नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट लेकर आए हैं जैसा कि आप सभी जानते हो कि सरकारी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं और विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रश्न याद करने में अक्सर दुविधा होती है लेकिन अगर हम रोजाना टेस्ट देकर अपनी तैयारी करें तो हम सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों को आसानी से याद कर पाएंगे इसलिए आज हम आप सभी के लिए यह टेस्ट लेकर आए हैं |
अगर आप किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो जैसे की रेलवे या किसी अन्य परीक्षा तो दोस्तों सही दिशा में की गई तैयारी ही आप सभी को सफलता दिलाएगी इसलिए आप सभी को रोजाना मन लगाकर तैयारी करनी है और ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को याद करना है जिससे आप परीक्षा में सफल हो पाए यह सभी पर्स आने वाली परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है |
Most Important GK Questions Quiz For Competitive Exam
Q. सेना द्वारा प्रशासन तथा न्यायपालिका को अपने नियंत्रण में लेने के बाद लागू कायदे कानून को क्या कहते हैं
मार्शल लॉ
Q. प्राक्कलन समिति में कितने सदस्य होते है
30
Q. भारत के वित्त आयोग का गठन कौन करता है
भारत का राष्ट्रपति
Q. अखिल भारतीय सेवा के सदस्य किसकी सेवा करते हैं
संघ और राज्य सरकार दोनों
Q. भारत का संविधान बजट को किस रूप में दर्शाया जाता है
वार्षिक वित्तीय विवरण
Q. संविधान का निर्माण करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन सा है
अमेरिका
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किस राजनीतिक समूह का एक हिस्सा है
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का
Q. राष्ट्रिय जनतांत्रिक गठबंधन की स्थापना कब हुई थी
1998
Q. भारत में पूर्व की तरफ देखो नीति किस प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ की गई थी
पीवी नरसिम्हा राव
Q. द्विसदनीय विधायिका का क्या अर्थ है
निचली और ऊपरी सदन
Q. भारतीय संविधान कितने शब्दों का बना हुआ है
80000 शब्दों का
Q. किस देश का संविधान विश्व के किसी भी सार्वभौम देश में सबसे बड़ा लिखित संविधान है
भारत
Q. निवारक निरोध अधिनियम द्वारा क्या रोका जा सकता है
आजादी का हक
Q. भारत में किस प्रकार का लोकतंत्र है
प्रतिनिधियों का
Q. नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण का किन राज्यों के बीच जल के बंटवारे को सुलझाने के लिए गठन किया गया था
गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान और मध्य प्रदेश
Q. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है
प्रधानमंत्री
Q. भारतीय दंड संहिता के अनुच्छेद 124 ए के अंतर्गत क्या आता है
जायदाद कर
Q. वह प्रथम भारतीय कौन था जिसे कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का नेता निर्वाचित किया गया था
एम एन रॉय
Q. नौकरशाही के सिद्धांत के संस्थापक जनक कौन थे
मैक्स बेबर
Q. कौन सा देश इच्छा मृत्यु बनाने वाला प्रथम देश है
नीदरलैंड
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ में कौन सी कामकाज की भाषा नहीं है
जापानी
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया था
1945
Q. भारतीय राजनीतिक पार्टी सीपीआई एम का पूरा नाम क्या है
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया
Q. किस प्रकार की निर्णय आमतौर पर लाभ हानि का सावधानी पूर्वक हिसाब लगाकर किए जाते हैं
युक्तिपरक
Q. भारत की संसद में पर्यावरण पेंशन किस वर्ष पारित किया था
1986

As an editor and lead content creator, I primarily provide authentic and valuable practice set to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 4 years of experience in content writing and more than 2.5 years specializing in educational content.