RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए यह Practice Set 5 एक शानदार अवसर है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) की Group D CBT परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है जिसमें लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं इस परीक्षा में विज्ञान (Physics Chemistry Biology) और सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े सवाल काफी अहम माने जाते हैं इनकी खासियत यह है कि कई प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए अगर आप इन्हें सही तरीके से अभ्यास करते हैं तो परीक्षा में अच्छे अंक लाना और भी आसान हो जाता है।

इस RRB Group D Practice Set 5 में वही सवाल शामिल किए गए हैं जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके 2025 की रेलवे परीक्षा में आने की पूरी संभावना है इस सेट को हल करने से आपको अपनी तैयारी का सही अंदाज़ा लगेगा यह समझ में आएगा कि कौन-से टॉपिक अच्छे से तैयार हैं और किन्हें और मजबूत करने की ज़रूरत है इससे आपकी पढ़ाई और व्यवस्थित होगी और सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।
Practice Set 5 न सिर्फ प्रश्नों का अभ्यास कराता है बल्कि यह आपके समय प्रबंधन (Time Management) और आत्मविश्वास (Confidence) को भी बढ़ाता है असली परीक्षा जैसी स्थिति में जब आप सवाल हल करते हैं तो आपको यह अनुभव होता है कि परीक्षा में किस तरह से तेज़ी और सटीकता के साथ उत्तर देना चाहिए यह अभ्यास आपको गलतियों से बचाता है और हर बार बेहतर प्रदर्शन करने की आदत डालता है।
जो भी विद्यार्थी रेलवे Group D या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह सेट बहुत फायदेमंद साबित होगा अगर आप इसे रोज़ाना हल करते हैं तो आपकी तैयारी और मज़बूत होगी और सफलता पाना आसान हो जाएगा लगातार प्रैक्टिस से न केवल आपके अंक बढ़ेंगे बल्कि आप परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन भी कर पाएंगे यही कारण है कि RRB Group D Practice Set 5 आपकी तैयारी का अहम हिस्सा होना चाहिए।
नीचे दिए गए टेस्ट को Solve करें और अपनी तैयारी चेक करें
RRB Group D Latest Test Series
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 5 for Railway Group D CBT Exam
Q. भारत का पहला उपग्रह प्रक्षेपण स्टेशन किस स्थान पर स्थित है:
(a) थुम्बा
(b) अहमदाबाद
(c) चेन्नई
(d) श्रीहरिकोट
उत्तर – (a) थुम्बा
Q. भारत का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार कौन सा है?
(a) पद्मश्री
(b) साहित्य अकादमी
(c) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(d) कबीर
उत्तर – (c) ज्ञानपीठ पुरस्कार
Q. यक्ष्मा (टीबी) रोग से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(a) हृदय
(b) फेफड़े
(c) गुर्दा
(d) मस्तिष्क
उत्तर – (b) फेफड़े
Q. ‘मुर्शिदाबाद’ के नवाब सिराजुद्दौला एवं अंग्रेजों के बीच ‘प्लासी का युद्ध’ किस वर्ष हुआ था?
(a) 1755 ई.
(b) 1756 ई.
(c) 1757 ई.
(d) 1758 ई.
उत्तर – (c) 1757 ई.
