सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान (Science) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाता है चाहे बात RRB Group D की हो रेलवे भर्ती परीक्षा की हो या फिर SSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की हर साल भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) से दर्जनों प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है RRB Group D Science Practice Set 6 जिसमें ऐसे महत्वपूर्ण और परीक्षा आधारित सवाल शामिल किए गए हैं जो वास्तविक CBT परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह प्रैक्टिस सेट न सिर्फ आपकी तैयारी की दिशा को सही करेगा बल्कि यह भी समझने में मदद करेगा कि किन टॉपिक्स पर अधिक फोकस करने की जरूरत है।
अगर आप रेलवे Group D CBT Exam में विज्ञान के सेक्शन में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं तो इस सेट के प्रश्नों को नियमित रूप से हल करें लगातार अभ्यास से आपकी सटीकता कॉन्सेप्ट की समझ और समय प्रबंधन तीनों मजबूत होंगे यही छोटे-छोटे कदम आपको बड़े लक्ष्य यानी सफलता की ओर ले जाते हैं।
अब समय है अपनी तैयारी को गति देने का क्योंकि RRB Group D Exam 2025 में विज्ञान ही आपके चयन का मजबूत आधार बन सकता है चलिए शुरू करते हैं इस Practice Set 6 के साथ अपनी सफलता की अगली तैयारी।
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-6 for Railway Group D CBT Exam
Q. ___ की SI इकाई न्यूटन है।
(a) वजन और त्वरण
(b) वजन और बल
(c) वजन और द्रव्यमान
(d) वजन और आघूर्ण
उत्तर – वजन और बल
Q. विद्युत धारा की SI इकाई क्या है?
(a) वोल्ट
(b) कुलॉम
(c) एम्पियर
(d) ओम
उत्तर – एम्पियर
Q. ___ की SI इकाई एम्पियर है।
(a) आवेश
(b) विद्युत धारा
(c) विद्युत विभव
(d) प्रतिरोध
उत्तर – विद्युत धारा
Q. 1 kWh = ?
(a) 3.6 × 10⁵ J
(b) 3.6 × 10⁻⁶ J
(c) 3.6 × 10⁶ J
(d) 3.6 × 10⁻⁵ J
उत्तर – 3.6 × 10⁶ J
Q. 1 KW = ?
(a) 1000 Js⁻¹
(b) 100 Js⁻¹
(c) 10 Js⁻¹
(d) 10000 Js⁻¹
उत्तर – 1000 Js⁻¹
Q. 50 Kg द्रव्यमान का एक लड़का 44 सीढ़ियाँ 10 सेकण्ड में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 सेमी है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। ( मान लीजिए g = 10 ms⁻² )
(a) 337.5 W
(b) 387.5 W
(c) 330 J
(d) 330 W
उत्तर – (d) 330 W
Q. यदि कोई एजेंट समय ‘t’ में ‘W’ कार्य करता है, तो उसकी पावर होगी –
(a) W × t
(b) W/t
(c) t/W
(d) W/t
उत्तर – (d) W/t
Q. 50 kg द्रव्यमान का एक लड़का 10 s में 43 सीढ़ियाँ चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। ( मान लीजिए g = 10 ms⁻² )
(a) 337.5 W
(b) 322.5 J
(c) 322.5 W
(d) 322.5 ms
उत्तर – (c) 322.5 W
Q. एक अधिक शक्तिशाली इंजन कम समय में अधिक कार्य कर सकता है। जैसे एक हवाई जहाज कार की तुलना में कम समय में अधिक दूरी तय करता है। अतः हवाई जहाज कार से अधिक शक्तिशाली है। यह निम्न में से किसका उदाहरण है?
(a) निश्चित कार्य
(b) शक्ति
(c) ऊर्जा
(d) त्वरण
उत्तर – (b) शक्ति
Q. 80 kg की वस्तु को 40 m की ऊँचाई तक लगभग 50 s में ऊपर उठाने हेतु आवश्यक औसत शक्ति _______ होगी। (g = 10m/s²)
(a) 3,200 J/s
(b) 640 J/s
(c) 800 J/s
(d) 600 J/s
उत्तर – (B) 640 J/s
Q. सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें
संवेग में …….. होता है।
(a) कोई दिशा नहीं
(b) दिशा
(c) परिमाण और दिशा
(d) परिमाण
उत्तर – परिमाण और दिशा
Q. एक सदिश राशि में परिमाण और दिशा दोनों होते हैं, जबकि अदिश राशि में केवल परिमाण होता है और दिशा नहीं होती। निम्न में से कौन एक सदिश राशि है?
(a) कार्य
(b) गति
(c) विस्थापन
(d) ऊर्जा
उत्तर – विस्थापन
Q. निम्नलिखित में से किस जोड़े की दिशा हमेशा एक समान होती है?
(a) बल, वेग
(b) बल, त्वरण
(c) बल, विस्थापन
(d) बल, संवेग
उत्तर – बल, त्वरण
Q. कुछ राशियों के भौतिक गुण को दर्शाने के लिए उनके परिमाण के साथ दिशा भी निर्धारित की जाती है। इस प्रकार की भौतिक राशि को …….. कहा जाता है।
(a) सदिश
(b) द्वि अदिश
(c) अदिश
(d) द्वि सदिश
उत्तर – सदिश
Q. निम्न में से किसमें दिशा और परिमाण दोनों होते हैं?
(a) द्रव्यमान
(b) दूरी
(c) संवेग
(d)
उत्तर – संवेग
Q. 5.5 kWh = ?
(a) 14.4 × 10⁸ J
(b) 14.4 × 10⁵ J
(c) 14.0 × 10⁶ J
(d) 19.8 × 10⁶ J
उत्तर – 19.8 × 10⁶ J
Q. 5.6 kWh = ?
(a) 20.16 × 10⁶ J
(b) 14.4 × 10⁶ J
(c) 14.4 × 10⁸ J
(d) 14.4 × 10⁵ J
उत्तर – 20.16 × 10⁶ J
Q. 1 न्यूटन = ?
(a) 1 kg × 1 ms¹
(b) 1 kg × 1 ms⁻²
(c) 1 kg × 1 ms⁻¹
(d) 1 kg × 1 ms
उत्तर – 1 kg × 1 ms⁻²
Q. ___ की S.I. इकाई वोल्ट है।
(a) प्रतिरोध
(b) विद्युत आवेश
(c) विभवान्तर
(d) विद्युत प्रवाह
उत्तर – विभवान्तर
Q. कुलॉम किसकी SI इकाई है?
(a) प्रतिरोध
(b) विद्युत प्रवाह
(c) विभवान्तर
(d) विद्युत आवेश
उत्तर – विद्युत आवेश
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-6 PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Shivpuri mp se thanks sir
Sir ji mock test ka solution sahit neeche solve karne Dal diya karo
Hardoi up se hai sir ji