आज की सरकारी परीक्षाओं में General Science सबसे स्कोरिंग और सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सेक्शन बन चुका है चाहे आप RRB Group D, RRB ALP/Technician, SSC MTS, SSC CHSL, SSC GD या किसी भी अन्य कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे हों साइंस के बेसिक कॉन्सेप्ट और पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्न आपकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

Science Quiz In Hindi
Science Quiz In Hindi

Science Quiz न केवल आपकी बुनियादी समझ को मजबूत करता है बल्कि आपको यह भी समझने में मदद करता है कि परीक्षा में किस लेवल और किस प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं यही वजह है कि इस क्विज़ को बेहद आसान भाषा में एग्ज़ाम ओरिएंटेड पैटर्न के अनुसार तैयार किया गया है ताकि हर उम्मीदवार इसे आसानी से समझ सके।

इस Science Quiz में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान तीनों विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किए गए हैं जो रेलवे और SSC की परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते हैं ऐसे सवाल न केवल आपकी प्रैक्टिस बढ़ाते हैं बल्कि परीक्षा में आपकी स्पीड और एक्यूरेसी भी मजबूत करते हैं।

अगर आप बेहतर स्कोर करना चाहते हैं तो इस क्विज़ को ध्यान से हल करें और अंत में अपने सही गलत उत्तरों का विश्लेषण जरूर करें नियमित अभ्यास ही आपको आपकी मनचाही सरकारी नौकरी के एक कदम और करीब ले जाता है।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-1

1 / 25

Q. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है?

2 / 25

Q. आवर्धन की इकाई क्या है–

3 / 25

Q. इकाई ‘वाट’ को ___ के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।

4 / 25

Q. प्रतिरोधकता की S.I. इकाई है–

5 / 25

Q. प्रतिरोधकता की SI इकाई बराबर होती है–

6 / 25

Q. किस भौतिक राशि का मात्रक वोल्ट/एम्पियर होता है?

7 / 25

Q. निम्न में से किन दो भौतिक राशियों की इकाई एक ही है?

8 / 25

Q. हृदय की धड़कन का पता लगाने में निम्न में से कौन-सा यंत्र सहायक होता है?

9 / 25

Q. संवेग का SI पदकत्व में इकाई क्या है?

10 / 25

Q. प्रतिरोध की S.I. इकाई है –

11 / 25

Q. दाब की S.I. इकाई (SI) इकाई क्या है?

12 / 25

Q. विस्थापन की SI इकाई ___ है।

13 / 25

Q. विभवांतर की SI इकाई है –

14 / 25

Q. शक्ति की अंतर्राष्ट्रीय इकाई (SI) ____ है।

15 / 25

Q. 'g' के मान की S.I. इकाई वर्ग m/s² है, जो ___ की S.I. इकाई है।

16 / 25

Q. Nm²Kg⁻² की SI इकाई ___ है।

17 / 25

Q. भार की SI इकाई ___ को SI इकाई के बराबर होती है।

18 / 25

Q. ___ चाल की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई है।

19 / 25

Q. m/s² निम्नलिखित में से किसकी SI इकाई है?

20 / 25

Q. ___ की SI इकाई जूल/सेकण्ड है।

21 / 25

Q. ___ की SI इकाई न्यूटन है।

22 / 25

Q. विद्युत धारा की SI इकाई क्या है?

23 / 25

Q. ___ की SI इकाई एम्पियर है।

24 / 25

Q. ___ की S.I. इकाई वोल्ट है।

25 / 25

Q. कुलॉम किसकी SI इकाई है?

Your score is

The average score is 54%

0%

RRB Group D Latest Test Series

टेस्ट शुरू करे 57 TEST
टेस्ट शुरू करे 56 TEST
टेस्ट शुरू करे 55 TEST
टेस्ट शुरू करे 54 TEST
टेस्ट शुरू करे 53 TEST

Science Quiz In Hindi Most Important Science Questions

Q. जल का भाप में बदलना किस प्रकार का परिवर्तन माना जाता है?

(a) रासायनिक परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) स्थायी परिवर्तन
(d) अपघटन

उत्तर: (b) भौतिक परिवर्तन

Q. रोटी का फूलना तथा गर्म गैस वाले गुब्बारे का फुलना किस गैसीय नियम से संबंधित है?

(a) बॉयल का नियम
(b) चार्ल्स का नियम
(c) एवोगाद्रो नियम
(d) ग्रैहम नियम

उत्तर: (b) चार्ल्स का नियम

Q. स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तीन गुना करने पर उसका आयतन कितना होगा?

(a) आधा
(b) तिहाई
(c) दो गुना
(d) समान

उत्तर: (b) तिहाई

Q. टमाटर में लाल रंग किस कारण उत्पन्न होता है?

(a) कैरोटीन
(b) एंथोसायनिन
(c) लाइकोपीन
(d) ज़ैंथोफिल

उत्तर: (c) लाइकोपीन

Q. कोशिका के अध्ययन को क्या कहा जाता है?

(a) बायोलॉजी
(b) बॉटनी
(c) Cytology
(d) Zoology

उत्तर: (c) Cytology

Q. एन्जाइम किस प्रकार के पदार्थ होते हैं?

(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) विटामिन
(c) प्रोटीन
(d) लवण

