नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न अगर आप किसी सरकारी परीक्षा जैसे की रेलवे एसएससी या किसी अन्य परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता है उसमें सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए आज हम आप सभी के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आप सभी की परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दें|
अगर आप भी अपनी तैयारी और भी बेहतर करना चाहते हो और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को आसानी से याद करना चाहते हो तो आज हम आप सभी के लिए सभी प्रश्नों के साथ-साथ उसका एक ऑनलाइन टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन प्रश्नों को याद कर पाओगे भूगोल के यह सभी प्रश्न आने वाले सरकारी परीक्षा जैसे कि SSC या रेलवे परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है |
Most Important Geography Questions For SSC And RRB Exams
Q. गहरे समुद्र मे ऊर्जा का निर्माण किसके निक्षेपण से होता है ?
जैविक पदार्थो के
Q. पेलोजिक पदार्थो का जमाव कहॉ पाया जाता है ?
उथले समुद्रो में
Q. सबसे अधिक चमकने वाला ग्रह है ?
शुक्र
Q. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है ?
जुलाई
Q. थार भूमि कहाँ स्थित है
राजस्थान
Q. भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है
उत्तर प्रदेश
Q. सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है
जम्मू-कश्मीर
Q. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र स्थित है
मुंबई में
Q. खासी और गारो जातियां मुख्यतः कहां पाई जाती हैं?
मेघालय
Q. भारत का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह कौन-सा है ?
मुंबई
Q. हिमालय पर्वत श्रृंखला का निमार्ण किसके टकराने से हुआ है
इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट
Q. कौन विश्व का तीसरा सबसे ऊँचा पर्वत है
कंचनजंगा
Q. किस हिमालयी पर्वतमाला में बनिहाल दर्रा स्थित है
पीर पंजाल
Q. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौनसी है ?
राइन
Q. विश्व में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?
रोगवन्स्की बांध
Q. ‘अलास्का का पठार’ का निर्माण किस प्रकार हुआ है
यूकन और इसकी सहायक नदियों द्वारा
Q. ग्रेट बेसिन का पठार कहाँ स्थित है
कोलंबिया पठार के दक्षिण में
Q. मानस किस नदी की उपनदी है ?
गोदावरी
Q. कौन से पहाड़ी श्रेणी मेघालय पठार का हिस्सा है
जयंतिया हिल्स
Q. कौन सा पर्वत दर्रा उत्तराखण्ड राज्य में स्थित है
मांगशा धूरा दर्रा
Q. कौन-सा समुद्र पत्तन राउरकेला स्टील संयंत्र के सबसे निकट है ?
पारादीप
Q. गंगा नदी का वह भाग, जिसको राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है
इलाहाबाद से हल्दिया तक
Q. सूर्य और पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी होती है ?
4 जुलाई को
Q. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
अपसौर
Q. सांस्कृतिक भूगोल का जनक किसे कहा जाता हैं
कार्ल ओ सावर
Q. विश्व ग्लोब का निर्माता कौन है
मार्टिन बैहम
Q. भूगोल पृथ्वी की झलक को स्वर्ग मे देखने वाला आभामय विज्ञान हैं किसने कहा था
कलैडीयस, टोमली
Pingback: History Quiz in Hindi : किसने बंगाल में सरकार की द्वैध प्रणाली समाप्त की? इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी - study