RRB Group D Exam 2025 रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि एक स्थिर करियर और सम्मानजनक भविष्य की ओर पहला कदम है अगर आप इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो तैयारी की शुरुआत सही दिशा और सही सामग्री से होना बेहद जरूरी है।

इस Free Mock Test (Practice Set 1) में ऐसे प्रश्न शामिल किए गए हैं जो RRB Group D CBT Exam 2025 के लेटेस्ट पैटर्न और पिछले वर्षों के सवालों पर आधारित हैं यहां से आप समझ पाएंगे कि असली परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और किन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करना चाहिए यह सेट आपकी तैयारी की मजबूती को परखेगा और गलतियों को समय रहते सुधारने का मौका देगा।
रेलवे Group D परीक्षा में केवल पढ़ाई काफी नहीं बल्कि समय प्रबंधन, प्रश्नों की समझ और लगातार अभ्यास ही सफलता की गारंटी देते हैं यह Practice Set 1 आपको Real Exam जैसा अनुभव देगा, जिससे आपकी Speed Accuracy और Confidence तीनों में सुधार होगा।
अगर आप सच में RRB Group D 2025 Exam में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो इस Practice Set को हल करना आपकी तैयारी का पहला और जरूरी कदम होना चाहिए नियमित अभ्यास के साथ आप ना सिर्फ अपना स्कोर सुधारेंगे बल्कि अपने सपनों की रेलवे नौकरी के करीब भी पहुंचेंगे।
समान्य ज्ञान के पुराने प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन टेस्ट हल करके अपनी तयारी बेहतर करें
RRB GROP D 2025 Practice Set 1: Free Mock Test for CBT Exam
Q. कोलकाता नगर की स्थापना किसने की थी?
a. जॉब चार्नोक
b. क्लाइव
c. वेवेल
d. रॉबर्ट
सही उत्तर: a. जॉब चार्नोक
Q. संसद के किसी भी सदन का सदस्य न होने पर भी, निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की बैठकों में उपस्थित हो सकता है?
a. उपराष्ट्रपति
b. प्रधानमंत्री
c. भारत का महान्यायवादी
d. नियंत्रक महालेखा परीक्षक
सही उत्तर: c. भारत का महान्यायवादी
Q. बादलों की ऊँचाई, दिशा और वेग को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
a. बैरोमीटर
b. नेफोस्कोप
c. हाइड्रोमीटर
d. रेनगेज
सही उत्तर: b. नेफोस्कोप
Q. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र भूकंप के लिए सबसे अधिक प्रवण है?
a. दक्कन का पठार
b. पूर्वी घाट
c. गंगा-ब्रह्मपुत्र का मैदान
d. पश्चिमी घाट
सही उत्तर: c. गंगा-ब्रह्मपुत्र का मैदान
Q. पिग्मी का निवास – क्षेत्र कहाँ है?
(a) केन्या
(b) ग्रीनलैण्ड
(c) जायेर
(d) कज़ाकिस्तान
उत्तर – (a) केन्या
Q. देश की पहली मेट्रो रेल कहाँ और कब चली?
(a) मुंबई – 1980
(b) दिल्ली – 1982
(c) कोलकाता – 1984
(d) चेन्नई – 1985
उत्तर – (c) कोलकाता – 1984
Q. भारत सरकार द्वारा ‘बीस सूत्रीय कार्यक्रम’ किस पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरू किया गया था?
A. तृतीय पंचवर्षीय योजना
B. द्वितीय पंचवर्षीय योजना
C. प्रथम पंचवर्षीय योजना
D. पांचवीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर – D. पांचवीं पंचवर्षीय योजना
Q. पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना किसने की थी?
a. गोपाल कृष्ण गोखले
b. दादाभाई नौरोजी
c. एम.जी. रानाडे
d. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
सही उत्तर: c. एम.जी. रानाडे
Q. किस भूकंपीय पेटी को “रिंग ऑफ फायर” कहा जाता है?
a. परि-प्रशांत पेटी
b. ट्रांस यूरेशियन पेटी
c. महासागरीय रिज पेटी
d. एल्पाइड पेटी
सही उत्तर: a. परि-प्रशांत पेटी
Q. 1887 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
a. ए. ओ. ह्यूम
b. बदरुद्दीन तैयबजी
c. गोपालकृष्ण गोखले
d. बाल गंगाधर तिलक
सही उत्तर: b. बदरुद्दीन तैयबजी
Q. भारत का राष्ट्रीय गान, ‘जन गण मन’ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ______ अधिवेशन में पहली बार गाया गया था।
a. कलकत्ता
b. त्रिपुरी
c. लाहौर
d. बेलगाम
सही उत्तर: a. कलकत्ता
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
a. बदरुद्दीन तैयबजी
b. अबुल कलाम आजाद
c. सय्यद अहमद खान
d. मोहम्मद अली जिन्ना
सही उत्तर: a. बदरुद्दीन तैयबजी (1887, मद्रास)
Q. _______ भारत में सबसे गहरा भूआबंद और अच्छी तरह से संरक्षित पत्तन है।
(a) मुंबई
(b) कांडला
(c) विशाखापत्तनम पत्तन
(d) चेन्नई
उत्तर – (c) विशाखापत्तनम पत्तन
Q. भारत का सबसे ज्वारीय बंदरगाह कौन-सा है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कांडला
(d) कोचीन
उत्तर – (c) कांडला
Q. पेनिसिलिन किस सूक्ष्मजीव से प्राप्त होता है?
(a) अमीबा
(b) विषाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) कवक
उत्तर – (d) कवक
RRB GROP D 2025 Practice Set 1 PDF
अगर आप SSC MTS या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उनसे संबंधित फ्री PDF स्टडी मटेरियल पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram चैनल से जुड़ें- Click Here
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको ये SRRB GROP D 2025 Practice Set 1 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Good work gurudev