यदि आप RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो यह Science Mock Test Set-9 आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) हर साल Group D CBT परीक्षा का आयोजन करता है जिसमें लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं लेकिन सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो मजबूत तैयारी करते हैं और सही दिशा में लगातार अभ्यास जारी रखते हैं।

इस परीक्षा में विज्ञान (Physics, Chemistry, Biology) और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल अहम भूमिका निभाते हैं खास बात यह है कि इनमें से कई प्रश्न बार-बार दोहराए जाते हैं अगर आप इन टॉपिक्स पर मजबूत पकड़ बना लेते हैं तो परीक्षा में आपका स्कोर काफी बेहतर हो सकता है और सफलता की संभावना भी बढ़ जाती है।
RRB Group D Science Mock Test Set-9 को विशेष रूप से उन्हीं सवालों पर आधारित किया गया है जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए हैं और जिनके 2025 की रेलवे परीक्षा में आने की पूरी संभावना है इस प्रैक्टिस सेट को हल करने से न केवल आपके कॉन्सेप्ट मज़बूत होंगे बल्कि आपको अपनी तैयारी का सही आकलन करने का भी मौका मिलेगा इसके साथ ही यह आपको समय प्रबंधन (Time Management) और आत्मविश्वास दोनों में सुधार करने में मदद करेगा।
अगर आप रेलवे Group D या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं तो इस Science Mock Test का नियमित अभ्यास करें यह आपकी तैयारी को मज़बूत आधार देगा और सफलता की राह को आसान बनाएगा लगातार प्रैक्टिस से आप परीक्षा में तेज़ और सटीक उत्तर देने में सक्षम होंगे और अपने लक्ष्य तक पहुंचना और भी सरल हो जाएगा।
नीचे दिए गए टेस्ट को Solve करें और अपनी तैयारी चेक करें
RRB Group D Latest Test Series
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-9 for Railway Group D CBT Exam
Q. पानी का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) H₂O
(B) CO₂
(C) NaCl
(D) O₂
उत्तर: (A) H₂O
Q. प्रकाश की गति लगभग कितनी होती है?
(A) 3 × 10⁸ m/s
(B) 1.5 × 10⁸ m/s
(C) 3 × 10⁶ m/s
(D) 5 × 10⁸ m/s
उत्तर: (A) 3 × 10⁸ m/s
Q. पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण किसने खोजा था?
(A) गैलीलियो
(B) आइंस्टीन
(C) न्यूटन
(D) रदरफोर्ड
उत्तर: (C) न्यूटन
Q. मानव शरीर में पाचन की प्रक्रिया कहाँ से शुरू होती है?
(A) पेट
(B) आंत
(C) मुँह
(D) यकृत
उत्तर: (C) मुँह
Q. परमाणु क्रमांक 1 वाले तत्व का नाम क्या है?
(A) हीलियम
(B) हाइड्रोजन
(C) लिथियम
(D) ऑक्सीजन
उत्तर: (B) हाइड्रोजन
Q. वह बल कौन सा है जो ग्रहों को सूर्य के चारों ओर घुमाता है?
(A) चुम्बकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) अपकेंद्रीय बल
(D) विद्युत बल
उत्तर: (B) गुरुत्वाकर्षण बल
Q. डीएनए का पूरा नाम क्या है?
(A) Deoxyribonucleic Acid
(B) Dinuclear Acid
(C) Double Nucleic Acid
(D) Dichloro Acid
उत्तर: (A) Deoxyribonucleic Acid
Q. सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश आने में लगभग कितना समय लगता है?
(A) 8 मिनट 20 सेकंड
(B) 10 मिनट
(C) 1 सेकंड
(D) 24 घंटे
उत्तर: (A) 8 मिनट 20 सेकंड
Q. लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) शरीर में क्या कार्य करती हैं?
(A) रोग प्रतिरोध
(B) ऑक्सीजन का परिवहन
(C) हार्मोन का स्रवण
(D) पाचन में मदद
उत्तर: (B) ऑक्सीजन का परिवहन
Q. शुद्ध पानी का pH मान कितना होता है?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 14
उत्तर: (B) 7
Q. बल्ब का फिलामेंट किस धातु से बना होता है?
(A) ताँबा
(B) टंगस्टन
(C) एल्युमिनियम
(D) चाँदी
उत्तर: (B) टंगस्टन
Q. वह गैस कौन-सी है जिसे “Laughing Gas” कहा जाता है?
(A) N₂
(B) N₂O
(C) CO₂
(D) O₂
उत्तर: (B) N₂O
Q. विद्युत धारा की इकाई क्या है?
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) एम्पीयर
(D) वाट
उत्तर: (C) एम्पीयर
Q. कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) राइबोसोम
(C) गोल्जी बॉडी
(D) नाभिक
उत्तर: (A) माइटोकॉन्ड्रिया
Q. सबसे हल्की धातु कौन-सी है?
(A) सोडियम
(B) लिथियम
(C) पोटैशियम
(D) एल्युमिनियम
उत्तर: (B) लिथियम
Q. सूर्य में कौन-सी प्रक्रिया से ऊर्जा उत्पन्न होती है?
(A) विखंडन
(B) संलयन
(C) दहन
(D) आयनीकरण
उत्तर: (B) संलयन
Q. रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है?
(A) क्लोरोफिल
(B) हीमोग्लोबिन
(C) प्लाज्मा
(D) ग्लूकोज
उत्तर: (B) हीमोग्लोबिन
Q. न्यूटन का तीसरा नियम क्या है?
(A) ऊर्जा का संरक्षण
(B) हर क्रिया के बराबर व विपरीत प्रतिक्रिया होती है
(C) बल = द्रव्यमान × त्वरण
(D) संवेग का संरक्षण
उत्तर: (B) हर क्रिया के बराबर व विपरीत प्रतिक्रिया होती है
Q. शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
(A) ऊँगली
(B) हृदय
(C) त्वचा
(D) फेफड़ा
उत्तर: (C) त्वचा
Q. विद्युत प्रतिरोध की इकाई क्या है?
(A) वाट
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) जूल
उत्तर: (B) ओम
Q. ओज़ोन परत वायुमंडल के किस हिस्से में पाई जाती है?
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमंडल
(C) आयनमंडल
(D) बाह्यमंडल
उत्तर: (B) समतापमंडल
Q. विटामिन C की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) रिकेट्स
(B) स्कर्वी
(C) एनीमिया
(D) नाइट ब्लाइंडनेस
उत्तर: (B) स्कर्वी
Q. LPG (Liquefied Petroleum Gas) में मुख्य रूप से कौन-सी गैस होती है?
(A) प्रोपेन और ब्यूटेन
(B) मीथेन
(C) एथेन
(D) हाइड्रोजन
उत्तर: (A) प्रोपेन और ब्यूटेन
Q. ग्रीनहाउस गैसों में सबसे अधिक योगदान किस गैस का है?
(A) CO₂
(B) N₂
(C) O₂
(D) He
उत्तर: (A) CO₂
Q. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) लुई पाश्चर
(C) रदरफोर्ड
(D) आइंस्टीन
उत्तर: (A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-9 PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें आपका धन्यवाद

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable practice set to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2.5 years specializing in educational content.
Thankyou sir
My score this test 25 out 25
100 ℅ score rha mera es test me