रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित एनटीपीसी ग्रेजुएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट अब जल्द ही जारी किया जा सकता है अभ्यर्थी लंबे समय से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट किसी भी समय आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपलोड किया जा सकता है रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट और कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ जैसी अहम जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

RRB NTPC Result 2025
RRB NTPC Result 2025

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपनी डिटेल्स जैसे यूज़र आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करना होगा इसके बाद वे आसानी से अपना RRB NTPC CBT 1 ग्रेजुएट रिजल्ट 2025 देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

RRB NTPC परीक्षा 2025 कई चरणों में पूरी होती है जो उम्मीदवार पहले चरण यानी CBT 1 पास कर लेते हैं उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा CBT 2 में बैठने का मौका मिलता है इसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड पार करने वाले अभ्यर्थियों को ही अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चुना जाता है।

यह परीक्षा भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित की जाती है और इसका उद्देश्य गैर-तकनीकी पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है इन पदों में जूनियर क्लर्क/टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, स्टेशन मास्टर, चीफ कमर्शियल/टिकट सुपरवाइज़र समेत कई अन्य अहम भूमिकाएँ शामिल हैं हर साल लाखों उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने का सपना लेकर परीक्षा में बैठते हैं।

RRB ग्रुप D साइंस के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें

RRB Group D Latest Test Series

टेस्ट शुरू करे 9 TEST
टेस्ट शुरू करे 8 TEST
टेस्ट शुरू करे 7 TEST
टेस्ट शुरू करे 6 TEST

RRB NTPC Graduate Result 2025 देखने के लिए रीजनल वेबसाइट्स

RRB NTPC CBT 1 रिजल्ट 2025 देखने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की अलग-अलग रीजनल वेबसाइट्स पर जाना होगा हर ज़ोन की अपनी आधिकारिक साइट होती है जहाँ रिजल्ट लिंक एक्टिव किया जाएगा उम्मीदवार जिस रीजन से जुड़े हैं उसी रीजनल वेबसाइट पर लॉगिन करके वे अपना परिणाम चेक कर पाएंगे।

  1. आरआरबी अहमदाबाद – rrbahemedabad.gov.in
  2. आरआरबी अजमेर – rrbajmer.gov.in
  3. आरआरबी बेंगलुरु – rrbbnc.gov.in
  4. आरआरबी भोपाल – rrbbhopal.gov.in
  5. आरआरबी भुवनेश्वर – rrbbbs.gov.in
  6. आरआरबी बिलासपुर – rrbbilaspur.gov.in
  7. आरआरबी चंडीगढ़ – rrbcdg.gov.in
  8. आरआरबी चेन्नई – rrbchennai.gov.in
  9. आरआरबी गोरखपुर – rrbgkp.gov.in
  10. आरआरबी गुवाहाटी – rrbguwahati.gov.in
  11. आरआरबी जम्मू-श्रीनगर – rrbjammu.nic.in
  12. आरआरबी कोलकाता – rrbkolkata.gov.in
  13. आरआरबी मालदा – rrbmalda.gov.in,
  14. आरआरबी मुंबई – rrbmumbai.gov.in
  15. आरआरबी मुज़फ्फरपुर – rrbmuzaffarpur.gov.in
  16. आरआरबी पटना – rrbpatna.gov.in
  17. आरआरबी प्रयागराज – rrbald.gov.in
  18. आरआरबी रांची – rrbranchi.gov.in
  19. आरआरबी सिकंदराबाद – rrbsecunderabad.gov.in
  20. आरआरबी सिलीगुड़ी – rrbsiliguri.gov.in
  21. आरआरबी तिरुवनंतपुरम – rrbthiruvananthapuram.gov.in

RRB ग्रुप D समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें

RRB Group D Latest Test Series

टेस्ट शुरू करे 8 TEST
टेस्ट शुरू करे 7 TEST
टेस्ट शुरू करे 6 TEST
टेस्ट शुरू करे 5 TEST

How to Check the RRB NTPC Graduate Results 2025?

उम्मीदवार अपने RRB NTPC CBT 1 ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट को आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं सबसे पहले उन्हें अपने क्षेत्र की आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाना होगा वहां होमपेज पर RRB NTPC Graduate Level Result 2025 का लिंक सक्रिय होगा इस लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।

इस पीडीएफ में उन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे जिन्होंने परीक्षा क्वालिफाई की है अगर आपका रोल नंबर इस लिस्ट में मौजूद है तो इसका मतलब है कि आप अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें ताकि भविष्य में किसी भी ज़रूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।

अंतिम शब्द

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट रिजल्ट 2025 अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और खबरों के अनुसार जल्द ही इसे घोषित किया जा सकता है ऐसे में उम्मीदवारों को चाहिए कि वे लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि कोई भी अपडेट मिस न हो रिजल्ट का इंतजार करते हुए तैयारी को ढीला न छोड़ें और अगले चरण की रणनीति पर काम करते रहें।