Q. ‘भारतीय टूरिज्म डे’ या ‘राष्ट्रीय पर्यटन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 23 जनवरी
(b) 24 जनवरी
(c) 25 जनवरी
(d) 26 जनवरी
उत्तर – (c) 25 जनवरी
Q. ‘स्पीड पोस्ट सेवा’ भारत में कब आरम्भ हुई?
(a) 1984
(b) 1986
(c) 1988
(d) 1990
उत्तर – (b) 1986
Q. इंजन द्वारा उत्पादित शक्ति को संदर्भित करने वाले ‘हॉर्सपावर’ शब्द का उपयोग सबसे पहले किसने किया था?
(a) अमेदेओ एवोगैड्रो
(b) जॉन डाल्टन
(c) जेम्स वाट
(d) अल्बर्ट आइंस्टीन
उत्तर – (c) जेम्स वाट
Q. भारत का सबसे बड़ा रेल मार्ग कौन सा है?
(a) डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक
(b) कश्मीर से बेंगलुरु
(c) मिजोरम से गुजरात
(d) महाराष्ट्र से मणिपुर
उत्तर – (a) डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक
Q. डीजल इंजनों का निर्माण कहाँ किया जाता है?
(a) वाराणसी
(b) चेन्नई
(c) रायबरेली
(d) नई दिल्ली
उत्तर – (a) वाराणसी
Q. निम्नलिखित में से कौन प्रतापगढ़ की लड़ाई में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मारा गया था?
(a) शुजा खान
(b) अफज़ल खान
(c) असग़र खान
(d) शाइस्ता खान
उत्तर – (b) अफज़ल खान
Q. इंटरनेट के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) विंट सर्फ़
(c) टिम बर्नर्स ली
(d) जॉन नेपियर
उत्तर – (b) विंट सर्फ़
Q. आंध्र प्रदेश का लोकनृत्य ______ है?
(a) कथकली
(b) कुचिपुड़ी
(c) यक्षगान
(d) भरतनाट्यम
उत्तर – (b) कुचिपुड़ी
Q. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को किस अनुच्छेद में शामिल किया गया है?
(a) 50A
(b) 51A
(c) 52A
(d) 53A
उत्तर – (b) 51A
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान से संबंधित है?
(a) 229
(b) 232
(c) 219
(d) 322
उत्तर – (c) 219
Q. नई दिल्ली में इंडिया गेट निम्नलिखित में से किस युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों के स्मरणोत्सव में बनाया गया स्मारक है?
(a) प्रथम विश्वयुद्ध
(b) द्वितीय विश्वयुद्ध
(c) 1857 की क्रांति
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
उत्तर – (a) प्रथम विश्वयुद्ध
Q. कांग्रेस का पहला अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) बॉम्बे
(b) दिल्ली
(c) मद्रास
(d) इलाहाबाद
उत्तर – (a) बॉम्बे
Q. ‘गांधी–इर्विन समझौता’ किस वर्ष हुआ था?
(a) 1929
(b) 1930
(c) 1931
(d) 1932
उत्तर – (c) 1931
Q. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(a) 1525
(b) 1526
(c) 1527
(d) 1528
उत्तर – (b) 1526
Q. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
(a) लोकसभा
(b) विधान सभा के निर्वाचित सदस्य
(c) जनता
(d) राष्ट्रपति
उत्तर – (b) विधान सभा के निर्वाचित सदस्य
Q. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष
उत्तर – (c) 6 वर्ष
Q. लोकसभा का गठन किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है?
(a) अनुच्छेद 79
(b) अनुच्छेद 80
(c) अनुच्छेद 81
(d) अनुच्छेद 82
उत्तर – (c) अनुच्छेद 81
Q. ‘द्वितीय गोलमेज सम्मेलन’ किस वर्ष हुआ था?
(a) 1929
(b) 1930
(c) 1931
(d) 1932
उत्तर – (c) 1931
Q. ‘जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड’ किस वर्ष हुआ?
(a) 1917
(b) 1918
(c) 1919
(d) 1920
उत्तर – (c) 1919
Q. ‘भारतीय संविधान सभा’ का गठन किसके द्वारा किया गया था?
(a) संसद
(b) माउंटबेटन योजना
(c) कैबिनेट मिशन योजना
(d) 1857 क्रांति
उत्तर – (c) कैबिनेट मिशन योजना
Q. ‘राज्य सभा’ का स्थायी अध्यक्ष कौन होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोकसभा अध्यक्ष
उत्तर – (c) उपराष्ट्रपति
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 5 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद
Author Profile

- Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Latest Practice Set
- October 19, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 49 for Railway Group D CBT Exam
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
- October 18, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 48 for Railway Group D CBT Exam
- October 17, 2025Competitive Exam MCQsSSC MTS 2025 Practice Set 2: Free Mock Test for CBT Exam