सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान (Science) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाता है चाहे बात RRB Group D की हो रेलवे भर्ती परीक्षा की हो या फिर SSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की हर साल भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) से दर्जनों प्रश्न पूछे जाते हैं।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7 for Railway Group D CBT Exam

इसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है RRB Group D Science Practice Set 7 जिसमें ऐसे महत्वपूर्ण और परीक्षा आधारित सवाल शामिल किए गए हैं जो वास्तविक CBT परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह प्रैक्टिस सेट न सिर्फ आपकी तैयारी की दिशा को सही करेगा बल्कि यह भी समझने में मदद करेगा कि किन टॉपिक्स पर अधिक फोकस करने की जरूरत है।

अगर आप रेलवे Group D CBT Exam में विज्ञान के सेक्शन में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं तो इस सेट के प्रश्नों को नियमित रूप से हल करें लगातार अभ्यास से आपकी सटीकता कॉन्सेप्ट की समझ और समय प्रबंधन तीनों मजबूत होंगे यही छोटे-छोटे कदम आपको बड़े लक्ष्य यानी सफलता की ओर ले जाते हैं।

अब समय है अपनी तैयारी को गति देने का क्योंकि RRB Group D Exam 2025 में विज्ञान ही आपके चयन का मजबूत आधार बन सकता है चलिए शुरू करते हैं इस Practice Set 6 के साथ अपनी सफलता की अगली तैयारी।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7

1 / 25

Q. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है?

2 / 25

Q. आवर्धन की इकाई क्या है–

3 / 25

Q. इकाई ‘वाट’ को ___ के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।

4 / 25

Q. प्रतिरोधकता की S.I. इकाई है–

5 / 25

Q. प्रतिरोधकता की SI इकाई बराबर होती है–

6 / 25

Q. किस भौतिक राशि का मात्रक वोल्ट/एम्पियर होता है?

7 / 25

Q. निम्न में से किन दो भौतिक राशियों की इकाई एक ही है?

8 / 25

Q. हृदय की धड़कन का पता लगाने में निम्न में से कौन-सा यंत्र सहायक होता है?

9 / 25

Q. संवेग का SI पदकत्व में इकाई क्या है?

10 / 25

Q. प्रतिरोध की S.I. इकाई है –

11 / 25

Q. दाब की S.I. इकाई (SI) इकाई क्या है?

12 / 25

Q. विस्थापन की SI इकाई ___ है।

13 / 25

Q. विभवांतर की SI इकाई है –

14 / 25

Q. शक्ति की अंतर्राष्ट्रीय इकाई (SI) ____ है।

15 / 25

Q. 'g' के मान की S.I. इकाई वर्ग m/s² है, जो ___ की S.I. इकाई है।

16 / 25

Q. Nm²Kg⁻² की SI इकाई ___ है।

17 / 25

Q. भार की SI इकाई ___ को SI इकाई के बराबर होती है।

18 / 25

Q. ___ चाल की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई है।

19 / 25

Q. m/s² निम्नलिखित में से किसकी SI इकाई है?

20 / 25

Q. ___ की SI इकाई जूल/सेकण्ड है।

21 / 25

Q. ___ की SI इकाई न्यूटन है।

22 / 25

Q. विद्युत धारा की SI इकाई क्या है?

23 / 25

Q. ___ की SI इकाई एम्पियर है।

24 / 25

Q. ___ की S.I. इकाई वोल्ट है।

25 / 25

Q. कुलॉम किसकी SI इकाई है?

Your score is

The average score is 53%

0%

RRB Group D Latest Test Series
टेस्ट शुरू करे 6 TEST
टेस्ट शुरू करे 5 TEST
टेस्ट शुरू करे 4 TEST
टेस्ट शुरू करे 3 TEST
टेस्ट शुरू करे 2 TEST

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7 for Railway Group D CBT Exam

Q. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है?

