अगर आप Railway Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो यह Practice Set 47 आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) हर साल लाखों उम्मीदवारों के लिए Group D परीक्षा आयोजित करता है इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए लगातार अभ्यास और सही दिशा में पढ़ाई बेहद ज़रूरी है।

यह प्रैक्टिस सेट खास तौर पर RRB Group D CBT Exam 2025 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है इसमें वे सभी महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किए गए हैं जो परीक्षा में पूछे जाने की संभावना रखते हैं हर प्रश्न आपके कॉन्सेप्ट को मजबूत करने और आपकी तैयारी को और भी धारदार बनाने में मदद करेगा।
रेलवे ग्रुप D परीक्षा में सामान्य ज्ञान गणित सामान्य विज्ञान और तर्कशक्ति जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं इस Practice Set में इन सभी टॉपिक्स को संतुलित तरीके से शामिल किया गया है ताकि आपकी तैयारी हर दृष्टि से पूरी हो सके साथ ही यह सेट आपको परीक्षा के असली माहौल का अनुभव भी कराएगा।
इस प्रैक्टिस सेट को हल करने से आप अपनी स्पीड एक्युरेसी और टाइम मैनेजमेंट में सुधार कर पाएंगे इससे आप जान सकेंगे कि किन विषयों में आप मजबूत हैं और किन पर और मेहनत की जरूरत है लगातार ऐसे सेट्स हल करने से आपकी आत्मविश्वास भी बढ़ेगी।
अगर आप सच में रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह Practice Set 47 आपके लिए एक जरूरी कदम है यह न सिर्फ आपकी तैयारी को मजबूत करेगा बल्कि आपको परीक्षा पैटर्न से भी अच्छी तरह परिचित कराएगा।
तो देर मत कीजिए आज ही इस RRB Group D Practice Set 47 को हल करें और अपनी तैयारी को अगले स्तर तक ले जाएं यह सेट आपकी सफलता की दिशा में एक ठोस कदम साबित हो सकता है।
RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें
RRB Group D Latest Test Series
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 47 for Railway Group D CBT Exam
Q. _______ भारत में सबसे गहरा भूआबंद और अच्छी तरह से संरक्षित पत्तन है।
(a) मुंबई
(b) कांडला
(c) विशाखापत्तनम पत्तन
(d) चेन्नई
उत्तर – (c) विशाखापत्तनम पत्तन
Q. भारत का सबसे ज्वारीय बंदरगाह कौन-सा है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कांडला
(d) कोचीन
उत्तर – (c) कांडला
Q. सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश आने में लगभग कितना समय लगता है?
(A) 8 मिनट 20 सेकंड
(B) 10 मिनट
(C) 1 सेकंड
(D) 24 घंटे
उत्तर: (A) 8 मिनट 20 सेकंड
Q. वह गुण जिसके कारण पदार्थ में बिना टूटे हुए पर्याप्त विरूपण हो जाता है, कहलाता है
(a) लोच
(b) तन्यता
(c) प्रत्यास्थता
(d) स्थता
उत्तर – (b) तन्यता
Q. शतपथ ब्राह्मण और तैत्तिरीय ब्राह्मण ब्राह्मण ग्रंथ हैं?
(a) कण्व
(b) कात्यायन
(c) यजुर्वेद
(d) बौधायन
उत्तर – (c) यजुर्वेद
Q. समाचार पत्र ‘मराठा’ के सम्पादक कौन थे?
(a) बिपिन चन्द्र पाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) गणेश शंकर विद्यार्थी
उत्तर – (c) बाल गंगाधर तिलक
Q. ‘ऑपरेशन फ्लड’ किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1975
(d) 1980
उत्तर – (b) 1970
Q. चंदन की लकड़ी भारत में किस प्रकार के वनों में पाई जाती है?
(a) हिमालय पर्णपाती वन
(b) अरावली पर्णपाती वन
(c) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(d) सतपुड़ा पर्णपाती वन
उत्तर – (c) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
Q. सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के आधार पर चुनाव कराने वाला भारत का पहला भाग कौन सा था?
(a) असम
(b) बिहार
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
उत्तर – (c) मणिपुर
Q. तीस्ता किस नदी की सहायक नदी है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गोमती
(d) घाघरा
उत्तर – (b) ब्रह्मपुत्र
Q. वसा का पूर्णतः पाचन कहाँ होता है?
(a) आमाशय
(b) मुख
(c) छोटी आँत
(d) बड़ी आँत
उत्तर – (c) छोटी आँत
Q. ‘गुरुत्वाकर्षण नियम’ किसने दिया??
(a) आइनस्टाइन
(b) आइज़क न्यूटन
(c) गैलीलियो
(d) केप्लर
उत्तर – (b) आइज़क न्यूटन
Q. किसी अर्धचालक की चालकता किसके बढ़ने से बढ़ती है?
(a) दाब
(b) ताप
(c) क्षेत्रफल
(d) द्रव्यमान
उत्तर – (b) ताप
Q. लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) शरीर में क्या कार्य करती हैं?
(A) रोग प्रतिरोध
(B) ऑक्सीजन का परिवहन
(C) हार्मोन का स्रवण
(D) पाचन में मदद
उत्तर: (B) ऑक्सीजन का परिवहन
Q. कालाहारी मरुस्थल कहाँ स्थित है?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अफ्रीका (बोत्सवाना)
(d) एशिया
उत्तर – (c) दक्षिण अफ्रीका (बोत्सवाना)
Q. ‘मेरी इक्कावन कविताएँ’ किसने लिखी?
(a) हरिवंश राय बच्चन
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) निराला
उत्तर – (b) अटल बिहारी वाजपेयी
Q. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किन दो भाइयों ने की थी?
(a) हरिहर और बुक्का राय
(b) हरिहर और हेमचंद्र
(c) हरिहर और बप्पा रावल
(d) बुक्कण और कृष्णदेव राय
उत्तर – (a) हरिहर एवं बुक्का राय
Q. हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी?
A. सुखदा राव
B. राखलदास बनर्जी
C. दयाराम साहनी
D. इनमें से कोई नही
Comment Answer ?
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 47 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद
Author Profile

- Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Latest Practice Set
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 48 for Railway Group D CBT Exam
- October 17, 2025Competitive Exam MCQsSSC MTS 2025 Practice Set 2: Free Mock Test for CBT Exam
- October 17, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 47 for Railway Group D CBT Exam
Thanks for the help