SSC CHSL 2025 परीक्षा उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो 12वीं पास के बाद सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं यह परीक्षा सिर्फ एक नौकरी पाने का ज़रिया नहीं है बल्कि एक स्थिर करियर आर्थिक स्वतंत्रता और सम्मानित जीवन की ओर पहला कदम भी है हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन सफलता उसी को मिलती है जिसने सही दिशा में तैयारी की हो और अभ्यास को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया हो।

इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है यह Practice Set 1 जिसे SSC CHSL CBT Exam के नवीनतम पैटर्न के आधार पर बनाया गया है इसमें ऐसे प्रश्न शामिल किए गए हैं जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं या पूछे जाने की पूरी संभावना रखते हैं।
यह सेट आपकी तैयारी का मूल्यांकन करेगा और बताएगा कि आप कहाँ मजबूत हैं और किन विषयों पर अभी और मेहनत की जरूरत है चाहे वो General Awareness हो Quantitative Aptitude Reasoning या English SSC CHSL जैसी परीक्षा में सिर्फ किताबें पढ़ना काफी नही बल्कि Mock Test और Practice Set के जरिए परीक्षा के वास्तविक माहौल को समझना बहुत जरूरी होता है नियमित अभ्यास से आपकी सटीकता टाइम मैनेजमेंट और आत्मविश्वास तीनों में बेहतरीन सुधार देखने को मिलता है यह प्रैक्टिस सेट उसी दिशा में आपका पहला कदम है जो आपको सफलता के और करीब ले जाएगा।
अगर आप सच में SSC CHSL 2025 में अपना चयन सुनिश्चित करना चाहते हैं तो इस Practice Set को गंभीरता से हल करें और अपने स्कोर को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें तैयारी का यही सही समय है क्योंकि शुरुआत मजबूत होगी तभी अंत सफल होगा।
SSC Latest GK Test Series
SSC CHSL 2025 Practice Set 1: Free Mock Test for CBT Exam
Q. लोसर (Losar) किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में नव वर्ष की शुरुआत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) लद्दाख
(d) नई दिल्ली
सही उत्तर: (c) लद्दाख
Q. कनक रेले, जिन्होंने नालंदा नृत्य अनुसंधान केंद्र (Nalanda Dance Research Centre) की स्थापना की, भारत के निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य शैली की कलाकार थीं?
(a) मोहिनीअट्टम
(b) मणिपुरी
(c) कथक
(d) सत्त्रिया
सही उत्तर: (a) मोहिनीअट्टम
Q. के.एम. मुंशी का ऐतिहासिक उपन्यास ‘द ग्लोरी ऑफ पाटन (The Glory of Patan) मूल रूप से किस भारतीय भाषा में लिखा गया था ?
(a) मलयालम
(b) बंगाली
(c) तमिल
(d) गुजराती
सही उत्तर: (d) गुजराती
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक दादाभाई नौरोजी द्वारा लिखी गई है?
(a) पॉवर्टी एंड इंडिया (Poverty and India)
(b) इम्पॉर्टंट चेप्टर्स ऑफ पॉवर्टी (Important Chapters of Poverty)
(c) पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया (Poverty and Un-British Rule in India)
(d) इकनोमिक्स हिस्ट्री ऑफ इंडिया
सही उत्तर: (c) पॉवर्टी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया
Q. इंदौर घराने की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की?
(a) भीमसेन जोशी
(b) उस्ताद अमीर खान
(c) तानसेन
(d) उस्ताद घघे खुदा बख्श
सही उत्तर: (b) उस्ताद अमीर खान
Q. निम्न से कौन-सा पद्म पुरस्कारों का घटता क्रम क्या है?
(a) पद्मश्री, पद्म विभूषण, पद्म भूषण
(b) पद्म भूषण, पद्मश्री, पद्म विभूषण
(c) पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री
(d) पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण
सही उत्तर: (c) पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री
Q. संजना बथुला (Sanjana Bathula) किस खेल से जुड़ी हैं?
(a) रोलर स्केटिंग (Roller skating)
(b) स्क्वाश (Squash )
(c) शूटिंग (Shooting)
(d) बैडमिंटन (Badminton)
सही उत्तर: (a) रोलर स्केटिंग
