RRB Group D Exam 2025 भारत की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित सरकारी परीक्षाओं में से एक है जिसे लाखों उम्मीदवार भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के सपने के साथ देते हैं भारतीय रेलवे न केवल देश की जीवनरेखा है बल्कि मेहनती युवाओं के लिए स्थिरता सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक भी है इस परीक्षा में General Knowledge सेक्शन सबसे महत्वपूर्ण और स्कोरिंग भागों में से एक माना जाता है जो आपकी तैयारी का असली मूल्यांकन करता है।

RRB Group D Exam 2025 Practice SET
RRB Group D Exam 2025 Practice SET

RRB Group D की GK सेक्शन में अधिकतर प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं और यह इतिहास भूगोल राजनीति अर्थव्यवस्था विज्ञान एवं करंट अफेयर्स जैसे विषयों से जुड़े होते हैं इसलिए इन विषयों पर मजबूत पकड़ बनाना सफलता की दिशा में एक बड़ा कदम है जो उम्मीदवार नियमित रूप से GK का अभ्यास करते हैं वे परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है यह RRB Group D GK Practice Set जिसमें ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किए गए हैं जो आगामी रेलवे CBT परीक्षा 2025 में पूछे जाने की पूरी संभावना रखते हैं यह सेट न केवल आपकी जानकारी को परखेगा बल्कि आपकी तैयारी को और भी मजबूत बनाएगा।

अगर आप रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस GK Practice Set को अपनी दैनिक तैयारी का हिस्सा बनाएं याद रखें सफलता भाग्य से नहीं बल्कि निरंतर अभ्यास आत्मविश्वास और सही दिशा में की गई मेहनत से मिलती है।

RRB Group D Exam 2025 Practice SET

1 / 25

Q. स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित की गई थी?

2 / 25

Q. भारत का सबसे बड़ा खनिज उत्पादक राज्य कौन-सा है?

3 / 25

Q. चन्द्रगुप्त प्रथम की पत्नी का नाम क्या था, जो लिच्छवी गणराज्य की राजकुमारी थीं?

4 / 25

Q. ‘भारतीय आत्मा’ कहे जाने वाले साहित्यकार कौन थे?

5 / 25

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ है?

6 / 25

Q. ‘धौलावीरा’ पुरातात्विक स्थल कहाँ स्थित है?

7 / 25

Q. अशोक चक्र पाने वाली पहली महिला कौन थीं?

8 / 25

Q. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया था?

9 / 25

Q. ‘शहीद-ए-आजम’ किसे कहा जाता है?

10 / 25

Q. 36वीं संशोधन द्वारा किसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था?

11 / 25

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

12 / 25

Q. बाल श्रम निषेध किस अनुच्छेद से संबंधित है?

13 / 25

Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला कौन थी?

14 / 25

Q. खरीफ फसल किस मौसम में उगाई जाती हैं?

15 / 25

Q. 'जन-गण-मन' को कब राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?

16 / 25

Q. 1911 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कहाँ हुआ था?

17 / 25

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?

18 / 25

Q. संविधान के भाग-9 में किसका उल्लेख है?

19 / 25

Q. स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित हुई थी?

20 / 25

Q. भारत का पहला स्टील प्लांट कहाँ स्थापित हुआ था?

21 / 25

Q. भारत के मध्य प्रदेश से हिंदी में पहला साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन है?

22 / 25

Q. प्रसिद्ध गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण इंडो-सारासेनिक शैली की वास्तुकला में पीले पत्थर से किया गया था और यह किस वर्ष पूरा हुआ था?

23 / 25

Q. अशोक चक्र पाने वाली प्रथम महिला कौन थीं?

24 / 25

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

25 / 25

Q. पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की परिक्रमा की अनुमानित अवधि क्या है?

Your score is

The average score is 57%

0%

RRB Group D Latest Test Series
टेस्ट शुरू करे 53 TEST
टेस्ट शुरू करे 52 TEST
टेस्ट शुरू करे 51 TEST
टेस्ट शुरू करे 50 TEST
टेस्ट शुरू करे 49 TEST

RRB Group D Exam 2025 Practice SET for Railway Group D CBT Exam

Q. महारानी विक्टोरिया को ‘कैसर-ए-हिंद’ की उपाधि किस वर्ष दी गई थी?

(a) 1858
(b) 1877
(c) 1885
(d) 1900

उत्तर: (b) 1877

Q. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन थे?

