रेलवे की तैयारी करने वालों के लिए RRB Group D Exam 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है इसलिए हर दिन की प्रैक्टिस आपके चयन को एक कदम और करीब ले जाती है इस प्रैक्टिस सेट 54 को इसी सोच के साथ तैयार किया गया है ताकि आप वास्तविक CBT परीक्षा के माहौल को महसूस करते हुए अपनी तैयारी को मजबूत बना सकें यहां दिए गए प्रश्न पिछले वर्षों के पेपर लेटेस्ट पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर आधारित हैं जो अक्सर परीक्षा में दोहराए जाते हैं।

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 54 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 54 for Railway Group D CBT Exam

आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में सिर्फ पढ़ना काफी नहीं होता बल्कि सही दिशा में निरंतर अभ्यास जरूरी होता है इस प्रैक्टिस सेट के जरिए आप न केवल अपने कमजोर टॉपिक्स पहचान पाएंगे बल्कि प्रश्नों को तेजी और सटीकता के साथ हल करने का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा यही आत्मविश्वास आगे जाकर आपके रिज़ल्ट में फर्क लाता है।

जो उम्मीदवार रेलवे Group D CBT Exam में सफल होना चाहते हैं उनके लिए यह Practice Set 54 एक बेहतरीन स्टेप हो सकता है इसे हल करते समय ऐसे मानिए जैसे आप असली परीक्षा में बैठे हों तभी इसका सही फायदा मिलेगा।

अब समय है मेहनत को गति देने का और अपने सपने को हकीकत बनाने का चलिए शुरू करते हैं इस प्रैक्टिस सेट के साथ एक नया कदम आपकी सफलता की ओर।

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 54

1 / 27

Q. किस देश का संविधान विश्व के किसी भी सार्वभौम देश में सबसे बड़ा लिखित संविधान है

2 / 27

Q. निवारक निरोध अधिनियम द्वारा क्या रोका जा सकता है

3 / 27

Q. भारत में किस प्रकार का लोकतंत्र है

4 / 27

Q. नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण का किन राज्यों के बीच जल के बंटवारे को सुलझाने के लिए गठन किया गया था

5 / 27

Q. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है

6 / 27

Q. भारतीय दंड संहिता के अनुच्छेद 124 ए के अंतर्गत क्या आता है

7 / 27

Q. वह प्रथम भारतीय कौन था जिसे कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का नेता निर्वाचित किया गया था

8 / 27

Q. नौकरशाही के सिद्धांत के संस्थापक जनक कौन थे

9 / 27

Q. कौन सा देश इच्छा मृत्यु बनाने वाला प्रथम देश है

10 / 27

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ में कौन सी कामकाज की भाषा नहीं है

11 / 27

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया था

12 / 27

Q. भारतीय राजनीतिक पार्टी सीपीआई एम का पूरा नाम क्या है

13 / 27

Q. किस प्रकार की निर्णय आमतौर पर लाभ हानि का सावधानी पूर्वक हिसाब लगाकर किए जाते हैं

14 / 27

Q. भारत की संसद में पर्यावरण पेंशन किस वर्ष पारित किया था

15 / 27

Q. ईस्ट इंडिया कंपनी का नाम किस चार्टर एक्ट के द्वारा रखा गया था

16 / 27

Q. अंग्रेजों ने 1611 में व्यापारिक कोठी कहा स्थापित की थी

17 / 27

Q. मसूलीपट्टनम किस राज्य का मुख्य बंदरगाह था

18 / 27

Q. इंग्लैंड के राजा चार्ल्स द्वितीय का विवाह पुर्तगाली राजकुमारी कैथरीन का कब हुआ था

19 / 27

Q. पुर्तगालियों ने चार्ल्स को दहेज के रूप में कौन सा द्वीप दे दिया था

20 / 27

Q. बंबई का वास्तविक संस्थापक कौन था

21 / 27

Q. जैन धर्म के अनुसार जैन धर्म के कितने रत्न है

22 / 27

Q. जैन धर्म की द्वितीय संगीति किस वर्ष हुई थी

23 / 27

Q. 1907 में हुए कांग्रेस के उदारवादी व उग्रवादी नेताओं के बीच संघर्ष एवं मतभेद का क्या कारण था?

24 / 27

Q. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?

