RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान का सेक्शन सबसे अधिक अंक दिलाने वाला माना जाता है चाहे Physics हो Chemistry या Biology इन तीनों विषयों से पूछे जाने वाले सवाल परीक्षा के परिणाम को काफी हद तक प्रभावित करते हैं पिछले वर्षों के पेपर बताते हैं कि विज्ञान के कई प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं इसलिए इनके मजबूत अभ्यास से सफलता की राह काफी आसान हो जाती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है RRB Group D Science Practice Set 4 जिसमें ऐसे महत्वपूर्ण और परीक्षा आधारित सवाल शामिल किए गए हैं जो वास्तविक CBT परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह प्रैक्टिस सेट न सिर्फ आपकी तैयारी की दिशा को सही करेगा बल्कि यह भी समझने में मदद करेगा कि किन टॉपिक्स पर अधिक फोकस करने की जरूरत है।
अगर आप रेलवे Group D CBT Exam में विज्ञान के सेक्शन में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं तो इस सेट के प्रश्नों को नियमित रूप से हल करें लगातार अभ्यास से आपकी सटीकता कॉन्सेप्ट की समझ और समय प्रबंधन तीनों मजबूत होंगे यही छोटे-छोटे कदम आपको बड़े लक्ष्य यानी सफलता की ओर ले जाते हैं।
अब समय है अपनी तैयारी को गति देने का क्योंकि RRB Group D Exam 2025 में विज्ञान ही आपके चयन का मजबूत आधार बन सकता है चलिए शुरू करते हैं इस Practice Set 4 के साथ अपनी सफलता की अगली तैयारी।
RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें
RRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
Q. लंबाई की SI इकाई क्या है?
(A) सेंटीमीटर
(B) मीटर
(C) फुट
(D) इंच
उत्तर – (B)
Q. द्रव्यमान की MKS प्रणाली में इकाई है –
(A) ग्राम
(B) पाउंड
(C) किलोग्राम
(D) मिलीग्राम
उत्तर – (C)
Q. समय की तीनों MKS, CGS तथा FPS प्रणाली में सामान्य इकाई क्या है?
(A) मिनट
(B) घंटा
(C) सेकण्ड
(D) माइक्रोसेकण्ड
उत्तर – (C)
Q. वह राशि जिसके केवल परिमाण होता है, दिशा नहीं होती, क्या कहलाती है?
(A) सदिश राशि
(B) अदिश राशि
(C) व्युत्क्रम राशि
(D) मूल राशि
उत्तर – (B)
Q. कार्य, ऊर्जा तथा शक्ति किस प्रकार की राशियाँ हैं?
(A) सदिश राशि
(B) अदिश राशि
(C) मूल राशि
(D) व्युत्पन्न राशि
उत्तर – (B)
Q. बल, विस्थापन, वेग एवं त्वरण किस प्रकार की राशियाँ हैं?
(A) अदिश
(B) सदिश
(C) मूल
(D) विद्युत
उत्तर – (B)
Q. SI प्रणाली में कितनी मूल मात्राएँ होती हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
उत्तर – (C)
Q. विद्युत धारा की SI इकाई क्या है?
(A) ओम
(B) ऐम्पियर
(C) वोल्ट
(D) वॉट
उत्तर – (B)
Q. प्रकाश की तीव्रता की SI इकाई होती है
(A) केण्डेला
(B) ल्यूमेन
(C) वॉट
(D) हर्ट्ज
उत्तर – (A)
Q. पदार्थ की मात्रा की SI इकाई क्या है?
(A) मोल
(B) लीटर
(C) केल्विन
(D) टेस्ला
उत्तर – (A)
Q. कोण (समतल कोण) की SI इकाई क्या है?
(A) स्टेरेडियन
(B) रेडियन
(C) डिग्री
(D) मिनट
उत्तर – (B)
Q. ठोस कोण की SI इकाई है
(A) रेडियन
(B) स्टेरेडियन
(C) डिग्री
(D) हर्ट्ज
उत्तर – (B)
Q. प्रतिरोध की SI इकाई क्या होती है?
(A) वोल्ट
(B) ऐम्पियर
(C) ओम
(D) फैराड
उत्तर – (C)
Q. विस्थापन किस प्रकार की राशि है?
(A) अदिश
(B) सदिश
(C) मूल
(D) व्युत्पन्न
उत्तर – (B)
Q. कार्य किस प्रकार की राशि है?
(A) अदिश राशि
(B) सदिश राशि
(C) मूल राशि
(D) विशिष्ट राशि
उत्तर – (A)
Q. वह राशि जिसके परिमाण के साथ दिशा भी होती है, क्या कहलाती है?
(A) अदिश राशि
(B) सदिश राशि
(C) व्युत्क्रम राशि
(D) संयुक्त राशि
उत्तर – (B)
Q. बल की SI इकाई क्या है?
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) पास्कल
(D) डाइन
उत्तर – (B)
Q. विद्युत प्रतिरोध का मात्रक होता है –
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) फैराड
(D) टेस्ला
उत्तर – (B)
Q. दबाव (प्रेशर) किस प्रकार की राशि है?
(A) सदिश
(B) अदिश
(C) मूल
(D) चुंबकीय
उत्तर – (B)
Q. दाब का SI मात्रक क्या है?
(A) वॉट
(B) पास्कल
(C) न्यूटन
(D) टेस्ला
उत्तर – (B)
Q. बल × वेग का परिणाम क्या कहलाता है?
(A) शक्ति
(B) कार्य
(C) संवेग
(D) ऊर्जा
उत्तर – (A)
Q. 1 न्यूटन बराबर होता है
(A) kg·m/s
(B) kg·m/s²
(C) g·cm/s²
(D) Joule/second
उत्तर – (B)
Q. 1 बेक्रेल (Bq) बराबर होता है –
(A) 1 सैकण्ड में 1 क्षय (radioactive decay)
(B) 1 मीटर प्रति सेकण्ड
(C) 1 ओम प्रतिरोध
(D) 1 जूल ऊर्जा
उत्तर – (A)
Q. रेडियोधर्मिता का SI मात्रक है –
(A) टेस्ला
(B) बेक्वेरेल (Becquerel – Bq)
(C) कूलॉम्ब
(D) हर्ट्ज
उत्तर – (B)
Q. विद्युत आवेश की SI इकाई क्या है?
(A) ओम
(B) कूलम्ब (Coulomb)
(C) एम्पीयर
(D) वोल्ट
उत्तर – (B)
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-3 PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Thanks