RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए यह Practice Set 6 एक बेहतरीन अवसर है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) की Group D CBT परीक्षा देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं इस परीक्षा में विज्ञान (Physics Chemistry Biology) और सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े सवाल बेहद अहम भूमिका निभाते हैं खास बात यह है कि इनमें से कई प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए यदि आप इनका नियमित अभ्यास करते हैं तो परीक्षा में अच्छे अंक लाना और भी आसान हो जाता है।

इस RRB Group D Practice Set 6 में वही महत्वपूर्ण सवाल शामिल किए गए हैं जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके 2025 की रेलवे परीक्षा में आने की पूरी संभावना है इस प्रैक्टिस सेट को हल करने से आपको अपनी तैयारी का सही आकलन करने का मौका मिलेगा साथ ही आप यह भी समझ पाएंगे कि कौन-से टॉपिक अच्छे से तैयार हैं और किन विषयों पर और मेहनत करने की आवश्यकता है इससे आपकी पढ़ाई व्यवस्थित होगी और सफलता की संभावना भी बढ़ेगी।
Practice Set 6 न सिर्फ प्रश्नों का अभ्यास कराता है बल्कि यह आपके समय प्रबंधन (Time Management) और आत्मविश्वास (Confidence) को भी बढ़ाता है जब आप असली परीक्षा जैसी स्थिति में सवाल हल करते हैं तो आपको यह अनुभव होता है कि कम समय में सटीक और तेज़ी से उत्तर कैसे देना है यह अभ्यास आपको गलतियों से बचाता है और हर बार बेहतर प्रदर्शन करने की आदत डालता है।
जो भी विद्यार्थी रेलवे Group D या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह प्रैक्टिस सेट बेहद फायदेमंद साबित होगा अगर आप इसे नियमित रूप से हल करते हैं तो आपकी तैयारी मज़बूत होगी आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता की राह आसान हो जाएगी यही कारण है कि RRB Group D Practice Set 6 आपकी तैयारी का एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए।
नीचे दिए गए टेस्ट को Solve करें और अपनी तैयारी चेक करें
RRB Group D Latest Test Series
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 6 for Railway Group D CBT Exam
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यसभा का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद 79
(b) अनुच्छेद 80
(c) अनुच्छेद 81
(d) अनुच्छेद 82
उत्तर – (b) अनुच्छेद 80
Q. भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थीं?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) रजनी नायडू
(c) पद्मजा नायडू
(d) विजयलक्ष्मी पंडित
उत्तर – (a) सरोजिनी नायडू
Q. ‘नई अटलांटिक चार्टर संधि’ किसके बीच हुई थी?
(a) रूस–अमेरिका
(b) अमेरिका–ब्रिटेन
(c) जर्मनी–अमेरिका
(d) भारत–अमेरिका
उत्तर – (b) अमेरिका–ब्रिटेन
Q. महात्मा गांधी का चंपारण सत्याग्रह कब हुआ?
(a) 1915
(b) 1916
(c) 1917
(d) 1918
उत्तर – (c) 1917
Q. ‘स्वदेशी आंदोलन’ की शुरुआत कब हुई थी?
(a) 1903
(b) 1905
(c) 1907
(d) 1909
उत्तर – (b) 1905
Q. ‘गदर पार्टी’ की स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) लंदन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) पेरिस
(d) रूस
उत्तर – (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष हुआ?
(a) 1940
(b) 1942
(c) 1944
(d) 1946
उत्तर – (b) 1942
Q. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1949
उत्तर – (a) 1946
Q. ‘टोरा–टोरा’ किस युद्ध से संबंधित है?
(a) प्रथम विश्वयुद्ध
(b) द्वितीय विश्वयुद्ध
(c) तीसरा कर्नाटक युद्ध
(d) 1857 की क्रांति
उत्तर – (b) द्वितीय विश्वयुद्ध
Q. भारत का पहला परमाणु विस्फोट कब हुआ था?
(a) 1972
(b) 1973
(c) 1974
(d) 1975
उत्तर – (c) 1974
Q. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?
(a) तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) नेहरू
उत्तर – (c) गोपालकृष्ण गोखले
Q. भारत के राष्ट्रीय ध्वज की परिकल्पना किसने की थी?
(a) बंकिमचंद्र चटर्जी
(b) पिंगली वेंकय्या
(c) महात्मा गांधी
(d) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर – (b) पिंगली वेंकय्या
Q. स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम शहीद कौन था?
(a) स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय
(b) स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह
(c) स्वतंत्रता सेनानीखुदीराम बोस
(d) स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद
उत्तर – (a) स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय
Q. 1857 ई. का विद्रोह कब प्रारंभ हुआ था?
(a) 8 मई
(b) 9 मई
(c) 10 मई
(d) 11 मई
उत्तर – (c) 10 मई
Q. भारत का संविधान कब लागू हुआ?
(a) 26 जनवरी 1947
(b) 26 जनवरी 1948
(c) 26 जनवरी 1949
(d) 26 जनवरी 1950
उत्तर – (d) 26 जनवरी 1950
Q. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का नारा किसने दिया था?
(a) गांधीजी
(b) नेहरू
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) सरदार पटेल
उत्तर – (a) गांधीजी
Q. भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c) वी.वी. गिरी
(d) ज़ाकिर हुसैन
उत्तर – (a) राजेन्द्र प्रसाद
Q. ‘शेर–ए–पंजाब’ किसे कहा जाता है?
(a) महाराजा रणजीत सिंह
(b) पटेल
(c) सैफु्द्दीन किचलू
(d) तिलक
उत्तर – (a) रणजीत सिंह
Q. भारतीय संविधान सभा का गठन किसके द्वारा किया गया था?
(a) ब्रिटिश संसद
(b) माउंटबेटन योजना
(c) कैबिनेट मिशन योजना
(d) 1857 क्रांति
उत्तर – (c) कैबिनेट मिशन योजना
Q. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(a) 8 दिसम्बर 1946
(b) 9 दिसम्बर 1946
(c) 10 दिसम्बर 1946
(d) 11 दिसम्बर 1946
उत्तर – (b) 9 दिसम्बर 1946
Q. राष्ट्रीय गीत ‘वंदेमातरम्’ किसकी रचना है?
(a) टैगोर
(b) बंकिमचंद्र चटर्जी
(c) नेहरू
(d) विवेकानन्द
उत्तर – (b) बंकिमचंद्र चटर्जी
Q. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ कब हुआ?
(a) 1939
(b) 1940
(c) 1942
(d) 1945
उत्तर – (c) 1942
Q. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में तीन रंग होते हैं, सबसे ऊपर कौन-सा रंग होता है?
(a) सफेद
(b) हरा
(c) केसरिया
(d) नीला
उत्तर – (c) केसरिया
Q. भारतीय संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मौलाना आजाद
उत्तर – (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 6 Mock Test Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद


Thankyou so much gurudev ji
Previous year question krao sir ji