नमस्कार साथियों अगर आप भी रेलवे की तैयारी कर रहे हो तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए आज हम सामान्य ज्ञान में इतिहास के जो भी प्रश्न पूछे जाते हैं हम इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट बनाकर आप सभी को देंगे आप इन प्रश्नों का टेस्ट देकर अपनी तैयारी और भी अच्छी कर सकते हो |
अगर आप भी परीक्षा में सफलता पाना चाहते हो तो सही दिशा में की गई तैयारी ही आप सभी को सफलता दिलाएगी हमने नीचे जो भी प्रश्न दिए हैं यह सभी प्रश्न आने वाली परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है आप इन सभी प्रश्नों का टेस्ट देकर अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हो |
नीचे दिए गए टेस्ट में आप सभी को 25 प्रश्न मिलेंगे आप इन सभी प्रश्नों का टेस्ट देकर अपनी तैयारी करें टेस्ट देने से पहले नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को आप सभी एक बार पढ़ ले उसके बाद टेस्ट दें रिजल्ट आप सभी को टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा |
History Most Important Questions For SSC, RRB Exams
Q. नाना साहब के नाम से कौन प्रसिद्ध था
बालाजी बाजीराव
Q. भारत में डच का सबसे प्रारंभिक उपनिवेश कहाँ था?
मसूलीपटनम
Q. पाँडिचेरी का वह फ्रांसीसी राज्यपाल कौन था जिसने फ्रेंच कंपनी को एक शक्तिशाली कंपनी बनाने का प्रयास किया था ?
जोसेफ फ्रॉसवा डुप्ले
Q. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए?
अरविंद घोष
Q. वर्ष 1909 में मैडम भीकाजी रुस्तम कामा पेरिस में निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थी?
पैट्रियट
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था?
1907 ई० में
Q. मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय किसको जाता है?
सलीमुल्ला
Q. निम्न में कौन उग्रपंथी नहीं था?
गोपाल कृष्ण गोखले
Q. ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया
बाल गंगाधर तिलक
Q. बंगाल विभाजन (1905) के पीछे ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य क्या था?
बंगाल में बढ़ते हुए राष्ट्रवाद को दबाना
Q. कांग्रेस लीग समझौता (लखनऊ समझौता, 1916) का दूरगामी परिणाम क्या हुआ?
भारत का विभाजन तथा पाकिस्तान का निर्माण
Q. 1907 में हुए कांग्रेस के उदारवादी व उग्रवादी नेताओं के बीच संघर्ष एवं मतभेद का क्या कारण था?
राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव
Q. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरंभ करने का श्रेय किसको प्राप्त है?
बाल गंगाधर तिलक
Q. ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत स्वशासन की मांग सबसे पहले किसने और कब की?
दादाभाई नौरोजी ने 1904 ई० में
Q. इलबर्ट बिल विवाद किस वायसराय के कार्यकाल में उभरा था?
रिपन
Q. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?
लार्ड कर्जन
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट कौन थे?
बदरुद्दीन तैयबजी
Q. किसने कहा : ‘ब्रिटिश शासन एक स्थायी, बढ़ता हुआ तथा लगातार बढ़ता हुआ विदेशी आक्रमण है जो धीरे-धीरे ही सही मगर पूरी तरह देश को नष्ट कर रहा है?
दादाभाई नौरोजी
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की बैठक में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था?
72
Q. बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
Q. निम्नलिखित में किसको योगदान होमरुल लीग की स्थापना में नहीं था?
टी. एस. ऑल्कॉट
Q. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज करने वाला प्रथम देश कौन-सा था?
पुर्तगाल
Q. प्राचीन भारत में गांधार कला शैली को किस राजवंश ने विकसित किया था?
कुषाण वंश
Q. वाराम मिहिर के द्वारा निम्न में से कौन सी पुस्तक लिखी गयी थी?
बृहत्संहिता
Q. जिस समय 1761 में पानीपत की तीसरी लडाई में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया उस समय दिल्ली का शासक कौन था
शाह आलम द्वितीय
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने ऑनलाइन टेस्ट में अच्छा स्कोर किया होगा अगर आप भी SSC या रेलवे की तैयारी करना चाहते हो तो आप हमें फॉलो जरूर करना हम रोजाना अपनी वेबसाइट पर टेस्ट लेट रहते हैं धन्यवाद

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable practice set to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2.5 years specializing in educational content.