25 / 27

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट कौन थे?

26 / 27

Q. किसने कहा : 'ब्रिटिश शासन एक स्थायी, बढ़ता हुआ तथा लगातार बढ़ता हुआ विदेशी आक्रमण है जो धीरे-धीरे ही सही मगर पूरी तरह देश को नष्ट कर रहा है?

27 / 27

Q. संविधान का निर्माण करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन सा है

Your score is

The average score is 52%

0%

RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें

RRB Group D Latest Test Series
टेस्ट शुरू करे 53 TEST
टेस्ट शुरू करे 52 TEST
टेस्ट शुरू करे 51 TEST
टेस्ट शुरू करे 50 TEST
टेस्ट शुरू करे 49 TEST

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 54 for Railway Group D CBT Exam

Q. स्वामी विवेकानंद का वास्तविक नाम क्या था?

a. रामकृष्ण
b. नरेंद्रनाथ दत्त
c. नृसिंह भान
d. वर्धमान

सही उत्तर: b. नरेंद्रनाथ दत्त

Q. केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

a. पुणे
b. लखनऊ
c. दिल्ली
d. मुंबई

सही उत्तर: b. लखनऊ

Q. दिल्ली की लौह स्तंभ (Iron Pillar) किसने बनवाया था?

a. अशोक
b. चन्द्रगुप्त द्वितीय
c. समुद्रगुप्त
d. हर्षवर्धन

सही उत्तर: b. चन्द्रगुप्त द्वितीय

Q. वसा का पूर्णतः पाचन कहाँ होता है?

(a) आमाशय
(b) मुख
(c) छोटी आँत 
(d) बड़ी आँत

उत्तर – (c) छोटी आँत

Q. विजयवाड़ा किस नदी के किनारे बसा है?

(a) गंगा
(b) यमुना
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी

उत्तर – (c) कृष्णा

Q. आर्य महिला सभा की स्थापना किसने की थी?

(a) पंडिता रमाबाई
(b) सावित्रीबाई फुले
(c) कस्तूरबा गांधी
(d) एनी बेसेंट

उत्तर – (a) पंडिता रमाबाई

Q. स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित की गई थी?

a. 1947
b. 1948
c. 1950
d. 1951

सही उत्तर: b. 1948

Q. सूर्य का मुख्य ऊर्जा स्रोत क्या है?

(A) दहन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) नाभिकीय विखंडन
(D) रेडियोधर्मिता

उत्तर: (B) नाभिकीय संलयन

Q. भारत का सबसे बड़ा खनिज उत्पादक राज्य कौन-सा है?

a. कर्नाटक
b. झारखंड
c. बिहार
d. पश्चिम बंगाल

सही उत्तर: b. झारखंड

Q. ‘ऑपरेशन फ्लड’ किस वर्ष प्रारंभ हुआ?

(a) 1960
(b) 1970
(c) 1975
(d) 1980

उत्तर – (b) 1970

Q. चिपको आंदोलन की शुरुआत किसने की थी?

(a) सुन्दरलाल बहुगुणा
(b) महात्मा गांधी
(c) विनोबा भावे
(d) बाबा आमटे

उत्तर – (a) सुन्दरलाल बहुगुणा

Q. भारत का राष्ट्रीय वन्यप्राणी उद्यान ‘चन्द्रप्रभा’ कहाँ स्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

उत्तर – (a) उत्तर प्रदेश

Q. रामचरितमानस किस भाषा में लिखी गई थी?

a. संस्कृत
b. हिंदी
c. अवधी
d. ब्रज

सही उत्तर: c. अवधी

Q. पेयजल के शुद्धिकरण में किस गैस का उपयोग किया जाता है?

a. ऑक्सीजन
b. क्लोरीन
c. नाइट्रोजन
d. कार्बन डाइऑक्साइड

सही उत्तर: b. क्लोरीन

Q. बादलों की ऊँचाई, दिशा और वेग को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

a. बैरोमीटर
b. नेफोस्कोप
c. हाइड्रोमीटर
d. रेनगेज

सही उत्तर: b. नेफोस्कोप

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 54 Mock Test Challenge PDF

अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद

Author Profile

Subham Kumar
Subham Kumar
Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।