RRB Group D Mock Test Challenge 2025 रेलवे ग्रुप D की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा आयोजित Group D CBT Exam लाखों उम्मीदवारों के सपनों की परीक्षा है जिसमें सफलता पाने के लिए लगातार प्रैक्टिस और सही रणनीति बेहद ज़रूरी है।

RRB Group D Mock Test Challenge 2025
RRB Group D Mock Test Challenge 2025

इस मॉक टेस्ट चैलेंज को विशेष रूप से उसी पैटर्न पर तैयार किया गया है जिस तरह के प्रश्न वास्तविक परीक्षा में पूछे जाते हैं इसमें भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) जीव विज्ञान (Biology) सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करंट अफेयर्स से चयनित प्रश्न शामिल किए गए हैं जो आपके कॉन्सेप्ट को मजबूत करने और रिवीजन को आसान बनाने में मदद करेंगे।

RRB Group D Mock Test Challenge 2025

1 / 25

Q. भारत में दास प्रथा को किस वर्ष अवैध घोषित किया गया था?

2 / 25

Q. भारत-पाक युद्ध 1965 के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

3 / 25

Q. विश्व का प्रथम कृत्रिम उपग्रह ‘स्पूतनिक–1’ किसने प्रक्षेपित किया था?

4 / 25

Q. भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य कौन-सा है?

5 / 25

Q. अमेरिका के राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन ने किस शहर पर परमाणु बम गिराने का आदेश दिया था?

6 / 25

Q. गुलाम राजवंश का संस्थापक कौन था?

7 / 25

Q. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच की अवधि कितनी होती है?

8 / 25

Q. तापमान का परम शून्य ____ के समान होता है।

9 / 25

Q. जोधपुर शहर का निर्माण किस शासक ने करवाया था?

10 / 25

Q. मानव शरीर का सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल बनाने वाला अंग कौन-सा है?

11 / 25

Q. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?

12 / 25

Q. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?

13 / 25

Q. बेल्जियम को किस नाम से जाना जाता है?

14 / 25

Q. पौधों में भोजन का संचय किस रूप में होता है?

15 / 25

Q. ‘विक्रमशिला विश्वविद्यालय’ की स्थापना किसने की थी?

16 / 25

Q. तुगलक वंश का संस्थापक कौन था?

17 / 25

Q. गांधीजी का ‘नमक सत्याग्रह’ किसके विरोध में था?

18 / 25

Q. किसे भारतीय फार्मेसी का जनक माना जाता है?

19 / 25

Q. दमन और दीव किसके शासन में थे?

20 / 25

Q. श्रीनगर किस नदी के किनारे बसा है?

21 / 25

Q. फ्रेंच इंडिया की राजधानी कौन-सी थी?

22 / 25

Q. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?

23 / 25

Q. कर्क रेखा किन 8 राज्यों से होकर गुजरती है?

24 / 25

Q. भारत किस क्षेत्र में स्थित है और उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है?

25 / 25

Q. लंदन में पहली भूमिगत रेल कब चली थी?

Your score is

The average score is 96%

0%

RRB Group D Practice SET 2  Click Here
RRB Group D Practice SET 1  Click Here

RRB Group D Exam 2025 Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Mock Test Challenge 2025

RRB Group D Mock Test Challenge 2025 का उद्देश्य यह है कि उम्मीदवार परीक्षा से पहले खुद को परख सकें समय प्रबंधन की प्रैक्टिस कर सकें और उन कमजोरियों को पहचान सकें जिन पर और मेहनत की ज़रूरत है।

अगर आप रेलवे ग्रुप D की परीक्षा पास कर सुरक्षित भविष्य बनाना चाहते है तो यह मॉक टेस्ट आपके लिए एक वास्तविक परीक्षा का अनुभव लेकर आएगा लगातार प्रैक्टिस से न केवल आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि सफलता की संभावना भी कई गुना बढ़ जाएगी।

RRB Group D Mock Test Challenge MCQs Questions 2025

Q. भारत में दास प्रथा को किस वर्ष अवैध घोषित किया गया था?

(a) 1840
(b) 1843
(c) 1950
(d) 1952

उत्तर – (b) 1843

Q. भारत-पाक युद्ध 1965 के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) वी. वी. गिरि
(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(d) ज़ाकिर हुसैन

उत्तर – (c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Q. विश्व का प्रथम कृत्रिम उपग्रह ‘स्पूतनिक–1’ किसने प्रक्षेपित किया था?

(a) अमेरिका
(b) रूस (सोवियत संघ)
(c) चीन
(d) फ्रांस

उत्तर – (b) रूस (सोवियत संघ)

Q. भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य कौन-सा है?

(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) असम

उत्तर – (b) केरल

Q. अमेरिका के राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन ने किस शहर पर परमाणु बम गिराने का आदेश दिया था?

(a) नागासाकी, ओसाका
(b) टोक्यो
(c) हिरोशिमा और नागासाकी
(d) ओसाका

उत्तर – (c) हिरोशिमा और नागासाकी

Q. गुलाम राजवंश का संस्थापक कौन था?

(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) रजिया सुल्तान

उत्तर – (b) कुतुबुद्दीन ऐबक

Q. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच की अवधि कितनी होती है?

(a) 60 मिनट
(b) 71 मिनट
(c) 75 मिनट
(d) 80 मिनट

उत्तर – (a) 60 मिनट

Q. तापमान का परम शून्य ____ के समान होता है।

(a) -100°C
(b) -200°C
(c) -237°C
(d) -273° C

उत्तर – (d) -273° C

Q. जोधपुर शहर का निर्माण किस शासक ने करवाया था?

(a) राव जोधा
(b) राव बीका
(c) राव चूड़ा
(d) राव हम्मीर

उत्तर – (a) राव जोधा

Q. मानव शरीर का सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल बनाने वाला अंग कौन-सा है?

(a) हृदय
(b) यकृत (लिवर)
(c) गुर्दा
(d) अग्न्याशय

उत्तर – (b) यकृत

Q. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?

(a) विजयलक्ष्मी पंडित
(b) इंदिरा गांधी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) अमृत कौर

उत्तर – (b) इंदिरा गांधी

Q. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?

(a) राकेश शर्मा
(b) कल्पना चावला
(c) सुनीता विलियम्स
(d) रविश मल्होत्रा

उत्तर – (a) राकेश शर्मा

Q. बेल्जियम को किस नाम से जाना जाता है?

(a) यूरोप का गार्डन
(b) कॉकपिट ऑफ यूरोप
(c) हार्ट ऑफ यूरोप
(d) पर्ल ऑफ यूरोप

उत्तर – (b) कॉकपिट ऑफ यूरोप

Q. पौधों में भोजन का संचय किस रूप में होता है?

(a) ग्लाइकोजन
(b) स्टार्च (सेलुलोज़)
(c) प्रोटीन
(d) वसा

उत्तर – (b) स्टार्च (सेलुलोज़)

Q. ‘विक्रमशिला विश्वविद्यालय’ की स्थापना किसने की थी?

(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) गोपाल
(d) महेंद्रपाल

उत्तर – (a) धर्मपाल

Q. तुगलक वंश का संस्थापक कौन था?

(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फीरोजशाह तुगलक
(d) नासिरुद्दीन तुगलक

उत्तर – (a) गयासुद्दीन तुगलक

Q. गांधीजी का ‘नमक सत्याग्रह’ किसके विरोध में था?

(a) अंग्रेजों का कर
(b) नमक कर
(c) भूमि कर
(d) व्यापार कर

उत्तर – (b) नमक कर

Q. किसे भारतीय फार्मेसी का जनक माना जाता है?

(a) रमेश शाह
(b) एम. एल. शिरोले
(c) एम. .एल श्रोफ
(d) एम. एल. शिरोळेकर

उत्तर – (c) एम. .एल श्रोफ

Q. दमन और दीव किसके शासन में थे?

(a) अंग्रेजों
(b) फ्रांसीसियों
(c) पुर्तगालियों
(d) डच

उत्तर – (c) पुर्तगालियों

Q. श्रीनगर किस नदी के किनारे बसा है?

(a) गंगा
(b) चिनाब
(c) झेलम
(d) व्यास

उत्तर – (c) झेलम

Q. फ्रेंच इंडिया की राजधानी कौन-सी थी?

(a) गोवा
(b) पांडिचेरी
(c) दमन
(d) दीव

उत्तर – (b) पांडिचेरी

RRB Group D Mock Test Challenge Challenge PDF

अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद

Author Profile

Subham Kumar
Subham Kumar
Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now