SC MTS 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह Practice Set 6 एक बेहतरीन मौका है अपने GK और Current Affairs के स्तर को जांचने का परीक्षा में सबसे अधिक सवाल GK सेक्शन से पूछे जाते हैं इसलिए इस प्रैक्टिस सेट में वही महत्वपूर्ण और बार बार रिपीट होने वाले प्रश्न शामिल किए गए हैं जिन्हें हल करके आप अपने स्कोर में मजबूती ला सकते हैं।

यह Free Mock Test पूरी तरह परीक्षा पैटर्न पर आधारित है ताकि आपको असली CBT जैसा अनुभव मिले इसमें दिए गए प्रश्न न सिर्फ आपकी स्पीड बढ़ाएंगे बल्कि परीक्षा में आने वाले सवालों के प्रकार को समझने में भी मदद करेंगे लगातार प्रैक्टिस करने से आपकी Accuracy बढ़ेगी और Cut off पार करने के चांस भी काफी ज्यादा हो जाएंगे।
अगर आप SSC MTS 2025 में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं तो इस Practice Set 6 को पूरा हल करें और अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जाएँ आपका हर प्रयास आपको आपकी सरकारी नौकरी के लक्ष्य के एक कदम और करीब ले जाता है।
SSC MTS 2025 Practice Set 6: Free Mock Test for CBT Exam
Q. मनुष्य के शरीर में इंसुलिन का स्राव किस अंग द्वारा किया जाता है?
(a) यकृत
(b) अग्न्याशय
(c) गुर्दा
(d) मस्तिष्क
उत्तर: (b) अग्न्याशय
Q. एक सामान्य मनुष्य के शरीर में कुल कितने लिंग गुणसूत्र पाए जाते हैं?
(a) एक
(b) आठ
(c) दो
(d) चार
उत्तर: (c) दो
Q. निम्न में से किस क्षेत्र में भूकंप आने की संभावना सर्वाधिक रहती है?
(a) दक्कन का पठार
(b) पूर्वी घाट
(c) गंगा–ब्रह्मपुत्र का मैदान
(d) पश्चिमी घाट
उत्तर: (c) गंगा–ब्रह्मपुत्र का मैदान
Q. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
(a) अमर्त्य सेन
(b) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) सी. वी. रमन
उत्तर: (b) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Q. लाल बहादुर शास्त्री को मरणोपरांत कौन-सा सम्मान प्रदान किया गया?
(a) भारत रत्न
(b) पद्मभूषण
(c) पद्मश्री
(d) अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार
उत्तर: (a) भारत रत्न
Q. भारतीय संविधान में संशोधन की प्रक्रिया किस देश से ग्रहण की गई है?
(a) अमेरिका
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ब्रिटेन
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: (b) दक्षिण अफ्रीका
Q. ‘गदर पार्टी’ की स्थापना कहाँ की गई थी?
(a) लंदन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) पेरिस
(d) रूस
उत्तर: (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
(a) 1940
(b) 1942
(c) 1944
(d) 1946
उत्तर: (b) 1942
Q. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित हुई थी?
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1949
उत्तर: (a) 1946
Q. पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना किस नेता ने की थी?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) एम. जी. रानाडे
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
उत्तर: (c) एम. जी. रानाडे
Q. रामकृष्ण परमहंस का वास्तविक नाम क्या था?
(a) नरेन्द्रनाथ दत्त
(b) गदाधर चट्टोपाध्याय
(c) केशवचंद्र सेन
(d) विवेकानंद
उत्तर: (b) गदाधर चट्टोपाध्याय
Q. शिशु का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्रों पर निर्भर करता है?
(a) माता
(b) पिता
(c) माता–पिता दोनों
(d) किसी पर नहीं
उत्तर: (b) पिता के
Q. मानव में कुल कितने प्रमुख रक्त समूह होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर: (c) चार
Q. निकोटिन का निर्माण पौधे के किस भाग में होता है?
(a) जड़ों में
(b) पत्तियों में
(c) पुष्पों में
(d) फलों में
उत्तर: (a) जड़ों में
Q. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस धातु से तैयार किया जाता है?
(a) तांबा
(b) एलुमिनियम
(c) टंगस्टन
(d) लोहा
उत्तर: (c) टंगस्टन
Q. ‘पृथ्वी दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 22 अप्रैल
(c) 16 सितंबर
(d) 10 दिसंबर
उत्तर: (b) 22 अप्रैल
SSC MTS 2025 Practice Set 6 PDF
अगर आप SSC MTS या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC MTS 2025 Practice Set 6 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Sandar