उत्तर: (c) प्रोटीन

Q. DNA का डबल हेलिक्स मॉडल किसने प्रतिपादित किया था?

(a) फ्रैंकलिन व विल्किंस
(b) वाटसन एवं क्रिक
(c) मेंडेल
(d) डार्विन

उत्तर: (b) वाटसन एवं क्रिक

Q. सबसे बड़ा एक-कोशीय जीव कौन है?

(a) पैरामीशियम
(b) यूग्लीना
(c) अमीबा
(d) प्लाज्मोडियम

उत्तर: (c) अमीबा

Q. ‘कोशिका’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(a) मेंडेल
(b) राबर्ट हुक
(c) लीउवेनहॉक
(d) लमार्क

उत्तर: (b) राबर्ट हुक

Q. सूर्य का केंद्रीय भाग क्या कहलाता है?

(a) किरीट
(b) प्रकाशमंडल
(c) क्रोड
(d) वर्णमंडल

उत्तर: (c) क्रोड

Q. अंतरिक्ष यानों और खेल सामग्री के निर्माण में किसका उपयोग होता है?

(a) नायलॉन
(b) कार्बन फाइबर
(c) लोहे का मिश्रधातु
(d) प्लास्टिक

उत्तर: (b) कार्बन फाइबर

Q. गामा किरणों की खोज किसने की थी?

(a) बेक्वेरल
(b) पॉल विलार्ड
(c) रदरफोर्ड
(d) क्यूरी

उत्तर: (b) पॉल विलार्ड

Q. रेडियो और टीवी में किस प्रकार की तरंगों का उपयोग होता है?

(a) एक्स-रे
(b) गामा रे
(c) दीर्घ रेडियो तरंगे
(d) माइक्रोवेव्स

उत्तर: (c) दीर्घ रेडियो तरंगे

Q. गुरुत्वाकर्षण नियतांक का मान सबसे पहले किसने मापा था?

(a) न्यूटन
(b) हेनरी कवैंडिस
(c) केपलर
(d) पास्कल

उत्तर: (b) हेनरी कवैंडिस

Q. समतल कोण का SI मात्रक क्या है?

(a) स्टेरेडियन
(b) डिग्री
(c) रेडियन
(d) सेकंड

उत्तर: (c) रेडियन

Q. लाल कागज हरी रोशनी में कैसा दिखाई देगा?

(a) सफेद
(b) पीला
(c) काला
(d) लाल

उत्तर: (c) काला

Q. सबसे भारी धातु कौन-सी है?

(a) पारा
(b) ओसमिया
(c) यूरेनियम
(d) प्लेटिनम

उत्तर: (b) ओसमिया

Q. प्रकाश की गति किस माध्यम में न्यूनतम होती है?

(a) वायु
(b) जल
(c) कांच
(d) लोहा

उत्तर: (c) कांच

Q. विरंजक चूर्ण किसका ऑक्सीक्लोराइड है?

(a) सोडियम
(b) मैग्नीशियम
(c) कैल्सियम
(d) पोटैशियम

उत्तर: (c) कैल्सियम

Q. कार्नोटाइट किस धातु का अयस्क है?

(a) जस्ता
(b) टंगस्टन
(c) यूरेनियम
(d) तांबा

उत्तर: (c) यूरेनियम

Q. कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ क्या है?

(a) RNA
(b) प्रोटीन
(c) DNA
(d) लिपिड

उत्तर: (c) DNA

Q. हीमाग्लोबिन का मुख्य कार्य क्या है?

(a) भोजन पचाना
(b) रोग प्रतिरोधक क्षमता
(c) ऑक्सीजन ले जाना
(d) ऊर्जा बनाना

उत्तर: (c) ऑक्सीजन ले जाना

Q. पानी में चीनी का घुलना किस प्रकार का परिवर्तन है?

(a) रासायनिक
(b) जैविक
(c) भौतिक
(d) ऊष्मागतिक

उत्तर: (c) भौतिक परिवर्तन

Q. कीटों का वैज्ञानिक अध्ययन क्या कहलाता है?

(a) एक्सॉलॉजी
(b) एंटोंमोलॉजी
(c) माइकोलॉजी
(d) जूलॉजी

उत्तर: (b) एंटोंमोलॉजी

अंतिम शब्द

Science Quiz आपके ज्ञान को परखने और उसे मजबूत बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है अगर आप रेलवे या SSC जैसी परीक्षाओं को लक्ष्य बनाकर तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे क्विज़ आपकी सफलता की संभावना को कई गुना बढ़ा देते हैं नियमित अभ्यास सही दिशा और लगातार मेहनत यही तीन चीजें आपको परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन तक पहुँचाती हैं आशा है कि यह Science Quiz आपकी तैयारी में उपयोगी साबित होगा इसी तरह पढ़ते रहें प्रैक्टिस करते रहें और अपने सपनों की सरकारी नौकरी की ओर एक कदम और आगे बढ़ते रहें