RRB Group D Exam 2025 उन लाखों युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो भारतीय रेलवे में स्थिर और सम्मानजनक सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं यह परीक्षा सिर्फ रोजगार का माध्यम नही बल्कि आत्मनिर्भर जीवन सुरक्षित भविष्य और सामाजिक सम्मान की दिशा में एक मजबूत कदम है रेलवे की खासियत यह है कि यहाँ मेहनत ईमानदारी और अनुशासन का सीधा फल सफलता के रूप में मिलता है।

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 53 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 53 for Railway Group D CBT Exam

इस परीक्षा में सफल होने के लिए केवल पढ़ाई ही काफी नहीं होती बल्कि सही रणनीति नियमित अभ्यास और समय प्रबंधन भी उतने ही जरूरी हैं खासकर General Science, General Awareness और Reasoning जैसे सेक्शन हर वर्ष चयन में निर्णायक भूमिका निभाते हैं पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण बताता है कि कई सवाल बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए उन्हें समझना और लगातार प्रैक्टिस करना बेहद जरूरी है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है यह RRB Group D Practice Set 53 जिसमें ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किए गए हैं जिनके पूछे जाने की संभावना आगामी परीक्षा में सबसे अधिक है यह सेट आपकी तैयारी को दिशा देगा साथ ही यह भी बताएगा कि किन टॉपिक्स पर आपकी पकड़ मजबूत है और कहाँ और अभ्यास की आवश्यकता है।

अगर आप रेलवे Group D CBT Exam 2025 में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो इस प्रैक्टिस सेट को नियमित रूप से हल करें निरंतर अभ्यास से न सिर्फ आपके उत्तर देने की गति और सटीकता बढ़ेगी बल्कि आत्मविश्वास भी मजबूत होगा याद रखें सफलता एक दिन में नहीं मिलती यह रोज़ के छोटे प्रयासों और सही मार्गदर्शन का परिणाम होती है।

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 53

1 / 28

Q. जब जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ उस समय ब्रिटिश भारत का वाइसराय कौन था?

2 / 28

Q. वर्ष में किन दो तिथियों को दिन और रात बराबर होते हैं?

3 / 28

Q. राष्ट्रपति का पद कितनी अवधि के लिए रिक्त रह सकता है?

4 / 28

Q. श्रीहरिकोटा किस राज्य में स्थित है?

5 / 28

Q. पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर कब हुए थे?

6 / 28

Q. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाएँ हैं?

7 / 28

Q. निम्नलिखित में से किसने 1904 में, अभिनव भारत नामक क्रांतिकारियों के एक गुप्त संगठन का निर्माण किया था?

8 / 28

Q. ‘लीग ऑफ नेशंस’ की स्थापना कब हुई थी?

9 / 28

Q. भारत का सबसे उत्तरी बिंदु कौन-सा है?

10 / 28

Q. संगमरमर का रासायनिक नाम क्या है?

11 / 28

Q. विद्युत धारा की इकाई क्या है?

12 / 28

Q. श्री गुरु नानक देव जी का जन्म कब हुआ था?

13 / 28

Q. भारत को पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक किस खेल में मिला?

14 / 28

Q. पहला दिल्ली सुल्तान कौन था?

15 / 28

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

16 / 28

Q. 1764 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा भारत का पहला डाकघर किस स्थान पर स्थापित किया गया था?

17 / 28

Q. हाथीगुम्फा शिलालेख निम्नलिखित में से किस शहर में पाए जाते हैं?

18 / 28

Q. अनुच्छेद-267 का संबंध किससे है?

19 / 28

Q. भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ था?

20 / 28

Q. भारतीय सुपर कंप्यूटर के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?

21 / 28

Q. पंचशील समझौता भारत और किस देश के बीच हुआ था?

22 / 28

Q. आदि ब्रह्मसमाज की स्थापना किसने की थी?

23 / 28

Q. इलाहाबाद की संधि किस युद्ध के बाद हुई थी?

24 / 28

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

25 / 28

Q. 1829 में सती प्रथा को किस गवर्नर जनरल ने समाप्त किया?

26 / 28

Q. पंचायत राज प्रणाली की संस्तुति किस समिति ने दी थी?

27 / 28

Q. ‘संविधान का संरक्षक’ किसे कहा जाता है?

28 / 28

Q. राज्यसभा की सदस्या के रूप में मनोनीत होने वाली पहली महिला कौन थी?

Your score is

The average score is 62%

0%

RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें

RRB Group D Latest Test Series
 
टेस्ट शुरू करे 52 TEST
टेस्ट शुरू करे 51 TEST
टेस्ट शुरू करे 50 TEST
टेस्ट शुरू करे 49 TEST
टेस्ट शुरू करे 48 TEST

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 53 for Railway Group D CBT Exam

Q. न्यूटन के नियम कणो के लिए अच्छे सिद्ध नहीं होते हैं (RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-III))

(a) विश्रांति पर
(b) धीरे चलने पर
(c) उच्च वेग के साथ चलने पर
(d) प्रकाश के वेग के साथ तुलनीय वेग में गति करने पर

उत्तर – (d) प्रकाश के वेग के साथ तुलनीय वेग में गति करने पर

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यसभा का उल्लेख है?

