्तर – (A) हीमोग्लोबिन
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 33 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद


Thanks