RRB Group D Exam 2025 भारत के उन लाखों युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं यह परीक्षा न केवल एक स्थिर करियर का मार्ग प्रशस्त करती है बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका को भी दर्शाती है।

RRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 1 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 1 for Railway Group D CBT Exam

रेलवे Group D परीक्षा में General Science (Physics, Chemistry, Biology) का सेक्शन सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण बताता है कि इस भाग से बार-बार पूछे जाने वाले सवाल अभ्यर्थियों के चयन में निर्णायक भूमिका निभाते हैं इसलिए यदि आप इस विषय पर मजबूत पकड़ बना लेते हैं तो सफलता आपके बिल्कुल करीब है।

इसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है RRB Group D Science Practice Set 1 जिसमें ऐसे 25 महत्वपूर्ण विज्ञान-आधारित प्रश्न शामिल किए गए हैं जिनके RRB Group D Exam 2025 में पूछे जाने की पूरी संभावना है यह प्रैक्टिस सेट न केवल आपकी तैयारी का सटीक मूल्यांकन करेगा बल्कि यह भी बताएगा कि किन टॉपिक्स पर आपको और मेहनत करने की जरूरत है।

अगर आप रेलवे Group D CBT Exam में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं तो इस Practice Set को नियमित रूप से हल करें निरंतर अभ्यास से आपकी सटीकता गति और आत्मविश्वास में जबरदस्त सुधार होगा और सफलता की राह आसान बन जाएगी।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-1

1 / 25

Q. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है?

2 / 25

Q. आवर्धन की इकाई क्या है–

3 / 25

Q. इकाई ‘वाट’ को ___ के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।

4 / 25

Q. प्रतिरोधकता की S.I. इकाई है–

5 / 25

Q. प्रतिरोधकता की SI इकाई बराबर होती है–

6 / 25

Q. किस भौतिक राशि का मात्रक वोल्ट/एम्पियर होता है?

7 / 25

Q. निम्न में से किन दो भौतिक राशियों की इकाई एक ही है?

8 / 25

Q. हृदय की धड़कन का पता लगाने में निम्न में से कौन-सा यंत्र सहायक होता है?

9 / 25

Q. संवेग का SI पदकत्व में इकाई क्या है?

10 / 25

Q. प्रतिरोध की S.I. इकाई है –

11 / 25

Q. दाब की S.I. इकाई (SI) इकाई क्या है?

12 / 25

Q. विस्थापन की SI इकाई ___ है।

13 / 25

Q. विभवांतर की SI इकाई है –

14 / 25

Q. शक्ति की अंतर्राष्ट्रीय इकाई (SI) ____ है।

15 / 25

Q. 'g' के मान की S.I. इकाई वर्ग m/s² है, जो ___ की S.I. इकाई है।

16 / 25

Q. Nm²Kg⁻² की SI इकाई ___ है।

17 / 25

Q. भार की SI इकाई ___ को SI इकाई के बराबर होती है।

18 / 25

Q. ___ चाल की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई है।

19 / 25

Q. m/s² निम्नलिखित में से किसकी SI इकाई है?

20 / 25

Q. ___ की SI इकाई जूल/सेकण्ड है।

21 / 25

Q. ___ की SI इकाई न्यूटन है।

22 / 25

Q. विद्युत धारा की SI इकाई क्या है?

23 / 25

Q. ___ की SI इकाई एम्पियर है।

24 / 25

Q. ___ की S.I. इकाई वोल्ट है।

25 / 25

Q. कुलॉम किसकी SI इकाई है?

Your score is

The average score is 49%

0%

RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें

RRB Group D Latest Test Series

टेस्ट शुरू करे 43 TEST
टेस्ट शुरू करे 42 TEST
टेस्ट शुरू करे 41 TEST
टेस्ट शुरू करे 40 TEST
टेस्ट शुरू करे 39 TEST

RRB Group D Exam 2025 Science  Practice SET 1 for Railway Group D CBT Exam

Q. शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?

(A) ऊँगली
(B) हृदय
(C) त्वचा
(D) फेफड़ा

उत्तर: (C) त्वचा

Q. निम्न में से किस युग्म की इकाइयाँ समान नहीं होती हैं?

(a) चाल और वेग
(b) कार्य और ऊर्जा
(c) दूरी और विस्थापन
(d) बल और दाब

उत्तर – बल और दाब

Q. निम्नलिखित में से किस जोड़े की दिशा हमेशा एक समान होती है?

(a) बल, वेग
(b) बल, त्वरण
(c) बल, विस्थापन
(d) बल, संवेग

उत्तर – बल, त्वरण

Q. एक अधिक शक्तिशाली इंजन कम समय में अधिक कार्य कर सकता है। जैसे एक हवाई जहाज कार की तुलना में कम समय में अधिक दूरी तय करता है। अतः हवाई जहाज कार से अधिक शक्तिशाली है। यह निम्न में से किसका उदाहरण है?

(a) निश्चित कार्य
(b) शक्ति
(c) ऊर्जा
(d) त्वरण

उत्तर – (b) शक्ति

Q. पहाड़ से गिर रहे किसी पिंड में होती है: ( RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-III))

(a) गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों
(b) केवल गतिज ऊर्जा
(c) केवल घर्षण बल
(d) केवल स्थितिज ऊर्जा

उत्तर – (a) गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों

Q. एक राइफलमैन से गोली चलाने पर यदि राइफल बिना किसी रोक के पीछे की ओर आती है तो राइफल की गतिज ऊर्जा क्या होगी?
RRB Group-D 07-12-2018 (Shift-I)

(a) गोली की गतिज ऊर्जा से अधिक
(b) गोली की गतिज ऊर्जा से कम
(c) गोली की गतिज ऊर्जा के बराबर
(d) शून्य

Ans: (b) गोली की गतिज ऊर्जा से कम

Q. द्रव्यमान और त्वरण के गुणनफल को कहा जाता है।
RRB Group-D 12-10-2018 (Shift-I)

(a) बल
(b) आवेग
(c) धक्का (श्रस्ट)
(d) संवेग

Ans: (a) बल

Q. गिरते हुए नारियल में होती है: ( RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-II))

(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) ध्वनि ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा

उत्तर – (c) गतिज ऊर्जा

Q. 80 kg की वस्तु को 40 m की ऊँचाई तक लगभग 50 s में ऊपर उठाने हेतु आवश्यक औसत शक्ति _______ होगी। (g = 10m/s²)

(a) 3,200 J/s
(b) 640 J/s
(c) 800 J/s
(d) 600 J/s

उत्तर – (B) 640 J/s

Q. कुछ राशियों के भौतिक गुण को दर्शाने के लिए उनके परिमाण के साथ दिशा भी निर्धारित की जाती है। इस प्रकार की भौतिक राशि को …….. कहा जाता है।

(a) सदिश
(b) द्वि अदिश
(c) अदिश
(d) द्वि सदिश

उत्तर – सदिश

Q. निम्न में से किसमें दिशा और परिमाण दोनों होते हैं?

(a) द्रव्यमान
(b) दूरी
(c) संवेग
(d)  

उत्तर – संवेग

Q. ओम-मीटर ………. की इकाई है।

(a) प्रतिरोधकता
(b) विद्युत प्रवाह
(c) आवेश
(d) प्रतिरोधक

उत्तर – प्रतिरोधकता

Q. विद्युत प्रतिरोध की इकाई क्या है?

(A) वाट
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) जूल

उत्तर: (B) ओम

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-1 PDF

अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम आशा करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें आपका धन्यवाद

Author Profile

Subham Kumar
Subham Kumar
Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now