नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न यह सभी प्रश्न आने वाली परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अगर आप भी किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी टेस्ट जरूर देना यह विभिन्न प्रकार की सरकारी परीक्षा हो जैसे रेलवे या SSC के लिए जरूरी है |

नीचे दिए गए टेस्ट में आप सभी को 25 प्रश्न मिलेंगे आप इन सभी प्रश्नों का टेस्ट देकर अपनी तैयारी करें टेस्ट देने से पहले नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को आप सभी एक बार पढ़ ले उसके बाद टेस्ट दें रिजल्ट आप सभी को टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा |

History Most Important Questions For SSC, RRB Exams

Q. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आंदोलन क्या था

होम रूल

Q. अभिनव भारत नामक संगठन की स्थापना किसने की थी

बी डी सावरकर

Q. महात्मा गांधी के दांडी मार्च के साथ कौन सा दूसरा आंदोलन शुरू हुआ

सविनय अवज्ञा आंदोलन

Q. किस युद्ध के बाद भारत में फ्रांसीसियों की जगह अंग्रेजो की स्थापित हो गई

वांडीवाश की लड़ाई

Q. आधुनिक भारत में हिंदू धर्म में पहला सुधार किस आंदोलन द्वारा हुआ

ब्रह्म समाज

Q. महात्मा गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष किस वर्ष बने

1924

Q. चोरा चोरी की घटना कहां हुई थी जिसके कारण गांधी जी को अपना असहयोग आंदोलन बंद करना पड़ा था

गोरखपुर

Q. अपराधियों के रूप में नहीं बल्कि राजनीतिक बंधिया के रूप में इलाज की मांग करती हुई किस क्रांतिकारी की जेल में 64 दिन उपवास के बाद मृत्यु हुई थी

जतिन दास

Q. वहावी आंदोलन का मुख्य केंद्र का कहां स्थान था

पटना

Q. साइमन कमीशन का विरोध करते हुए पुलिस हमले के कारण कि राष्ट्रवादी नेता की मृत्यु हो गई थी

लाला लाजपत राय

Q. रविंद्र नाथ टैगोर के सलाह पर बंगाल विभाजन दिवस को किस रूप में मनाया जाता था

राखी बंधन दिवस

Q. 1908 में खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चक्की ने मुजफ्फर पर में किस ब्रिटिश जज पर बम मारा एवं उसे करने का प्रयास किया जो पहले कोलकाता के मुख्य प्रेसीडेंसी के मजिस्ट्रेट थे

किंग्स फोर्ड

Q. 1916 का लखनऊ समझौता महत्वपूर्ण था क्योंकि इसके बाद कांग्रेस ने क्या किया

मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन

Q. लॉर्ड डलहौजी ने अवध को कब कब्जे में लिया था

1856

Q. भारत में काजू का प्रथम परिचय किन लोगों ने करवाया था

पुर्तगाली

Q. निम्नलिखित में से कौन सा पुर्तगाली उपनिवेश नहीं था

मछलीपत्तिन

Q. किसने हिंद स्वराज पुस्तक लिखी थी

महात्मा गांधी

Q. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ

अल्मिड़ा

Q. भारत में यातायात व्यवस्था की शुरुआत का श्रेय किसे जाता है

ब्रिटिश शासन

Q. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से सर्वप्रथम किसने संबोधित किया था

सुभाष चंद्र बोस

Q. वास्कोडिगामा भारत कब आया था

1498

Q. चंद्रशेखर आजाद मुठभेड़ में कहां शहीद हुए थे

इलाहाबाद

Q. वास्कोडिगामा कालीकट पर किस वर्ष में आया था

1498

Q. मुक्त भारत समाज की स्थापना किसने की

वीर सावरकर

Q. जिस दिन भगत सिंह को फांसी दी गई थी वह शहीद दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है

23 मार्च

Author Profile

Subham Kumar
Subham Kumar
Subham Kumar अनुभवी Test Series निर्माता Education Content Creator और StudySe.com के संस्थापक हैं उन्हें शिक्षा क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अब तक लाखों विद्यार्थियों को Online Test Series और Practice Sets के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद की है उन्हें करंट अफेयर्स शिक्षा से जुड़े डिजिटल टूल्स और परीक्षा रणनीतियों की गहरी समझ है उनका उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी को सटीक भरोसेमंद और अपडेटेड सामग्री मिले ताकि वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सके।
Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now