(a) अनुच्छेद 79
(b) अनुच्छेद 80
(c) अनुच्छेद 81
(d) अनुच्छेद 82

उत्तर – (b) अनुच्छेद 80

Q. _______ के पेरिस ओलंपिक में पहली बार महिलाओं ने भाग लेना शुरू किया?

(a) 1896
(b) 1900
(c) 1912
(d) 1920

उत्तर – (b) 1900

Q. पेनिसिलिन किस सूक्ष्मजीव से प्राप्त होता है?

(a) अमीबा
(b) विषाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) कवक

उत्तर – (d) कवक

Q. लाल रक्त कणिकाओं (RBC) की औसत आयु कितनी होती है?

(A) 60 दिन
(B) 90 दिन
(C) 120 दिन
(D) 180 दिन

उत्तर: (C) 120 दिन

Q. ‘गुरुत्वाकर्षण नियम’ किसने दिया??

(a) आइनस्टाइन
(b) आइज़क न्यूटन
(c) गैलीलियो
(d) केप्लर

उत्तर – (b) आइज़क न्यूटन

Q. 1929 में दिल्ली में हुए असेंबली बम कांड के मुख्य आरोपी कौन थे?

(a) चंद्रशेखर आज़ाद व रामप्रसाद बिस्मिल
(b) भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त
(c) राजगुरु व सुखदेव
(d) खुदीराम बोस

उत्तर – (b) भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त

Q. पिग्मी का निवास – क्षेत्र कहाँ है?

(a) केन्या
(b) ग्रीनलैण्ड
(c) जायेर
(d) कज़ाकिस्तान

उत्तर – (a) केन्या

Q. भोजन का पाचन मुख्यतः कहाँ होता है?

(a) बड़ी आंत
(b) छोटी आंत
(c) पेट
(d) मुँह
उत्तर – (b) छोटी आंत

Q. लोहे में जंग किस कारण लगती है?

(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन और नमी
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर: (C) ऑक्सीजन और नमी

Q. भारत की पहली विद्युतीय रेल कहाँ से चली थी?

(a) मुंबई (V.T.) – कुर्ला
(b) दिल्ली – गाजियाबाद
(c) चेन्नई – आर्कोट
(d) कोलकाता – हावड़ा

उत्तर – (a) मुंबई (V.T.) – कुर्ला

Q. भारत की पहली मेट्रो रेल परियोजना किस शहर में शुरू की गई थी?

(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई

उत्तर – (b) कोलकाता

Q. 2000 ______  तीन राज्यों का गठन हुआ?

(a) उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार
(c) झारखंड, छत्तीसगढ़, गोवा
(d) मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड

उत्तर – (a) उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़

Q. भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थीं?

(a) सरोजिनी नायडू
(b) रजनी नायडू
(c) पद्मजा नायडू
(d) विजयलक्ष्मी पंडित

उत्तर – (a) सरोजिनी नायडू

Q. आकर्षण के गुरुत्वाकर्षण बल के अभाव में रॉकेट पर प्रणोदन __ होता है (RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-II))

(a) स्रावित गैस की दर स्थिर होने पर स्थिर होता है
(b) लघु रेंज के रॉकेट हेतु स्थिर होता है
(c) स्थिर नहीं
(d) स्थिर

उत्तर – (a) स्रावित गैस की दर स्थिर होने पर स्थिर होता है

Q. भारत की सबसे बड़ी खाड़ी कौन-सी है?

(a) अरब सागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) मानार खाड़ी
(d) अदन की खाड़ी

उत्तर – (b) बंगाल की खाड़ी

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) ए. ओ. ह्यूम
(b) वायोमेश चंद्र बनर्जी
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

उत्तर – (b) वायोमेश चंद्र बनर्जी

Q. मोहनजोदड़ो के ‘महान स्नानागार’ को ______ की परत के साथ जलरोधी बनाया गया था।

(a) व्हेजिटेबल स्टार्च
(b) प्राकृतिक टार
(c) अस्फ़ाल्ट
(d) मोम

उत्तर – (b) प्राकृतिक टार

Q. भारत में आवर्ती योजना कब शुरू की गई थी?

(a) 1947
(b) 1950
(c) 1951
(d) 1978

उत्तर – (d) 1978

Q. महारानी विक्टोरिया को ‘कैसर-ए-हिंद’ की उपाधि कब दी गई?

(a) 1858
(b) 1877
(c) 1885
(d) 1900

उत्तर – (b) 1877

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 53 Mock Test Challenge PDF

अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद

Author Profile

Subham Kumar
Subham Kumar
Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।