नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न अगर आप किसी सरकारी परीक्षा जैसे की रेलवे एसएससी या किसी अन्य परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता है उसमें सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए आज हम आप सभी के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आप सभी की परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दें|
अगर आप भी अपनी तैयारी और भी बेहतर करना चाहते हो और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को आसानी से याद करना चाहते हो तो आज हम आप सभी के लिए सभी प्रश्नों के साथ-साथ उसका एक ऑनलाइन टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन प्रश्नों को याद कर पाओगे भूगोल के यह सभी प्रश्न आने वाले सरकारी परीक्षा जैसे कि SSC या रेलवे परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है |
Most Important Geography Questions For SSC And RRB Exams
Q. गहरे समुद्र मे ऊर्जा का निर्माण किसके निक्षेपण से होता है ?
जैविक पदार्थो के
Q. पेलोजिक पदार्थो का जमाव कहॉ पाया जाता है ?
उथले समुद्रो में
Q. सबसे अधिक चमकने वाला ग्रह है ?
शुक्र
Q. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है ?
जुलाई
Q. थार भूमि कहाँ स्थित है
राजस्थान
Q. भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है
उत्तर प्रदेश
Q. सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है
जम्मू-कश्मीर
Q. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र स्थित है
मुंबई में
Q. खासी और गारो जातियां मुख्यतः कहां पाई जाती हैं?
मेघालय
Q. भारत का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह कौन-सा है ?
मुंबई
Q. हिमालय पर्वत श्रृंखला का निमार्ण किसके टकराने से हुआ है
इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट
Q. कौन विश्व का तीसरा सबसे ऊँचा पर्वत है
कंचनजंगा
Q. किस हिमालयी पर्वतमाला में बनिहाल दर्रा स्थित है
पीर पंजाल
Q. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौनसी है ?
राइन
Q. विश्व में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?
रोगवन्स्की बांध
Q. ‘अलास्का का पठार’ का निर्माण किस प्रकार हुआ है
यूकन और इसकी सहायक नदियों द्वारा
Q. ग्रेट बेसिन का पठार कहाँ स्थित है
कोलंबिया पठार के दक्षिण में
Q. मानस किस नदी की उपनदी है ?
गोदावरी
Q. कौन से पहाड़ी श्रेणी मेघालय पठार का हिस्सा है
जयंतिया हिल्स
Q. कौन सा पर्वत दर्रा उत्तराखण्ड राज्य में स्थित है
मांगशा धूरा दर्रा
Q. कौन-सा समुद्र पत्तन राउरकेला स्टील संयंत्र के सबसे निकट है ?
पारादीप
Q. गंगा नदी का वह भाग, जिसको राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है
इलाहाबाद से हल्दिया तक
Q. सूर्य और पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी होती है ?
4 जुलाई को
Q. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
अपसौर
Q. सांस्कृतिक भूगोल का जनक किसे कहा जाता हैं
कार्ल ओ सावर
Q. विश्व ग्लोब का निर्माता कौन है
मार्टिन बैहम
Q. भूगोल पृथ्वी की झलक को स्वर्ग मे देखने वाला आभामय विज्ञान हैं किसने कहा था
कलैडीयस, टोमली
Author Profile

- Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Latest Practice Set
- October 25, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 3 for Railway Group D CBT Exam
- October 25, 2025Competitive Exam MCQsRRB Group D Exam 2025 Practice SET 53 for Railway Group D CBT Exam
- October 24, 2025Competitive Exam MCQsSSC MTS Exam History Mock Test Set 1: Free Mock Test for CBT Exam
- October 24, 2025Competitive Exam MCQsSSC CHSL 2025 Practice Set 1: Free Mock Test for CBT Exam

