RRB Group D Mock Test Challenge 2025 रेलवे ग्रुप D की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा आयोजित Group D CBT Exam लाखों उम्मीदवारों के सपनों की परीक्षा है जिसमें सफलता पाने के लिए लगातार प्रैक्टिस और सही रणनीति बेहद ज़रूरी है।

इस मॉक टेस्ट चैलेंज को विशेष रूप से उसी पैटर्न पर तैयार किया गया है जिस तरह के प्रश्न वास्तविक परीक्षा में पूछे जाते हैं इसमें भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) जीव विज्ञान (Biology) सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करंट अफेयर्स से चयनित प्रश्न शामिल किए गए हैं जो आपके कॉन्सेप्ट को मजबूत करने और रिवीजन को आसान बनाने में मदद करेंगे।
RRB Group D Practice SET 2 | Click Here |
RRB Group D Practice SET 1 | Click Here |
RRB Group D Exam 2025 Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Mock Test Challenge 2025
RRB Group D Mock Test Challenge 2025 का उद्देश्य यह है कि उम्मीदवार परीक्षा से पहले खुद को परख सकें समय प्रबंधन की प्रैक्टिस कर सकें और उन कमजोरियों को पहचान सकें जिन पर और मेहनत की ज़रूरत है।
अगर आप रेलवे ग्रुप D की परीक्षा पास कर सुरक्षित भविष्य बनाना चाहते है तो यह मॉक टेस्ट आपके लिए एक वास्तविक परीक्षा का अनुभव लेकर आएगा लगातार प्रैक्टिस से न केवल आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि सफलता की संभावना भी कई गुना बढ़ जाएगी।
RRB Group D Mock Test Challenge MCQs Questions 2025
Q. भारत में दास प्रथा को किस वर्ष अवैध घोषित किया गया था?
(a) 1840
(b) 1843
(c) 1950
(d) 1952
उत्तर – (b) 1843
Q. भारत-पाक युद्ध 1965 के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) वी. वी. गिरि
(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(d) ज़ाकिर हुसैन
उत्तर – (c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Q. विश्व का प्रथम कृत्रिम उपग्रह ‘स्पूतनिक–1’ किसने प्रक्षेपित किया था?
(a) अमेरिका
(b) रूस (सोवियत संघ)
(c) चीन
(d) फ्रांस
उत्तर – (b) रूस (सोवियत संघ)
Q. भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) असम
उत्तर – (b) केरल
Q. अमेरिका के राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन ने किस शहर पर परमाणु बम गिराने का आदेश दिया था?
(a) नागासाकी, ओसाका
(b) टोक्यो
(c) हिरोशिमा और नागासाकी
(d) ओसाका
उत्तर – (c) हिरोशिमा और नागासाकी
Q. गुलाम राजवंश का संस्थापक कौन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) रजिया सुल्तान
उत्तर – (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच की अवधि कितनी होती है?
(a) 60 मिनट
(b) 71 मिनट
(c) 75 मिनट
(d) 80 मिनट
उत्तर – (a) 60 मिनट
Q. तापमान का परम शून्य ____ के समान होता है।
(a) -100°C
(b) -200°C
(c) -237°C
(d) -273° C
उत्तर – (d) -273° C
Q. जोधपुर शहर का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
(a) राव जोधा
(b) राव बीका
(c) राव चूड़ा
(d) राव हम्मीर
उत्तर – (a) राव जोधा
Q. मानव शरीर का सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल बनाने वाला अंग कौन-सा है?
(a) हृदय
(b) यकृत (लिवर)
(c) गुर्दा
(d) अग्न्याशय
उत्तर – (b) यकृत
Q. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?
(a) विजयलक्ष्मी पंडित
(b) इंदिरा गांधी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) अमृत कौर
उत्तर – (b) इंदिरा गांधी
Q. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) राकेश शर्मा
(b) कल्पना चावला
(c) सुनीता विलियम्स
(d) रविश मल्होत्रा
उत्तर – (a) राकेश शर्मा
Q. बेल्जियम को किस नाम से जाना जाता है?
(a) यूरोप का गार्डन
(b) कॉकपिट ऑफ यूरोप
(c) हार्ट ऑफ यूरोप
(d) पर्ल ऑफ यूरोप
उत्तर – (b) कॉकपिट ऑफ यूरोप
Q. पौधों में भोजन का संचय किस रूप में होता है?
(a) ग्लाइकोजन
(b) स्टार्च (सेलुलोज़)
(c) प्रोटीन
(d) वसा
उत्तर – (b) स्टार्च (सेलुलोज़)
Q. ‘विक्रमशिला विश्वविद्यालय’ की स्थापना किसने की थी?
(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) गोपाल
(d) महेंद्रपाल
उत्तर – (a) धर्मपाल
Q. तुगलक वंश का संस्थापक कौन था?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फीरोजशाह तुगलक
(d) नासिरुद्दीन तुगलक
उत्तर – (a) गयासुद्दीन तुगलक
Q. गांधीजी का ‘नमक सत्याग्रह’ किसके विरोध में था?
(a) अंग्रेजों का कर
(b) नमक कर
(c) भूमि कर
(d) व्यापार कर
उत्तर – (b) नमक कर
Q. किसे भारतीय फार्मेसी का जनक माना जाता है?
(a) रमेश शाह
(b) एम. एल. शिरोले
(c) एम. .एल श्रोफ
(d) एम. एल. शिरोळेकर
उत्तर – (c) एम. .एल श्रोफ
Q. दमन और दीव किसके शासन में थे?
(a) अंग्रेजों
(b) फ्रांसीसियों
(c) पुर्तगालियों
(d) डच
उत्तर – (c) पुर्तगालियों
Q. श्रीनगर किस नदी के किनारे बसा है?
(a) गंगा
(b) चिनाब
(c) झेलम
(d) व्यास
उत्तर – (c) झेलम
Q. फ्रेंच इंडिया की राजधानी कौन-सी थी?
(a) गोवा
(b) पांडिचेरी
(c) दमन
(d) दीव
उत्तर – (b) पांडिचेरी
RRB Group D Mock Test Challenge Challenge PDF
अगर आप रेलवे की परीक्षाओं जैसे Group D, NTPC या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह RRB Group D Exam Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें बेहतरीन स्कोर किया होगा यदि यह मॉक टेस्ट आपकी रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हुआ है तो इसे अपने दोस्तों और साथी उम्मीदवारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें आपका धन्यवाद

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable practice set to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2.5 years specializing in educational content.
Bahut achha test sir ji thank you
Bahut accha test series tha thanks
sir
Thanks