SSC MTS परीक्षा इतिहास मॉक टेस्ट सेट 1 सीबीटी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट जरिए अपनी तैयारी करने का यह एक शानदार अवसर है यह टेस्ट उन लाखों युवाओं के लिए खास तौर पर बनाया गया है जो अपनी मेहनत से एसएससी एमटीएस परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं इसमें इतिहास के सभी महत्वपूर्ण विषय और प्रश्न शामिल हैं जो पूरी तरह से सीबीटी परीक्षा के पैटर्न के अनुसार तैयार किए गए हैं यह मॉक टेस्ट आपकी तैयारी को और मजबूत करने में मदद करेगा।

इस मॉक टेस्ट का प्रारूप इतना सरल और वास्तविक परीक्षा जैसा है कि आपको असली परीक्षा का अनुभव मिलेगा हर प्रश्न को ध्यानपूर्वक चुना गया है ताकि आप अपनी कमजोरियों को पहचान सकें और उन्हें सुधार सकें यह टेस्ट आपकी समय प्रबंधन की क्षमता को भी परखेगा जो परीक्षा में बहुत जरूरी है इससे आप आत्मविश्वास के साथ परीक्षा हॉल में जा सकेंगे।
यह मॉक टेस्ट पूरी तरह से मुफ्त है जिससे आप बिना किसी खर्च के अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं चाहे आप पहली बार परीक्षा दे रहे हों या पहले अनुभव ले चुके हों यह टेस्ट हर किसी के लिए उपयोगी है यह आपके ज्ञान को परखने और कमियों को दूर करने का एक बेहतरीन मौका देता है अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए इसे जरूर आजमाएं।
तो देर न करें अभी इस मॉक टेस्ट को शुरू करें और अपनी एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी को नई दिशा दें यह टेस्ट न केवल आपके स्कोर को बेहतर करेगा बल्कि आपको परीक्षा के दबाव को संभालने के लिए भी तैयार करेगा आज ही इसे आजमाएं और अपने सपनों की ओर एक कदम और बढ़ाएं।
समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें
SSC MTS Exam Latest Test Series
SSC MTS Exam History Mock Test Set 1: Free Mock Test for CBT Exam
Q. मौर्य वंश का संस्थापक कौन था? SSC MTS 30/09/2024 (1st Shift)
(a) विक्रमादित्य
(b) बिंदुसार
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) अशोक
सही उत्तर: (c) चन्द्रगुप्त मौर्य
Q. मध्यकालीन भारतीय वास्तुकला शैली के संदर्भ में, ‘पच्चीकारी (Pietra Dura)’ क्या है? SSC MTS 30/09/2024 (1st Shift)
(a) मौर्य काल की मूर्तिशिल्प कला
(b) ताज महल की दीवारों पर तैल चित्रण (Oil paintings)
(c) मुगलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले उत्तम गुणवत्ता के वस्त्र
(d) दीवारों को उपरत्नों (semi-precious stones) से बने हुए पुष्प डिजाइनों से सजाना
सही उत्तर: (d) दीवारों को उपरत्नों (semi-precious stones) से बने हुए पुष्प डिजाइनों से सजाना
Q. निम्नलिखित में से किस राजवंश ने चौदहवीं शताब्दी में विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी? SSC MTS 30/09/2024 (1st Shift)
(a) अराविदु राजवंश
(b) सुलुव राजवंश
(c) तुलुव राजवंश
(d) संगम राजवंश
सही उत्तर: (d) संगम राजवंश
Q. राजा हर्षवर्द्धन के दरबारी कवि कौन थे? SSC MTS 30/09/2024 (2nd Shift)
(a) कालिदास
(b) चंद बरदाई
(c) भवभूति
(d) बाणभट्ट
सही उत्तर: (d) बाणभट्ट
Q. 1928 में, निम्नलिखित में से किसने कांग्रेस पार्टी की नेहरू रिपोर्ट, स्वतंत्र भारत के लिए एक भावी संविधान (a future constitution for independent India) लिखी, जो स्वतंत्र उपनिवेश (dominion status) का दर्जा देने पर आधारित थी? SSC MTS 30/09/2024 (2nd Shift)
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) महात्मा गांधी
सही उत्तर: (a) मोतीलाल नेहरू
