भारतीय रेलवे में नौकरी पाना लाखों युवाओं का सपना है और इसी सपने को साकार करने का सबसे महत्वपूर्ण अवसर है RRB Group D Exam 2025 यह परीक्षा सिर्फ एक रोजगार का माध्यम नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता सम्मान और सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ने का वास्तविक रास्ता है इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए कठिन मेहनत के साथ सही दिशा में की गई तैयारी नियमित अभ्यास और सटीक रणनीति सबसे ज्यादा मायने रखती है।

इसी तैयारी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रस्तुत है Practice Set 52 जिसमें ऐसे सवाल शामिल किए गए हैं जो RRB Group D CBT Exam के लेवल पर आधारित हैं और पिछली परीक्षाओं के विश्लेषण से चुने गए हैं इन प्रश्नों को हल करने से न केवल आपकी स्पीड और Accuracy बेहतर होगी बल्कि यह भी समझ में आएगा कि किन विषयों पर अभी और मेहनत की जरूरत है खासकर General Science General Awareness और Current Affairs जैसे सेक्शन इस परीक्षा के स्कोर को काफी प्रभावित करते हैं।
यह प्रैक्टिस सेट पूरी तरह से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयार किया गया है ताकि आपको असली परीक्षा जैसा अनुभव मिल सके यदि आप इस सेट का नियमित अभ्यास करते हैं तो न केवल आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि आप समय प्रबंधन सही प्रश्न चयन और परीक्षा के दबाव को भी बेहतर तरीके से संभाल पाएंगे यही छोटी छोटी तैयारी आगे चलकर बड़े परिणाम लेकर आती है।
अगर आप वाकई में रेलवे में नौकरी पाने के अपने सपने को हकीकत में बदलना चाहते हैं तो अब रुकने का समय नहीं बल्कि लगातार अभ्यास करने का समय है इस Practice Set 52 को अपनी दैनिक अध्ययन दिनचर्या में शामिल करें और खुद में आने वाले सुधार को महसूस करें सफलता दूर नहीं है बस एक कदम और मेहनत की जरूरत है।
RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 52 for Railway Group D CBT Exam
Q. भारत का राष्ट्रीय वन्यप्राणी उद्यान ‘चन्द्रप्रभा’ कहाँ स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
उत्तर – (a) उत्तर प्रदेश
Q. ओम-मीटर ………. की इकाई है।
(a) प्रतिरोधकता
(b) विद्युत प्रवाह
(c) आवेश
(d) प्रतिरोधक
उत्तर – प्रतिरोधकता
Q. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में तीन रंग होते हैं, सबसे ऊपर कौन-सा रंग होता है?
(a) सफेद
(b) हरा
(c) केसरिया
(d) नीला
उत्तर – (c) केसरिया
Q. सूर्य में कौन-सी प्रक्रिया से ऊर्जा उत्पन्न होती है?
(A) विखंडन
(B) संलयन
(C) दहन
(D) आयनीकरण
उत्तर: (B) संलयन
Q. ‘ऑपरेशन फ्लड’ किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1975
(d) 1980
उत्तर – (b) 1970
Q. चंदन की लकड़ी भारत में किस प्रकार के वनों में पाई जाती है?
(a) हिमालय पर्णपाती वन
(b) अरावली पर्णपाती वन
(c) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(d) सतपुड़ा पर्णपाती वन
उत्तर – (c) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
Q. रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है?
(A) क्लोरोफिल
(B) हीमोग्लोबिन
(C) प्लाज्मा
(D) ग्लूकोज
उत्तर: (B) हीमोग्लोबिन
Q. भारतीय संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मौलाना आजाद
उत्तर – (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Q. विद्युत प्रतिरोध की इकाई क्या है?
(A) वाट
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) जूल
उत्तर: (B) ओम
Q. लंबवत से पृथ्वी की धुरी के झुकाव का कोण क्या है?
(a) 22.5°
(b) 23.5°
(c) 24.5°
(d) 25.5°
उत्तर – (b) 23.5°
Q. ब्लैक लीड का रासायनिक नाम क्या है?
A. ग्रेफाइट
B. हीरा
C. चारकोल
D. कार्बन ब्लैक
उत्तर – A. ग्रेफाइट
Q. संगमरमर का रासायनिक नाम क्या है?
A. कैल्सियम कार्बोनेट
B. कैल्सियम सल्फेट
C. कैल्सियम क्लोराइड
D. कैल्सियम नाइट्रेट
उत्तर – A. कैल्सियम कार्बोनेट
Q. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम निर्मित कार्बनिक यौगिक कौन-सा था?
a. मीथेन
b. यूरिया
c. ईथेन
d. मिथाइल
सही उत्तर: b. यूरिया
Q. हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी समस्थानिक कौन सा है?
a. ट्रिटियम
b. रियम
c. प्रोटियम
d. हीलियम
सही उत्तर: a. ट्रिटियम
Q. सिगरेट लाइटर में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?
a. मीथेन
b. प्रोपेन
c. ब्यूटेन
d. कार्बन डाइऑक्साइड
सही उत्तर: c. ब्यूटेन
Q. भारत में सबसे बड़ा वन क्षेत्र किस राज्य में है?
A. मध्य प्रदेश
B. छत्तीसगढ़
C. अरुणाचल प्रदेश
D. ओडिशा
उत्तर: A. मध्य प्रदेश
Q. कौन-सा राज्य “भारत का चावल कटोरा” कहलाता है?
A. पश्चिम बंगाल
B. पंजाब
C. छत्तीसगढ़
D. हरियाणा
उत्तर: C. छत्तीसगढ़
Q. भोजन का पाचन मुख्यतः कहाँ होता है?
(a) बड़ी आंत
(b) छोटी आंत
(c) पेट
(d) यकृत
उत्तर – (b) छोटी आंत
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 52 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद
Author Profile

- Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Latest Practice Set
- October 25, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
- October 25, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 53 for Railway Group D CBT Exam
- October 24, 2025Competitive Exam MCQsSSC MTS Exam History Mock Test Set 1: Free Mock Test for CBT Exam
- October 24, 2025Competitive Exam MCQsSSC CHSL 2025 Practice Set 1: Free Mock Test for CBT Exam


Leave a Reply