(a) सी. वी. रमन
(b) रवींद्रनाथ टैगोर
(c) हरगोविंद खुराना
(d) अमर्त्य सेन

उत्तर: (b) रवींद्रनाथ टैगोर (1913)

Q. ‘रामचरितमानस’ किस भाषा में लिखी गई थी?

(a) संस्कृत
(b) हिंदी
(c) अवधी
(d) ब्रज

उत्तर: (c) अवधी

Q. भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ कब प्रदर्शित की गई थी?

(a) 3 मई 1913
(b) 3 मई 1914
(c) 3 मई 1912
(d) 3 मई 1911

उत्तर: (a) 3 मई 1913

Q. भोजन का अधिकतर पाचन कहाँ होता है?

(a) बड़ी आंत
(b) छोटी आंत
(c) पेट
(d) यकृत

उत्तर: (b) छोटी आंत

Q. विद्युत बल्ब में सामान्यतः कौन-सी गैस भरी जाती है?

(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) हाइड्रोजन

उत्तर: (b) नाइट्रोजन

Q. गांधीवादी योजना (1944) किसने प्रस्तुत की थी?

(a) श्री मननारायण अग्रवाल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) जे. पी. नारायण

उत्तर: (a) श्री मननारायण अग्रवाल

Q. राउरकेला इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना के दौरान स्थापित हुआ था?

(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

उत्तर: (a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

Q. दुर्गापुर इस्पात कारखाना किस पंचवर्षीय योजना के समय स्थापित किया गया था?

(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

उत्तर: (a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

Q. सती प्रथा को समाप्त कराने में किस समाज सुधारक का प्रमुख योगदान था?

(a) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(b) राजा राममोहन रॉय
(c) ज्योतिराव फुले
(d) दयानंद सरस्वती

उत्तर: (b) राजा राममोहन रॉय

Q. विद्युत धारा की मात्रक इकाई क्या है?

(a) वोल्ट
(b) वाट
(c) एम्पीयर
(d) ओम

उत्तर: (c) एम्पीयर

Q. भारत के पहले उपग्रह का नाम क्या था?

(a) INSAT
(b) APPLE
(c) आर्यभट्ट
(d) भास्कर

उत्तर: (c) आर्यभट्ट

Q. लक्षद्वीप में मुख्यतः कौन-सी भाषा बोली जाती है?

(a) मलयालम
(b) कोंकणी
(c) तमिल
(d) कन्नड़

उत्तर: (a) मलयालम

Q. कौन-सी गैस “Laughing Gas” कहलाती है?

(a) N₂
(b) N₂O
(c) CO₂
(d) O₂

उत्तर: (b) N₂O

Q. सर सैयद अहमद ख़ान किस आंदोलन के जनक माने जाते हैं?

(a) आर्य समाज
(b) अहिल्या आंदोलन
(c) नाइंटिन आंदोलन
(d) अलीगढ़ आंदोलन

उत्तर: (d) अलीगढ़ आंदोलन

Q. मानव शरीर में प्रोटीन का पाचन सबसे पहले कहाँ शुरू होता है?

(a) यकृत
(b) मुंह
(c) छोटी आंत
(d) आमाशय

उत्तर: (d) आमाशय

Q. बल्ब का फिलामेंट किस धातु से बना होता है?

(a) ताँबा
(b) टंगस्टन
(c) एल्युमिनियम
(d) चाँदी

उत्तर: (b) टंगस्टन

Q. पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना किसने की थी?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) एम. जी. रानाडे
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

उत्तर: (c) एम. जी. रानाडे

Q. रामकृष्ण परमहंस का वास्तविक नाम क्या था?

(a) नरेन्द्रनाथ दत्त
(b) गदाधर चट्टोपाध्याय
(c) केशवचंद्र सेन
(d) विवेकानंद

उत्तर: (b) गदाधर चट्टोपाध्याय

Q. प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध किस वर्ष आरंभ हुआ था?

(a) 1840
(b) 1842
(c) 1845
(d) 1848

उत्तर: (c) 1845

Q. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

(a) कान्हा
(b) गिर
(c) जिम कॉर्बेट
(d) रणथंभौर

उत्तर: (c) जिम कॉर्बेट

Q. गुलाम राजवंश का संस्थापक कौन था?

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) रजिया सुल्तान

Q. भारत-पाक युद्ध 1965 के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) वी. वी. गिरि
(c) ज़ाकिर हुसैन
(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

इस सवाल का जवाब कमेंट करो

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 56 Mock Test Challenge PDF

अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

RRB Group D Exam 2025 की तैयारी केवल मेहनत का नहीं बल्कि सही दिशा में की गई समझदारी भरे प्रयासों का परिणाम है इस GK Practice Set के माध्यम से आप अपनी तैयारी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं और यह समझ सकते हैं कि परीक्षा में किस प्रकार के सवाल दोहराए जाते हैं नियमित अभ्यास आत्मविश्वास और धैर्य ही सफलता की असली चाबी हैं याद रखें हर छोटा प्रयास आपके सपनों को साकार करने की ओर एक बड़ा कदम है अब समय है रेलवे में अपना भविष्य सुरक्षित करने का क्योंकि सफलता आपके बिल्कुल करीब है।