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वास्तुशिल्प तत्व सिंधु घाटी सभ्यता के निर्माण स्थलों से बाहर रखा गया (excluded) है? SSC MTS 30/09/2024 (2nd Shift)
(a) लोह स्लैब (Iron Slabs)
(b) धूप में सुखाई गई ईंटें (Sun Dried Bricks)
(c) पकी हुई ईंटें (Baked Bricks)
(d) जिप्सम का मोर्टार (Mortar of Gypsum)
सही उत्तर: (a) लोह स्लैब
Q. निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से कौन, जिन्हें भारत की ब्रिटिश सरकार द्वारा लाहौर षड़यंत्र मामले में गिरफ्तार किया गया था, जेल में 63 दिनों की भूख हड़ताल में शहीद हो गए थे? SSC MTS 30/09/2024 (2nd Shift)
(a) राम प्रसाद बिस्मिल
(b) जतिन्द्र नाथ दास
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) रास बिहारी बोस
सही उत्तर: (b) जतिन्द्र नाथ दास
Q. एक पूर्ण निरंकुश (absolute despot) शासक के रूप में बलबन के शासन के कारण निम्नलिखित में से कौन सी घटना घटित हुई? SSC MTS 30/09/2024 (2nd Shift)
(a) आदरणीय आम आदमी (Respected common man)
(b) रईसों को जागीर देना (Granting Jagirs to Nobles)
(c) प्रशासन में हिन्दुओं का नियुक्त किया जाना (Appointed Hindus in administration)
(d) चालीसा का विनाश (Destruction of the Forty)
सही उत्तर: (d) चालीसा का विनाश
Q. ‘मेगालिथ (Megalith) शब्द दो______ शब्दों से मिलकर बना है; ‘megas (मेगास)’ जिसका अर्थ है, महान और ‘lithas (लिथस)’ जिसका अर्थ है पत्थर। SSC MTS 30/09/2024 (3rd Shift)
(a) हीब्रु (Hebrew)
(b) यूनानी (Greek)
(c) लैटिन (Latin)
(d) अंग्रेज़ी (English)
सही उत्तर: (b) यूनानी (Greek)
Q. ज्योतिबा फुले किस राज्य से संबंधित थे? SSC MTS 30/09/2024 (3rd Shift)
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) दिल्ली
सही उत्तर: (b) महाराष्ट्र
Q. प्राचीन संस्कृत ग्रंथों को पढ़ाने के लिए वर्ष 1791 में हिंदू कॉलेज की स्थापना कहाँ की गई थी? SSC MTS 30/09/2024 (3rd Shift)
(a) मद्रास
(b) कलकत्ता
(c) बनारस
(d) आगरा
सही उत्तर: (c) बनारस
Q. अकबर के शासनकाल के दौरान ‘दीवान’ के नाम से जाना जाने वाला अधिकारी मुगल साम्राज्य के निम्नलिखित में से किस विभाग से संबंधित था? SSC MTS 30/09/2024 (3rd Shift)
(a) सैन्य
(b) विदेशी मामले
(c) अदालती
(d) वित्त
सही उत्तर: (d) वित्त
Q. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के बाद भारत ब्रिटिश ताज के नाम से शासित होने लगा? SSC MTS 01/10/2024 (1st Shift)
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(c) 1853 का चार्टर अधिनियम
(d) 1833 का चार्टर अधिनियम
सही उत्तर: (b) भारत सरकार अधिनियम, 1858
Q. मुगल बादशाह बाबर _______ सूफी सिलसिला (Sufi Silsila) का अनुयायी था। SSC MTS 01/10/2024 (1st Shift)
(a) नक्शबंदी (Naqshbandi)
(b) सुहरावर्दी (Suhrawardi)
(c) चिश्ती (Chishti)
(c) मिश्ती
सही उत्तर: (a) नक्शबंदी
Q. कर्नाटक में बीदर किला (Bidar Fort) आकार में अनियमित रूप से ______ है। SSC MTS 01/10/2024 (1st Shift)
(a) समांतर असम चतुर्भुजाकार (rhomboid)
(b) वृत्ताकार (circular)
(c) आयताकार (rectangular)
(d) वर्गाकार (square)
सही उत्तर: (a) समांतर असम चतुर्भुजाकार (rhomboid)
Q. निम्नलिखित में से किसने मौर्य काल की ब्राह्मी लिपि का कूटवाचन (deciphered) किया? SSC MTS 01/10/2024 (1st Shift)
(a) जेम्स मिल (James Mill)
(b) जेम्स प्रिंसेप (James Prinsep)
(c) राखल दास बनर्जी (Rakhal Das Banerji)
(d) हर्बर्ट होपरिस्ली (Herbert Hope Risley)
सही उत्तर: (b) जेम्स प्रिंसेप
Q. फरवरी 1947 में लॉर्ड वेवेल (Lord Wavell) के स्थान पर भारत का वाइसरॉय किसे नियुक्त किया गया था? SSC MTS 01/10/2024 (1st Shift)
