नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आए हैं अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे की रेलवे या एसएससी की तैयारी कर रहे हो तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और सामान्य ज्ञान में इतिहास महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए यह आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण ऑनलाइन टेस्ट है |
इसमें हमने आप सभी को 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए हे सभी में आप सभी को 4 ऑप्शन मिलेंगे आपको जो सही लगता है उसपे क्लिक करे और रिजल्ट आप सभी को टेस्ट ख़तम होने के बाद मिल जायगा अगर आपका स्कोर कम आय तो आप दोबारा टेस्ट देकर अच्छा स्कोर कर सकते है |
History Most Important Questions For SSC RRB Exams
Q. किसके शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?
अलाउद्दीन खल्जी
Q. किसने बंगाल में सरकार की द्वैध प्रणाली समाप्त की?
लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
Q. जैन धर्म का पहला तीर्थंकर किसे माना जाता है
ऋषभदेव
Q. जैन साहित्य को क्या कहते हैं
आगम
Q. दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केंद्र स्थित है
श्रवणबेलगोला
Q. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था
भगत सिंह
Q. गंगेकोंडचोलपुरम का शिव मंदिर का निर्माण किसके समय में हुआ था
राजेंद्र प्रथम राजा
Q. जैन साहित्य का संकलन किस भाषा में लिपि में है
प्राकृत एवं अर्धमागीधि
Q. ऋग्वेद में पुत्री के लिए प्रयुक्त शब्द दुहिता का शाब्दिक अर्थ क्या है
गाय का दोहन करने वाली
Q. संगम युग में तमिलों का सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन था
मुरुगन
Q. मोहम्मद बिन तुगलक ने किस धातु में सांकेतिक सिक्कों का प्रचलन किया था
कांस्य
Q. गुजरात को जीतकर किसने उसे दिल्ली सल्तनत में शामिल किया था
अलाउद्दीन खिलजी ने
Q. अमीर खुसरो को किस गायन शैली का जन्मदाता माना जाता है
कव्वाली
Q. बलबन ने अपने कुलीन साबित करने के लिए शाहनामा में किस वर्णित किस प्रसिद्ध तुर्की योद्धा का वंशज होने का दावा किया
अफसश्याव
Q. भारत में सबसे पुराना लोहा युग जुड़ा हुआ है
चित्रित धूसर मृदभंडो के साथ
Q. हर्षवर्धन का शासनकाल ?
605-647 ई.
Q. ह्वेनसांग की भारत यात्रा ?
630 ई.
Q. मिशनरीज़ आफचैरिटि की संस्थापक मदर टेरेसा का जन्म-हुआ था।
26 अगस्त 1910
Q. पुस्तक गुलामगिरी किसके द्वारा लिखी गयी थी।
ज्योतिराव फूले
Q. ज्योतिराव फूले ने सत्यशोधक समाज की स्थापना कब की थी।
1873
Q. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो’ का नारा कब दिया?
1943 ई.
Q. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया?
सीरिल रेडक्लिफ़
Q. अलाउद्दीन ख़िलजी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन तुग़लक़ वंश का प्रथम सुल्तान बना ?
ग़ाज़ी मलिक

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable practice set to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2.5 years specializing in educational content.