Q. निम्नलिखित में से किस स्पर्धा में भारत को अपना पहला व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक मिला ?
(c) हॉकी
(b) मुक्केबाजी
(c) भारोत्तोलन
(d) निशानेबाजी
सही उत्तर: (d) निशानेबाजी
Q. शब्द फुट फ़ॉल्ट (foot fault) निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(a) हॉकी
(b) टेनिस
(c) तीरंदाजी
(d) बास्केटबॉल
सही उत्तर: (b) टेनिस
Q. आत्मकथा ‘विंग्स ऑफ फायर (Wings of Fire)’ किस प्रसिद्ध भारतीय शख्सियत का जीवन वृत्तांत है?
(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) किरण बेदी
(c) अरुंधति रॉय
(d) रतन टाटा
सही उत्तर: (a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Q. ‘बतुकम्मा (Bathukamma)’ त्यौहार किस राज्य से संबंधित है?
(a) तेलंगाना
(b) सिक्किम
(c) पंजाब
(d) त्रिपुरा
सही उत्तर: (a) तेलंगाना
Q. राग दीपक का संबंध किस प्रसिद्ध संगीतकार से है?
(a) अली खान करौरी
(b) तानसेन
(c) लाल कलावंत
(d) खुसरो
सही उत्तर: (b) तानसेन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य, पारंपरिक रूप से तीन पड़ोसी राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पुरुषों द्वारा किया जाता है?
(a) ओडिसी
(b) सल्लिया
(c) कुचिपुड़ी
(d) छऊ
सही उत्तर: (d) छऊ
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारतीय लोक नृत्य है?
(a) भरतनाट्यम
(b) मोहिनीअट्टम
(c) सत्रीया
(d) बिहु
सही उत्तर: (d) बिहु
Q. ___में गणेश रथ बेहतरीन अखंड (monolithic) मंदिरों में से एक है।
(a) महाबलीपुरम
(b) सारनाथ
(c) गंगैकोंडचोलपुरम
(d) कांचीपुरम
सही उत्तर: (a) महाबलीपुरम
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में स्थित है?
(a) नंदा देवी (Nanda Devi)
(b) पेरियार (Periyar)
(c) बांधवगढ़ (Bandhavgarh)
(d) मौन घाटी (Silent Valley)
सही उत्तर: (c) बांधवगढ़
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में बेहदीनखलम महोत्सव (Behdienkhlam Festival) मनाया जाता है, जिसमें युवा हर घर की छत को बांस के डंडों से पीटकर बुरी आत्मा, प्लेग और बीमारी को दूर भगाने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन करते हैं?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
सही उत्तर: (d) मेघालय
Q. स्वतंत्रता के बाद के पहले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी निम्नलिखित में से किस नगर में की गई थी?
(a) दिल्ली
(b) जबलपुर
(c) लखनऊ
(d) लाहौर
सही उत्तर: (c) लखनऊ
SSC CHSL 2025 Practice Set 1 PDF
अगर आप SSC CHSL या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि यह प्रैक्टिस सेट आपकी SSC CHSL 2025 परीक्षा तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा अगर आप इसे नियमित रूप से हल करते हैं और अपने कमजोर क्षेत्रों पर ईमानदारी से काम करते हैं तो सफलता कोई दूर की बात नहीं रहेगी याद रखिए हर छोटा प्रयास हर रोज़ का अभ्यास और हर सही दिशा में उठाया गया कदम आपको आपके लक्ष्य के और करीब ले जाता है।
अगर यह सामग्री आपके लिए उपयोगी रही हो तो इसे अपने दोस्तों और उन उम्मीदवारों के साथ जरूर साझा करें जो SSC CHSL परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आपकी छोटी सी मदद किसी के बड़े सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभा सकती है।
Author Profile

- Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Latest Practice Set
- October 25, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
- October 25, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 53 for Railway Group D CBT Exam
- October 24, 2025Competitive Exam MCQsSSC MTS Exam History Mock Test Set 1: Free Mock Test for CBT Exam
- October 24, 2025Competitive Exam MCQsSSC CHSL 2025 Practice Set 1: Free Mock Test for CBT Exam


Thankyou