(a) लॉर्ड विलिंग्डन
(b) लॉर्ड लिनलिथगो
(c) लॉर्ड इर्विन
(d) लॉर्ड माउंटबेटन
सही उत्तर: (d) लॉर्ड माउंटबेटन
Q. आर्यों का सबसे प्रिय देवता निम्नलिखित में से कौन था? SSC MTS 01/10/2024 (2nd Shift)
(a) अग्नि
(b) पशुपतिनाथ
(c) मरुत
(d) इंद्र
सही उत्तर: (d) इंद्र
Q. जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में अखिल बंगाल छात्र सम्मेलन (All Bengal Students Conference) कब आयोजित किया गया था? SSC MTS 01/10/2024 (2nd Shift)
(a) 1928
(b) 1939
(c) 1934
(d) 1920
सही उत्तर: (a) 1928
Q. किन शताब्दियों के दौरान कई बौद्ध तीर्थयात्रियों और विद्वानों ने ऐतिहासिक सिल्क रूट (silk route)’ पर चीन की यात्रा की? SSC MTS 01/10/2024 (2nd Shift)
(a) पहली, दूसरी और तीसरी शताब्दी ईस्वी
(b) छठी और सातवीं शताब्दी ईस्वी
(c) चौथी और पाँचवीं शताब्दी ईस्वी
(d) आठवीं और नौवीं शताब्दी ईस्वी
सही उत्तर: (a) पहली, दूसरी और तीसरी शताब्दी ईस्वी
Q. 1824 का रामोसी विद्रोह (Ramoshi Uprising) भारत के निम्नलिखित में से किस वर्तमान राज्य में हुआ था? SSC MTS 01/10/2024 (2nd Shift)
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) दिल्ली
सही उत्तर: (c) महाराष्ट्र
Q. ताजमहल का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था? SSC MTS 01/10/2024 (2nd Shift)
(a) बाबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) अकबर
सही उत्तर: (c) शाहजहाँ
Q. हड़प्पा नगर नियोजन के संबंध निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन असत्य है/हैं? SSC MTS 01/10/2024 (2nd Shift)
- हड़प्पा सभ्यता में प्रत्येक नगर में एक गढ़ (citadel) होता था।
- हड़प्पा सभ्यता में प्रत्येक नगर में एक मंदिर होता था।
- हड़प्पा सभ्यता में हर इमारत बलुआ पत्थर (sand stone) से बनी होती थी।
(a) 1 और 3 दोनों
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) 2 और 3 दोनों
सही उत्तर: (d) 2 और 3 दोनों
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी मंदिर वास्तुकला की वह शैली है जिसे उत्तरी भारत में व्यापक रूप से पसंद किया जाता है? SSC MTS 07/10/2024 (1st Shift)
(a) विहार
(b) मंडप
(c) नागर
(d) द्रविड़
सही उत्तर: (c) नागर
Q. निम्नलिखित में से किस प्रणाली में राजस्व एकत्र करके कंपनी को भुगतान करने का प्रभार जमींदार के स्थान पर ग्राम प्रधान को दिया गया था? SSC MTS 07/10/2024 (1st Shift)
(a) महलवारी (Mahalwari)
(b) इक्तादारी (Iqtadari)
(c) जमींदारी (Zamindari)
(d) रैयतवारी (Ryotwari)
सही उत्तर: (a) महलवारी
SSC MTS Exam History Mock Test Set 1 PDF
अगर आप SSC MTS या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC MTS Exam History Mock Test Set 1 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद
Author Profile

- Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Latest Practice Set
- October 25, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
- October 25, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 53 for Railway Group D CBT Exam
- October 24, 2025Competitive Exam MCQsSSC MTS Exam History Mock Test Set 1: Free Mock Test for CBT Exam
- October 24, 2025Competitive Exam MCQsSSC CHSL 2025 Practice Set 1: Free Mock Test for CBT Exam


Thanks for the help
But test analysis show kyo nhi hota mera bar bar problem aati h ye bali
Or sir kabhi kabhi option mistake me bahut mistake ho jati h sirji
Baki content bahut acha hai