(a) मीटर
(b) डायाप्टर
(c) जूल
(d) न्यूटन

उत्तर – डायाप्टर

Q. आवर्धन की इकाई क्या है–

(a) मीटर
(b) डायाप्टर
(c) इसकी कोई इकाई नहीं है (यह अनुपात है)
(d) ओम

उत्तर – इसकी कोई इकाई नहीं है (यह अनुपात है)

Q. 50 kg द्रव्यमान का एक लड़का 45 सीढ़ियाँ 10 सेकण्ड में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 16 cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। ( मान लीजिए g = 10 ms⁻²)

(a) 337.5 W
(b) 387.5 W
(c) 360 W
(d) 360 J

उत्तर – (c) 360 W

Q. औसत शक्ति निम्न में से किसके बराबर होती है?

(a) लिया गया समय / कुल मुक्त ऊर्जा
(b) कुल मुक्त ऊर्जा / कुल समय
(c) किया गया कार्य × समय / तय दूरी
(d) कुल प्रयुक्त ऊर्जा / कुल समय

उत्तर – (d) कुल प्रयुक्त ऊर्जा / कुल समय

Q. 50 kg के भार का एक लड़का 40 सीढ़ियाँ 10 s में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। ( मान लीजिए g = 10 ms⁻² )

(a) 337.5 W
(b) 300 J
(c) 300 W
(d) 300 ms

उत्तर – (c) 300 W

Q. एक पास्कल = ?

(a) 1 N m⁻²
(b) 100 atmosphere
(c) 1 dyne cm⁻²
(d) 1 N m²

उत्तर – 1 N m⁻²

Q. विद्युत धारा की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई क्या होती है?

(a) ओम-मीटर
(b) एम्पियर
(c) वोल्ट
(d) ओम

उत्तर – एम्पियर

Q. ध्वनि की प्रबलता __________में मापी जा सकती है–

(a) प्रतिध्वनि
(b) आवृत्ति
(c) डेसीबल
(d) हर्ट्ज

उत्तर – डेसीबल

Q. विभवांतर की SI इकाई है –

(a) कुलॉम
(b) जूल
(c) वोल्ट
(d) वाट

उत्तर – वोल्ट

Q. शक्ति की अंतर्राष्ट्रीय इकाई (SI) ____ है।

(a) वाट
(b) अर्ग
(c) किलोवाट
(d) जूल

उत्तर – वाट

Q. ‘g’ के मान की S.I. इकाई वर्ग m/s² है, जो ___ की S.I. इकाई है।

(a) द्रव्यमान
(b) बल
(c) वेग
(d) त्वरण

उत्तर – त्वरण

Q. Nm²Kg⁻² की SI इकाई ___ है।

(a) बल
(b) संवेग
(c) गुरुत्वाकर्षण के कारण हुआ त्वरण
(d) गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियतांक

उत्तर – गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियतांक

Q. 1 एटमॉस्फियर = __________

(a) 1.01 × 10⁵ Pa
(b) 10.1 × 10⁵ Pa
(c) 1.01 × 10⁶ Pa
(d) 10.1 × 10⁶ Pa

उत्तर – 1.01 × 10⁵ Pa

Q. 50 kg भार का एक लड़का, 45 चरणों की सीढ़ियों को 9 s में चढ़ जाता है। यदि प्रत्येक चरण की ऊँचाई 15 cm है, तो उसकी शक्ति का पता लगाइए। ( मान लीजिए g = 10 ms⁻² )

(a) 325 W
(b) 225 W
(c) 475 W
(d) 375 W

उत्तर – (d) 375 W

Q. इकाई ‘वाट’ को ___ के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।

(a) 1 वाट = 1 वोल्ट × 1 कुलॉम
(b) 1 वाट = 1 वोल्ट × 1 न्यूटन
(c) 1 वाट = 1 वोल्ट × 1 एम्पियर
(d) 1 वाट = 1 जूल / 1 एम्पियर

उत्तर – 1 वाट = 1 वोल्ट × 1 एम्पियर

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7 PDF

अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम आशा करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें आपका धन्यवाद